✍ WORDS PERTAINING TO SCIENCES AND ARTS
▪️The science of sound – Acoustics (ध्वनि विज्ञान)
▪️The science of aviation – Aeronautics (एयरोनॉटिक्स)
▪️The study of man, especially, of the evolution and customs of mankind – Anthropology (मनुष्य जाति का विज्ञान)
▪️The study of human antiquities – Archaeology (पुरातत्व विज्ञान)
▪️The science of heavenly bodies – Astronomy (खगोल विज्ञान)
▪️The science of travel in space – Astronautics (अन्तरिक्ष विज्ञान)
▪️The science of life and living things – Biology (जीव विज्ञान)
▪️The science of plants – Botany (वनस्पति विज्ञान)
▪️The art of making pottery – Ceramics (मिट्टी के पात्र)
▪️The science of colours –Chromatology (रंग विज्ञान)
▪️The study of statistics of births, deaths ,diseases, etc., of a community – Demography (जनसांख्यिकी)
▪️The art of effective speaking esp. in public – Elocution (प्रभाव पूर्ण बोलने की कला)
▪️The study of insects – Entomology (कीटविज्ञान)
▪️The science which deals with the variances of the human race – Ethnology (चरित्र विज्ञान)
▪️The science of the origin and history of words – Etymology (शब्द-व्युपत्ति)
▪️The study of coins or coinage – Numismatic ( सिक्कों का अध्यन)
▪️The study of birds – Ornithology (पक्षी विज्ञान)
▪️The study of mountains – Orology (पर्वतों का अध्यन)
▪️The study of ancient modes of writing – Paleography (प्राचीन शिलालेखों का अध्ययन)
▪️The art of elegant speech of writing – Rhetoric ( प्रभाव पूर्ण सब्दों का प्रयोग करना)
▪️The science of poisons – Toxicology (विषज्ञान)
▪️Using hypnosis – Hypnotherapy ( सम्मोहन विज्ञान)
▪️Using natural things – Naturopathy (प्राकृतिक विज्ञान)
▪️Using exercise,massage – Physiotherapy (बिजली द्वारा इलाज)
🔰VOCABULARY🔰
1. Pandemic- महामारी, widespread, epidemic
2. Severity – तीव्रता, acuteness, extremity
3. Abeyance – दुविधा, dilemma, suspense
4. Lauded – प्रशंसा करना, compliment, approve
5. Induction – प्रवर्तन, origination, prohelthood
6. Somersault – परिवर्तन, flip, somerset
7. Denounced – निंदा करना, reprove, criticize
8. Edifice – भवन, structure, building
9. Erred – ग़लती होना
10. Fallacy – अशुद्धि, delusion, misjudgement
11. A den of death – मौत का एक अड्डा, a place where people meet in secret, typically to engage in an illicit activity
12. Defamatory – अपमान करनेवाला, libelous, defaming
13. Provocative – उकसाने वाला, offensive, annoying
14. Grievance – शिकायत, complaint, accusation
15. Cryptic – छिपा हुआ, Mystic, blind letter
16. Conglomerate – एकत्र, Cumulate, sanchit
17. Adamant – अटल, steadfast, determined
18. Prompting – बढ़ावा, उत्साह, enthusiasm
19. Tussle – संघर्ष, struggle, skirmish
20. Fomenting – भड़काना, kindle, encourage, excite
21. Vehemently – ज़ोरदार ढंग से, passionate, intense manner
22. Deterrent – निवारक, preventative, preclusive
🔰EDITORIAL🔰
1. Morsel –टुकड़ा, निवाला
2. Annihiliating – मिटा देना
3. Eddy – बवंडर, tornado
4. Ordination – संस्कार
5. Abrupt – अचानक
6. Nullification – निरस्तीकरण
7. Bystander – दर्शक
8. Internecine – आपसी
9. Puritanism – नैतिकतावाद
10. Exacerbated – बिगाड़ना
11. Disenchanted – disappointed by someone or something previously respected or admired
12. Loom – अस्पष्ट देख पड़ना
13. Stoically – without emotion, भावनाहीन ढंग से
14. Resurgent – फिर से बढ़ने वाला
15. Cacophony – बेसुरापन
16. Ignominious – बदनाम
17. Coterie – company
18. Moribund – अन्त के करीब
19. Frittering – गँवाना
🔻 01 June 2021 Current Affairs in English
Q.1. Which state's cabinet has appointed ministers to act as guardians of different districts?
