भारत के राष्ट्रीय चिन्ह ( Bharat Ke Rastriya Chinh ) : 

1. भारत का राष्ट्रीय पशु कौनसा है ?

उतर - बाघ


2. भारत का राष्ट्रीय पक्षी कौनसा है ?

उतर - मोर


3. भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव कौनसा है ?

उतर - गंगा डॉलफिन


4. भारत का राष्ट्रीय फल कौनसा है ?

उतर - आम


5. भारत का राष्ट्रीय फूल कौनसा है ?

उतर - कमल


6. भारत का राष्ट्रीय पेड़ कौनसा है ?

उतर - बरगद


7. भारत का राष्ट्रीय खेल कौनसा है ?

उतर - हॉकी


8. भारत के राष्ट्रीय झंडे की लम्बाई और चौड़ाई में अनुपात कितना होता है ?

उतर - 3:2


9. भारत का राष्ट्रगान किसने लिखा ?

उतर - रवीन्द्रनाथ टैगोर


10. भारत का राष्ट्रगीत कौनसा है ?

उतर - वंदेमातरम्


11. भारत का राष्ट्रगीत किसने लिखा है ?

उतर - बंकिमचन्द्र चटर्जी


12. महात्मा गाँधी को राष्ट्रपिता सबसे पहले किसने कहा ?

उतर - नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने


13. हमारा राष्ट्रीय पंचांग कौनसा है ?

उतर - शक संवत्


14. राष्ट्रगान गाने की अवधि कितनी है ?

उतर - 52 सेकंड


15. सबसे चमकीला ग्रह कौनसा है ?

उतर - शुक्र


इस पोस्ट में आपने पढ़ा - 

 भारत के राष्ट्रीय चिन्ह ( Bharat Ke Rastriya Chinh ) #gkpadhoindia

✅ प्रिय दोस्तों! इस वेबसाइट में प्रसारित की जाने वाले पोस्टों और सूचनाओं को जितना हो सके उतना "SHARE" करें , ताकि ये सूचनाएं कीसी जरुरतमंद के काम आ जाए . धन्यवाद !🙏
YOUTUBE : WHATSAPP GROUPS : TELIGRAM CHANNEL
ग्रुप 1 | ग्रुप 2 | ग्रुप 3 | ग्रुप 4 | ग्रुप 5 | ग्रुप 6 टेलीग्राम चैनल

AUTHOR : MR. SURAJ SINGH JOSHI

Hey, मैं Suraj Singh Joshi " #GKPADHOINDIA " का Educational Author (Founder) हूँ. जहाँ तक मेरे Education का सवाल है, मैं Diploma holder (in electrical engineering), ITI (COPA) और Maths Honours से graduate, हूँ, मुझे शिक्षा से सम्बंधित नॉलेज प्राप्त करना और #GKPADHOINDIA के माध्यम से Educational knowledge अपने प्रियजनों तक पहुँचाना मेरी प्राथमिक रूचि है। इस वेबसाइट को बनाने का उद्देश्य मेरा यह है की मै अपनी वेबसाइट के माध्यम से इन्टरनेट की दुनिया में जरुरतमंदो का कुछ HELP कर पाऊं या उन्हें संतुस्ट कर पाऊं ।कृपया इस वेबसाइट में प्रसारित की जाने वाले पोस्टों और सूचनाओं को जितना हो सके share करें , ताकि ये जानकारियां या सूचनाएं कीसी जरुरतमंद के काम आ जाए ।
This is our Educational website where can be found Education knowledge like information, Online study, technical guide, tips and tricks, earning and advice, Course selection tips, Career Guidance, General Knowledge, and Inspirational Thoughts, etc.


Let’s Get Connected: Youtube | Facebook | Twitter | Instagram | Linkedin | Pinterest