IAS OFFICER YA COLLECTOR KAISE BANE , CIVILE SERVICE KI TAIYARI KAISE KARE PURI JANKARI #GKPADHOINDIA

दोस्तों ! आईएएस ( IAS) अधिकारी का पद भारत के सर्वश्रेस्ठ पदों मे से एक पद माना जाता है l जिस पद को पाना इतना आसान नहीं है की थोड़ी सी मेहनत और एग्जाम दिलाकर उस शीट को हासिल कर ले 

लेकिन जीतोड़ मेहनत से सब कुछ संभव है दोस्तों l बस आपको ईमानदारी से जी तोड़ मेहनत करना है l  साथ साथ आपको कुछ नियमो को भी पूर्ण ईमानदारी के साथ fallow करना होगा तभी आप खुद को उस post के लायक बना पाएंगे
 



What is IAS ..? :

IAS Full Form Indian Administration Services है जो की अधिकारी की पोस्ट होती है इसमे आपको IPS, COLLECTOR, FOREST OFFICER जैसे कई क्षेत्र मे आपको अधिकारी के पद पर नौकरी दी जाती है व इसके इस पद के लिए Union Publish Service Commission (UPSC) द्वारा  इसके प्रतिवर्ष आवेदन निकाले जाते है जिसमे प्राप्त Rank के अनुसार उम्मीदवारों को नौकरी पर लगाया जाता हैं

IAS Education Qualification :

1. 12 th उत्तीर्ण , किसी भी विषय से l 
2. Graduvation या  Post Graduvations , किसी भी subject से  उत्तीर्ण होना चाहिए l उसके बाद UPSC का आवेदन आने पर आपको उसमे apply करना होगा l 

Age limite for IAS Examination :

  •  1. General : 21 to 35
  •  2. OBC : 21 to 35
  •  3. SC & ST : 21 to 37
  •  4. Physicaly Disabled : 21 to 42
  •  5. Physicaly Disabled SC / ST : No age limit


Attempt : 

आप कितनी बार IAS के लिए Apply कर सकते हैं उसे Attempt कहते हैं।
  • General – 6 बार
  • OBC – 9 बार
  • ST/SC – Unlimited

IAS के लिए सिर्फ भारतीय, नेपाल व भूटान के स्थायी निवासी ही आवेदन कर सकते हैं ।

STAGES Of UPSC Exams : 


IAS का exam तीन चरणों मे पूरा होता है -
  1. Preliminary Examination
  2. Main Exam
  3. Interview

1। प्रारम्भिक परीक्षा  (Preliminary Examination ) :

ये आवेदन करने के बाद पहली परीक्षा होती हैं जिसमे सभी उम्मीदवार हिस्सा लेते है इसे Preliminary Exam भी कहते है इसमे Objective सवाल पूछे जाते है व इसमे 200-200 Marks की 2 परीक्षा होती है IAS बनने के लिए इस परीक्षा को पास करना बेहद जरुरी है तभी आप अगले चरण मे पहुच पाओगे

2। मुख्य परीक्षा (Main Exam) :

इसमे वो ही उम्मीदवार भाग लेते है जो प्रारम्भिक परीक्षा मे सफल घोषित हुए‌ हो व ये इस परीक्षा मे 9 Paper होते है व अधिकांश लोग इसमे असफल हो जाते है आपको इस परीक्षा को पास करने के लिए काफी मेहनत करनी पडेगी व इसमे जितने अधिक Marks आयेगे उतने ही IAS बनने के Chance बढेगे:


3। साक्षात्कार (Interview)

Pre . Exam And Main Exam उत्तीर्ण करने के बाद सफल Candidat को Interview के लिए बुलाया जाता है । जिसमे आपको कठिन से कठिन सवाल और ट्रिक्स पुछे जाते है । यह Interview लगभग 45 मिनट से 1 घंटे तक चलता है । 

इन सभी Exam और इंटरव्यू (Interview) क्लियर होने के बाद एक मेरिट सूची जारी होगा और उनही सूची  के हिसाब से आपका Rank निर्धारण होगा और Rank के अनुसार ही आपको उचित पोस्ट दिया जाएगा । 

हमें उम्मीद है की आपको IAS Kaise Bane से सम्बंधित जानकारी जरूर पसंद आयी होगी अगर आप इससे सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहो तो आप हमें Comment कर सकते है


     Thank You!
Suraj Singh Joshi
✅ प्रिय दोस्तों! इस वेबसाइट में प्रसारित की जाने वाले पोस्टों और सूचनाओं को जितना हो सके उतना "SHARE" करें , ताकि ये सूचनाएं कीसी जरुरतमंद के काम आ जाए . धन्यवाद !🙏
YOUTUBE : WHATSAPP GROUPS : TELIGRAM CHANNEL
ग्रुप 1 | ग्रुप 2 | ग्रुप 3 | ग्रुप 4 | ग्रुप 5 | ग्रुप 6 टेलीग्राम चैनल

AUTHOR : MR. SURAJ SINGH JOSHI

Hey, मैं Suraj Singh Joshi " #GKPADHOINDIA " का Educational Author (Founder) हूँ. जहाँ तक मेरे Education का सवाल है, मैं Diploma holder (in electrical engineering), ITI (COPA) और Maths Honours से graduate, हूँ, मुझे शिक्षा से सम्बंधित नॉलेज प्राप्त करना और #GKPADHOINDIA के माध्यम से Educational knowledge अपने प्रियजनों तक पहुँचाना मेरी प्राथमिक रूचि है। इस वेबसाइट को बनाने का उद्देश्य मेरा यह है की मै अपनी वेबसाइट के माध्यम से इन्टरनेट की दुनिया में जरुरतमंदो का कुछ HELP कर पाऊं या उन्हें संतुस्ट कर पाऊं ।कृपया इस वेबसाइट में प्रसारित की जाने वाले पोस्टों और सूचनाओं को जितना हो सके share करें , ताकि ये जानकारियां या सूचनाएं कीसी जरुरतमंद के काम आ जाए ।
This is our Educational website where can be found Education knowledge like information, Online study, technical guide, tips and tricks, earning and advice, Course selection tips, Career Guidance, General Knowledge, and Inspirational Thoughts, etc.


Let’s Get Connected: Youtube | Facebook | Twitter | Instagram | Linkedin | Pinterest

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

प्रिय आगंतुक ! यदि आप विभिन्न प्रकार की जानकारियों जैसे - "ऑनलाइन पढाई, सामान्य ज्ञान, करेंट अफेयर्स, घटनाक्रम,और नित नविन जानकारियों" से खुद को सतत अपडेट ( update ) रखना चाहते है तो तो आप हमारे वेबसाइट मे सदा आमंत्रित है । यदि आपके मन में किसी भी प्रकार के सवाल या जवाब उठ रहे है या आप हमे किसी भी प्रकार की कोई सुझाव या अपना प्रतिक्रिया देना चाहते है तो निः संकोच आप हमे अपना सुझाव , सवाल , जवाब जैसे प्रतिक्रियाएं किसी भी माध्यम (Whatsapp, Email, Call, SMS, Social Netwarks ) से भेज सकते है । हमारा Email id - "padhoindia91@gmail.com" और मोबाइल नंबर - 6261734409 है ।