Ans. Assam
Q.2. How many surprised TP drones will the Indian Army get on lease from Israel?
Ans. 4
Q.3. In which country, six sacrificial pits have been discovered in the city of Saixingdui?
Ans. China
4. Which state's High Court has quashed 80% scholarship to Muslims in the state as unconstitutional?
Ans. Kerala High Court
Q.5. How many countries have the United Nations awarded the "Dag Hammarskjold Medal" to soldiers?
Ans. 44 countries
Q.6. Defense Secretary of India who has launched mobile training app version 2.0 for NCC cadets?
Ans. Ajay Kumar
Q.7. To which state has the central government allocated Rs 5,117 crore under the Jal Jeevan Mission?
Ans. Madhya Pradesh
Q.8. Which ministry has issued an advisory to increase awareness about national helpline numbers?
Ans. Ministry of Information and Broadcasting
Q.9. Who has inaugurated the second floating jetty in Old Goa?
Ans. Mansukh Mandaviya
Q.10. What day is celebrated on 31 May worldwide?
Ans. International Gadaria Day and World Tobacco Prohibition Day
🔻 01 June 2021 Current Affairs in Hindi :
Q.1. किस राज्य के मंत्रिमंडल ने विभिन्न जिलों के संरक्षक के रूप में कार्य करने के लिए मंत्रियों को नियुक्त किया है ?
Ans. असम
Q.2. भारतीय सेना को इजराइल से पट्टे पर कितने हेरान TP ड्रोन मिलेंगे ?
Ans. 4
Q.3. किस देश के सैक्सिंगडुई शहर में छह बलि के गड्ढे खोजे गए हैं ?
Ans. चीन
4. किस राज्य के हाईकोर्ट ने राज्य में मुस्लिमों को 80% स्कॉलरशिप देने को असंवैधानिक बताते हुए रद्द कर दिया है ?
Ans. केरल हाईकोर्ट
Q.5. संयुक्त राष्ट्र ने कितने देशो के सैनिकों को "डैग हैमरस्कजॉल्ड मेडल" से सम्मानित किया है ?
Ans. 44 देशों
Q.6. भारत के रक्षा सचिव जिन्होंने एनसीसी कैडेटों के लिए मोबाइल प्रशिक्षण एप्प संस्करण 2.0 लांच किया है ?
Ans. अजय कुमार
Q.7. केंद्र सरकार ने किस राज्य को जल जीवन मिशन के तहत 5,117 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं ?
Ans. मध्य प्रदेश
Q.8. किस मंत्रालय ने राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एडवाइजरी की है ?
Ans. सूचना और प्रसारण मंत्रालय
Q.9. किसने पुराने गोवा में दूसरी फ्लोटिंग जेट्टी का उद्धाटन किया है ?
Ans. मनसुख मंडाविया
Q.10. 31 मई को विश्व भर में कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. अंतर्राष्ट्रीय गडरिया दिवस और विश्व तंबाकू निषेध दिवस
❇️ भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर का नाम व कार्यकाल 🔰
1. सर ओसबोर्न स्मिथ :- 1 अप्रैल 1935 - 30 जून 1937
2. सर जेम्स ब्रेड टेलर :- 1 जुलाई 1937 - 17 फ़रवरी 1943
3. सर सी. डी. देशमुख :- 11 अगस्त 1943 - 30 जून 1949
4. सर बेनेगल रामा राव :- 1 जुलाई 1949 - 14 जनवरी 1957
5. के. जी. अम्बेगाओंकर :- 14 जनवरी 1957 - 28 फ़रवरी 1957
6. एच. वी. आर. आयंगर :- 1 मार्च 1957 - 28 फ़रवरी 1962
