नैट-ज़ीरो एमिशन क्या है और यह महत्वपूर्ण क्यों है?*
Asked for : Exam (UPSC, SSC POLICE, ARMY ) etc.
नैट-ज़ीरो क्या है और यह महत्वपूर्ण क्यों है? what is net zero (0) emission in hindi and english #gkpadhoindia |
दरअसल वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि आने वाले सालों में पृथ्वी का औसत तापमान 1.5 से 2 डिग्री तक बढ़ जाएगा। इसको रोकने के लिए जीवाश्म ईंधनों का उपयोग कम करना ही होगा।
नैट-ज़ीरो एमिशन क्या है ?
नेट जीरो एमिशन का मतलब एक ऐसी अर्थव्यवस्था तैयार करना है जिसमें जीवाश्म ईंधनों का इस्तेमाल ना के बराबर हो, कार्बन उत्सर्जन करने वाली दूसरी चीजों का इस्तेमाल एक दम कम हो, जिन चीजों से कार्बन उत्सर्जन होता है उसे सामान्य करने के लिए कार्बन सोखने के इंतजाम भी साथ में किए जाएं। नेट जीरो एमिशन का मतलब एक ऐसी व्यवस्था तैयार करना है जिसमें कार्बन उत्सर्जन का स्तर लगभग शून्य हो। इसकी वजह आईपीसीसी द्वारा की गई एक भविष्यवाणी है. इसके मुताबिक आने वाले सालों में अगर ठोस इंतजाम नहीं किए गए तो पृथ्वी का औसत तापमान बढ़ जाएगा। इस बढ़ोत्तरी को दो डिग्री से कम रखने के लिए नेट जीरो एमिशन जैसी व्यवस्था बेहद जरूरी है।
नैट-ज़ीरो एमिशन महत्वपूर्ण क्यों है ?
कुछ देशों ने तो इसको ध्यान में रखकर काम भी शुरू कर दिया है और कुछ देश जागरूकता फैलाने की दिशा में काम कर रहे हैं जिससे 2050 से पहले इसमें सुधार हो सके। देशों का मानना है कि यदि अभी से इस दिशा में काम नहीं शुरू किया गया तो बहुत देर हो जाएगी और वातावरण बिगड़ता चला जाएगा। हिमालय और अन्य जगहों पर जमी बर्फ दिनोंदिन पिघलती जा रही है, ये एक बड़ा चिंता का कारण है।
0 टिप्पणियाँ