दोस्तों ! आईएएस ( IAS) अधिकारी का पद भारत के सर्वश्रेस्ठ पदों मे से एक पद माना जाता है l जिस पद को पाना इतना आसान नहीं है की थोड़ी सी मेहनत और एग्जाम दिलाकर उस शीट को हासिल कर ले
लेकिन जीतोड़ मेहनत से सब कुछ संभव है दोस्तों l बस आपको ईमानदारी से जी तोड़ मेहनत करना है l साथ साथ आपको कुछ नियमो को भी पूर्ण ईमानदारी के साथ fallow करना होगा तभी आप खुद को उस post के लायक बना पाएंगे
What is IAS ..? :
IAS Full Form Indian Administration Services है जो की अधिकारी की पोस्ट होती है इसमे आपको IPS, COLLECTOR, FOREST OFFICER जैसे कई क्षेत्र मे आपको अधिकारी के पद पर नौकरी दी जाती है व इसके इस पद के लिए Union Publish Service Commission (UPSC) द्वारा इसके प्रतिवर्ष आवेदन निकाले जाते है जिसमे प्राप्त Rank के अनुसार उम्मीदवारों को नौकरी पर लगाया जाता हैं
IAS Education Qualification :
1. 12 th उत्तीर्ण , किसी भी विषय से l
2. Graduvation या Post Graduvations , किसी भी subject से उत्तीर्ण होना चाहिए l उसके बाद UPSC का आवेदन आने पर आपको उसमे apply करना होगा l
Age limite for IAS Examination :
- 1. General : 21 to 35
- 2. OBC : 21 to 35
- 3. SC & ST : 21 to 37
- 4. Physicaly Disabled : 21 to 42
- 5. Physicaly Disabled SC / ST : No age limit
Attempt :
आप कितनी बार IAS के लिए Apply कर सकते हैं उसे Attempt कहते हैं।- General – 6 बार
- OBC – 9 बार
- ST/SC – Unlimited
IAS के लिए सिर्फ भारतीय, नेपाल व भूटान के स्थायी निवासी ही आवेदन कर सकते हैं ।
STAGES Of UPSC Exams :
IAS का exam तीन चरणों मे पूरा होता है -
- Preliminary Examination
- Main Exam
- Interview
1। प्रारम्भिक परीक्षा (Preliminary Examination ) :
ये आवेदन करने के बाद पहली परीक्षा होती हैं जिसमे सभी उम्मीदवार हिस्सा लेते है इसे Preliminary Exam भी कहते है इसमे Objective सवाल पूछे जाते है व इसमे 200-200 Marks की 2 परीक्षा होती है IAS बनने के लिए इस परीक्षा को पास करना बेहद जरुरी है तभी आप अगले चरण मे पहुच पाओगे
2। मुख्य परीक्षा (Main Exam) :
इसमे वो ही उम्मीदवार भाग लेते है जो प्रारम्भिक परीक्षा मे सफल घोषित हुए हो व ये इस परीक्षा मे 9 Paper होते है व अधिकांश लोग इसमे असफल हो जाते है आपको इस परीक्षा को पास करने के लिए काफी मेहनत करनी पडेगी व इसमे जितने अधिक Marks आयेगे उतने ही IAS बनने के Chance बढेगे:
3। साक्षात्कार (Interview)
Pre . Exam And Main Exam उत्तीर्ण करने के बाद सफल Candidat को Interview के लिए बुलाया जाता है । जिसमे आपको कठिन से कठिन सवाल और ट्रिक्स पुछे जाते है । यह Interview लगभग 45 मिनट से 1 घंटे तक चलता है ।
हमें उम्मीद है की आपको IAS Kaise Bane से सम्बंधित जानकारी जरूर पसंद आयी होगी अगर आप इससे सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहो तो आप हमें Comment कर सकते है
Thank You!
Suraj Singh Joshi
Thank You!
Suraj Singh Joshi
0 टिप्पणियाँ