7. पी. सी. भट्टाचार्य :- 1 मार्च 1962 - 30 जून 1967
8. एल. के. झा :- 1 जुलाई 1967 - 3 मई 1970
9. बी. एन. आदरकार :- 4 मई 1970 - 15 जून 1970
10. एस. जगन्नाथन :- 16 जून 1970 - 19 मई 1975
11. एन. सी. सेनगुप्ता :- 19 मई 1975 - 19 अगस्त 1975
12. के. आर. :- पुरी 20 अगस्त 1975 - 2 मई 1977
13. एम. नरसिम्हन :- 3 मई 1977 - 30 नवम्बर 1977
14. डॉ. आई. जी. पटेल :- 1 दिसम्बर 1977 – 15 सितम्बर 1982
15. डॉ. मनमोहन सिंह :- 16 सितम्बर 1982 - 14 जनवरी 1985
16. ऐ. घोष :- 15 जनवरी 1985 - 4 फ़रवरी 1985
17. आर. एन. मल्होत्रा :- 4 फ़रवरी 1985 - 22 दिसम्बर 1990
18. एस. वेंकटरमनन :- 22 दिसम्बर 1990 - 21 दिसम्बर 1992
19. सी. रंगराजन :- 22 दिसम्बर 1992 - 21 नवम्बर 1997
20. डॉ. बिमल जालान :- 22 नवम्बर 1997 - 6 सितम्बर 2003
21. डॉ. वॉय. वी. रेड्डी :- 6 सितम्बर 2003 - 5 सितम्बर 2008
22. डी. सुब्बाराव :- 4 सितम्बर 2008 - 4 सितम्बर 2013
23. रघुराम राजन :- 5 सितम्बर 2013 - 4 सितम्बर 2016
24. उर्जित पटेल :- 4 सितम्बर 2016 - 11 दिसंबर 2018
25. शक्तिकांत दास :- 11 दिसंबर 2018 - पदस्थ
📚 Most Important One Liner 📚
Q.1. विश्व का सबसे शुष्क स्थान
ans: अटाकामा मरुस्थल चिली
Q.2 . विश्व का सबसे ऊंचा जलप्रपात
ans: एंजिल जलप्रपात
Q.3. विश्व का सबसे बड़ा जलप्रपात
ans: ग्वायरा जलप्रपात
Q.4. विश्व का सबसे चौड़ा जलप्रपात
ans: खोन जलप्रपात
Q.5. विश्व की सबसे बड़ी खारे पानी की झील
ans: केस्पियन सागर
Q.6. विश्व की सबसे बड़ी ताजा पानी की झील
ans: लेक सुपीरियर
Q.7. विश्व की सबसे गहरी झील
ans: बैकाल झील
Q.8. विश्व सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित झील
ans: टिटिकाका
Q.9. विश्व की सबसे बड़ी कृत्रिम झील
ans: वोल्गा झील
Q.10. विश्व का सबसे बड़ा डेल्टा
ans: सुन्दरवन डेल्टा
Q.11. विश्व का सबसे बड़ा महाकाव्य
ans: महाभारत
Q.12. विश्व का सबसे बड़ा अजायबघर
ans: अमेरिकन म्यूजियम आँफ नेचुरल हिस्ट्री
Q.13. विश्व का सबसे बड़ा चिड़ियाघर
ans: क्रूजर नेशनल पार्क ( द. आफ्रीका )
Q.14. विश्व का सबसे बड़ा पक्षी
ans: आस्ट्रिच ( शुतुरमुर्ग )
Q.15. विश्व का सबसे छोटा पक्षी
ans: हमिंग बर्ड
Q.16. विश्व का सबसे बड़ा स्तनधारी
ans: नीली व्हेल
Q.17. विश्व का सबसे विशाल मंदिर
ans: अंकोरवाट का मंदिर
Q.18. विश्व में महात्मा बुद्ध की सबसे ऊंची प्रतिमा
ans: उलान बटोर ( मंगोलिया )
Q.20. विश्व का सबसे बड़ा घंटाघर
ans: द ग्रेट बेल आँफ मास्को
Q.21. विश्व की सबसे बड़ी मूर्ति
ans: स्टैच्यू आँफ लिबर्टी
Q.22. विश्व का सबसे बड़ा हिन्दू मंदिर परिसर
ans: अक्षरधाम मंदिर दिल्ली
Q.23. विश्व की सबसे बड़ी मस्जिद
ans: जामा मस्जिद - दिल्ली
Q.24. विश्व की सबसे ऊंची मस्जिद
ans: सुल्तान हसन मस्जिद,कहिरा
Q.25. विश्व का सबसे बड़ा चर्च
ans: वेसिलिका आँफ सेंट पीटर ( वेटिकन सिटी )
Q.26. विश्व की सबसे लंबी रेलवे लाइन
ans: ट्रांस - साइबेरियन लाइन
Q.27. विश्व में सबसे लंबी रेलवे सुरंग
ans: सीकन रेलवे सुरंग जापान
Q.28. विश्व का सबसे लम्बा रेलवे प्लेटफार्म
