विटामिन और महत्वपूर्ण प्रश्न

1. विटामिन B की कमी से कौनसा रोग होता है ?

उतर - बेरी-बेरी


2. विटामिन C की कमी से कौनसी बीमारी होती है ?

उतर -स्कर्वी


3. दूध में कौनसा विटामिन नहीं होता है ?

उतर -विटामिन C


4. विटामिन D की कमी से कौनसा रोग होता है ?

उतर - रिकेट्स


5. किस विटामिन की कमी से खून का थक्का नहीं जमता ?

उतर -विटामिन K


5. विटामिन E की कमी से कौनसा रोग होता है ?

उतर - बांझपन


6. विटामिन C का रासायनिक नाम क्या है ?

उतर -एस्कोर्बिक अम्ल


7. वसा में घुलनशील विटामिन कौनसे हैं ?

उतर - A और E


8. साधारण नमक का रासायनिक नाम क्या है ?

उतर -NaCl


9. हँसाने वाली गैस का रासायनिक नाम क्या है ?

उतर - नाइट्रस ऑक्साइड (N2O)


10. धावन सोड़ा का रासायनिक नाम क्या है ?

उतर -सोड़ियम कार्बोनेट


11. पीतल किन दो धातुओं का मिश्रण है ?

उतर -तांबा और जस्ता


12. कैल्सीफेराँल किस विटामिन का रासायनिक नाम है ?

उतर - विटामिन D


13. नेत्रदान में नेत्र के किस भाग का दान किया जाता है ?

उतर - कोर्निया


14. किस विटामिन में कोबाल्ट होता है ?

उतर - विटामिन बी-12


15. कोशिका का पावरहाउस किसे कहा जाता है ?

उतर -माइटोकोंड्रिया


16. लाल रक्त कणिकाओं का निर्माण हमारे शरीर के किस भाग में होता है ?

उतर -अस्थि मज्जा (Bone Marrow)


17. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है ?

उतर -28 फरवरी


18. ब्लडप्रेशर मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है ?

उतर - स्फिग्मोमैनोमीटर


19. कंप्यूटर की परमानेंट मैमोरी क्या कहलाती है ?

उतर - ROM-Read Only Memory


20. किस अधिवेशन में कांग्रेस उदारवादी और उग्रवादी नामक दो दलों में विभाजित हो गयी थी ?

उतर -1907 के सूरत अधिवेशन में


21. तंजौर का वृहदेश्वर मंदिर किसने बनवाया था ?

उतर - राजराजा प्रथम चोल ने


22. मुगल सम्राट अकबर का जन्म कहाँ हुआ था ?

उतर -अमरकोट के दुर्ग में


23. वर्ष 2014 का फुटबॉल विश्वकप किस देश में आयोजित होगा ?

उतर -ब्राज़ील


25. वर्ष 2018 का फुटबॉल विश्वकप किस देश में आयोजित होगा ?

उतर - रूस


इस पोस्ट में आपने जाना - 

 विटामिन  से संबधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हिंदी में ... #gkpadhoindia

✅ प्रिय दोस्तों! इस वेबसाइट में प्रसारित की जाने वाले पोस्टों और सूचनाओं को जितना हो सके उतना "SHARE" करें , ताकि ये सूचनाएं कीसी जरुरतमंद के काम आ जाए . धन्यवाद !🙏
YOUTUBE : WHATSAPP GROUPS : TELIGRAM CHANNEL
ग्रुप 1 | ग्रुप 2 | ग्रुप 3 | ग्रुप 4 | ग्रुप 5 | ग्रुप 6 टेलीग्राम चैनल

AUTHOR : MR. SURAJ SINGH JOSHI

Hey, मैं Suraj Singh Joshi " #GKPADHOINDIA " का Educational Author (Founder) हूँ. जहाँ तक मेरे Education का सवाल है, मैं Diploma holder (in electrical engineering), ITI (COPA) और Maths Honours से graduate, हूँ, मुझे शिक्षा से सम्बंधित नॉलेज प्राप्त करना और #GKPADHOINDIA के माध्यम से Educational knowledge अपने प्रियजनों तक पहुँचाना मेरी प्राथमिक रूचि है। इस वेबसाइट को बनाने का उद्देश्य मेरा यह है की मै अपनी वेबसाइट के माध्यम से इन्टरनेट की दुनिया में जरुरतमंदो का कुछ HELP कर पाऊं या उन्हें संतुस्ट कर पाऊं ।कृपया इस वेबसाइट में प्रसारित की जाने वाले पोस्टों और सूचनाओं को जितना हो सके share करें , ताकि ये जानकारियां या सूचनाएं कीसी जरुरतमंद के काम आ जाए ।
This is our Educational website where can be found Education knowledge like information, Online study, technical guide, tips and tricks, earning and advice, Course selection tips, Career Guidance, General Knowledge, and Inspirational Thoughts, etc.


Let’s Get Connected: Youtube | Facebook | Twitter | Instagram | Linkedin | Pinterest