ans: खड़गपुर प. बंगाल 833
Q.29. विश्व का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन
ans: ग्रांड सेंट्रल टर्मिनल न्यूयॉर्क
Q.30. विश्व में सबसे व्यस्त हवाई अड्डा
ans: शिकागो - इंटरनेशनल एयरपोर्ट
📖 भारतीय संविधान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उतर
1. संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई थी-9 दिसंबर1946
2. आंध्र प्रदेश राज्य का गठन किस वर्ष किया गया-1953
3. मतदाता दिवस कब मनाया जाता है-25 जनवरी
संविधान सभा की प्रथम बैठक के अध्यक्ष कौन थे- सच्चिदानंद सिन्हा( अस्थाई अध्यक्ष)
3. भारत सरकार का लेखांकन का कार्य कौन करता है- महालेखाकार
4. कारगिल दिवस का गठन किस वर्ष हुआ-26 जुलाई
5. भारत सरकार का प्रथम विधिक सलाहकार कौन होता है -महान्यायवादी
6. उद्देशिका प्रस्ताव किसने प्रस्तुत किया- पंडित जवाहरलाल नेहरू
7. प्रधानमंत्री के कर्तव्यों का उल्लेख किस अनुच्छेद में है- अनुच्छेद 78
8. भारत में संविधान सभा के निर्माण का आधार क्या था- कैबिनेट मिशन योजना 1946
9. प्रस्तावना में भारत शब्द कितनी बार उल्लेख हुआ
है- दो बार
10. प्रारूप समिति का गठन कब किया गया-29 अगस्त1947
11. संविधान में भारत को क्या कहा गया है- राज्यों का संघ
12. भारत के संविधान को लागू कब किया गया- 26 जनवरी 1950
13. संपत्ति का अधिकार मौलिक अधिकार के रूप में किस संशोधन द्वारा समाप्त किया गया- 44 वें संविधान संशोधन द्वारा
14. मुस्लिम हेतु प्रथक निर्वाचन प्रणाली लागू की गई- मार्ले मिंटो सुधार द्वारा
15. 10वीं अनुसूची का संबंध किससे है- दल-बदल विधेयक
16. उद्देश्य प्रस्ताव कब प्रस्तुत किया गया-13 दिसंबर1946
17. नगर पालिकाओं को संवैधानिक मान्यता किस संशोधन द्वारा प्रदान की गई है- 74 संविधान संशोधन
18. झंडा समिति के अध्यक्ष कौन थे- जे बी कृपलानी
19. धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार किस अनुच्छेद के अंतर्गत आता है- अनुच्छेद 25
20. पंचायती राज दिवस कब मनाया जाता है-24 अप्रैल
21. भारत के संविधान को अंगीकृत करने की तिथि क्या है-26 नवंबर1949
22. देश के एकमात्र निर्विरोध राष्ट्रपति कौन चुने गए-नीलम संजीव रेड्डी
23. प्रारूप समिति को कब पारित किया गया-23 फरवरी1948
24. पॉकेट वीटो( जेबी वीटो) का इस्तेमाल किस राष्ट्रपति ने किया- ज्ञान जैल सिंह
25. उद्देश्य प्रस्ताव कब पारित किया गया-22 जनवरी1947
❣💐विविध से संबंधित प्रश्न 💐❣
यदि किसी द्रव मे घुलनशील पदार्थ मिलाया जाये तो द्रव का पृष्ठ तनाव बढ जाता है ।
यदि क्लोरोफार्म को सूर्य के प्रकाश मे, वायु मण्डल मे खुला छोड दिया जाये तो वह विषैली गैस फास्जीन में बदल जाती है ।
नाइट्रस आक्साइड को हंसाने वाली गैस कहते हैं । इसकी खोज प्रीस्टले ने की ।
क्लोरीन गैस फूलों का रंग उडा देती है ।
बर्तनों को कलई करने में अमोनियम क्लोराइड का प्रयोग किया जाता है ।
खाना बनाते समय सर्वाधिक मात्रा में विटामिन नष्ट होती है ।
यदि दूध से क्रीम अलग कर दिया जाये तो दूध का घनत्व बढ जाता है ।
सिरके मे एसिटिक अम्ल होता है ।
ऐसिटिलीन का प्रयोग प्रकाश उत्पन्न करने में किया जाता है ।
रक्त का प्रवाह रोकने के लिए फेरिक क्लोराइड का प्रयोग किया जाता है ।
सौर सेलों मे सीजियम प्रयुक्त होता है ।
अस्पतालों में कृत्रिम सांस के लिए प्रयुक्त सिलिण्डरों में आक्सीजन तथा हीलियम का मिश्रण होता है ।
सोडियम को मिट्टी के तेल में रखा जाता है ।
सफेद स्वर्ण प्लेटिनम को कहते हैं ।
सोना का घनत्व पारा के घनत्व से ज्यादा होता है, इसलिए सोना पारा मे डूब जाता है ।
एक किलोग्राम शहद मे 3500 कैलोरी ऊर्जा होती है ।
शुष्क बर्फ ठोस कार्बन डाई आक्साईड को कहते हैं ।
गोबर गैस तथा बायो गैस का मुख्य घटक मिथेन (CH4) है ।
सभी गैसें -273’C पर शून्य आयतन घेरती हैं ।
परमाणु के नाभिक मे प्रोटान एवं न्यूट्रान होते हैं ।
एक ही तत्व के दो परमाणु जिनकी परमाणु संख्या समान होती समस्थानिक (आइसोटोप) कहलाते हैं ।
एक ही तत्व के दो परमाणु जिनकी द्रव्यमान संख्या समान होती है समभारिक (आइसोबार) कहलाते हैं ।
एक मोल का मान 6.023X1023 होता है ।
लाफिंग गैस नाइट्रस आक्साइड (N2O) को कहते हैं ।
सामान्य ताप एवं दाब (NTP) पर किसी गैस के एक मोल का आयतन 22.4 लीटर होता है ।
वेल्डिंग मे आक्सीजन के साथ ऐसीटिलीन गैस प्रयुक्त होती है ।
सिगरेट लाइटर से ब्यूटेन गैस निकलती है ।
चूने के पानी को कार्बन डाइआक्साइड (CO2) सफेद बनाती है ।
जल मे सबसे कम घुलनशील गैस नाइट्रोजन (N2) है ।
समुंद्री जल मे सर्वाधिक मात्रा मे सोडियम क्लोराइड (NaCl) पाया जाता है ।
ग्रीन हाउस प्रभाव के लिए कार्बन डाई आक्साइड तथा क्लोरो फ्लोरो कार्बन उत्तरदायी होती है ।
अश्रु गैस का रासायनिक नाम क्लोरो- एसिटोफिनोन है ।
स्टील या लोहे पर जिंक का लेप चढाने को गैल्वेनाइजेशन कहते हैं ।
दूध इमल्सन (पायस) का उदाहरण है ।
सीसा संचालक बैट्री में सांद्र सल्फ्यूरिक अम्ल (H2SO4) का प्रयोग किया जाता है ।
नींबू के रस का PH मान 2.2 तथा दूध का PH मान 6.4 होता है ।
माचिस उद्योग में प्रयोग किया जाने वाला रसायन पोटैशियम क्लोरेट (KClO3) है ।
पीतल; तांबे तथा जस्ते का मिश्र धातु है ।
फ्यूज का तार तथा सोल्डर सीसा और टिन का बना होता है ।
सर्वाधिक आघत वर्ध्य धातु सोना है ।
कांसा, कांपर और टिन का मिश्रण होता है ।
मानव द्वारा निर्मित प्रथम संश्लेशित रेशा नायलान है ।
सबसे कठोर पदार्थ हीरा, एवं सबसे कठोर धातु प्लेटिनम है ।
टंगस्टन का गलनांक बिंदु 3000’C तथा हीरा का गलनांक बिंदु 3500’C होता है ।
वायुयान के टायरों तथा गुब्बारों मे हीलियम गैस भरी जाती है ।
पदार्थ की चौथी अवस्था प्लाज्मा होती है ।
हाइड्रोकार्बन के प्राकृतिक स्रोत कच्चा तेल हैं ।
कार्बन का शुद्धतम् रूप हीरा है ।
स्टेनलेस स्टील मिश्र धातु है लोहा, निकिल, तथा क्रोमियम का ।
आग बुझाने के लिए कार्बन डाई आक्साइड का प्रयोग किया जाता है।
रोल्ड गोल्ड कांपर तथा एल्युमिनियम का मिश्रण है ।
गन पाउडर, सल्फर, चारकोल तथा शोरा का मिश्रण होता है ।
सर्वाधिक विद्युत ऋणात्मक तत्व फ्लोरीन है ।
द्रव स्वर्ण पेट्रोलियम को कहते हैं ।
डायनामाइट बनाने में नाइट्रोग्लीसरीन का प्रयोग होता है ।
शुद्ध सेल्युलोज कागज से बनता है ।
रेफ्रीजेरेटर मे अमोनिया गैस प्रयोग किया जाता है ।
रासायनिक यौगिक का सबसे छोटा कण परमाणु होता है ।
सबसे छोटा कण जिसमे तत्व का सभी गुण विद्यमान होता है उसे अणु कहते हैं ।
हड्डियों मे कैल्शियम एवं दांतों में फास्फोरस पाया जाता है ।
नाइक्रोम, क्रोमियम, निकिल तथा लोहा का मिश्र धातु है ।
तम्बाकू में विषैला पदार्थ निकोटिन होता है ।
लोहा को स्पात मे बदलने के लिए उसमे निकिल मिलाया जाता है ।
फलों के रसों को सुरक्षित रखने के लिए फार्मिक अम्ल का प्रयोग किया जाता है ।
खाद्य पदार्थों की सुरक्षा के लिए बेंजोइक अम्ल का उपयोग किया जाता है ।
इलेक्ट्रान का आविष्कार जे.जे.थामसन ने किया ।
लाल मिट्टी में फार्मिक अम्ल होता है ।
खट्टे फलों मे साइट्रिक अम्ल पाया जाता है ।
दूध मे लैटिक अम्ल पाया जाता है ।
फलों के रसों मे एसीटिक अम्ल पाया जाता है ।
प्रोटान का आविष्कार गोल्ड स्टीन ने किया ।
न्यूट्रान का आविष्कार जेम्स चौडविक ने किया ।
☑️ INDIAN GEOGRAPHY QUESTIONS
प्रश्न:- निम्नलिखित में से कौन सा उद्योग मुंबई बंदरगाह के प्रमुख लाभार्थी हैं?
उत्तर. सूती कपड़ा और पेट्रो रसायन उद्योग
प्रश्न:- पश्चिम बंगाल कितने देशों के साथ सीमाएँ साझा करता है?
उत्तर. - तीन
प्रश्न:- नाथपा झाकड़ी विद्युत परियोजना कहाँ स्थित है?
उत्तर. हिमाचल प्रदेश
प्रश्न:- ब्रह्मपुत्र नदी का उद्गम कहाँ से हुआ है?
उत्तर. तिब्बत में कैलाश पर्वत से
प्रश्न:- पश्चिम बंगाल राज्य की सीमा कितने देशों से लगी हुई है?
उत्तर. 3
प्रश्न:- भारत की स्थल सीमा की कुल लंबाई कितनी है ?
उत्तर. 15200 किलोमीटर
प्रश्न:- भारत का कुल क्षेत्रफल कितना है ?
उत्तर. 3287263 वर्ग किलोमीटर
प्रश्न:- विश्व की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट किस देश में स्थित है ?
उत्तर. नेपाल
प्रश्न:- हिमालय किस प्रकार के पवन का उदाहरण है ?
उत्तर. नवीन वलित पर्वत या मोड़दार पर्वत
प्रश्न:- भारत की पहली बहुउद्देशीय परियोजना कौन सी है ?
उत्तर. दामोदर परियोजना, जिसकी स्थापना सन 1948 में हुई
प्रश्न:- भारत की सबसे चौड़ी नदी कौन सी है ?
उत्तर. ब्रह्मपुत्र
भारत के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान
❀═══════════════════❀
◆ राजस्थान
╰──────╯
1. केवला देवी राष्ट्रीय उद्यान
2. रणथ्मभोर राष्ट्रीय पार्क
3. सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान
4. डैजर्ट राष्ट्रीय पार्क
5. दर्रा राष्ट्रीय पार्क
6. घना पक्षी राष्ट्रीय पार्क
7. केवला देवी राष्ट्रीय पार्क
8. ताल छापर अभ्यारण्य
9. माउंट आबू वाईल्ड लाइफ सैंचुरी
◆ मध्य प्रदेश
╰──────╯
1. कान्हा राष्ट्रीय पार्क
2. पेंच राष्ट्रीय पार्क
3. पन्ना राष्ट्रीय पार्क
4. सतपुड़ा राष्ट्रीय पार्क
5. वन विहार पार्क
6. रुद्र सागर झील राष्ट्रीय पार्क
7. बांधवगढ नेशनल पार्क
8. संजय नेशनल पार्क
9. माधव राष्ट्रीय पार्क
10. कुनो नेशनल पार्क
11. माण्डला प्लांट फौसिल राष्ट्रीय पार्क
◆अरुणाचल प्रदेश
╰─────────╯
1. नामदफा राष्ट्रीय पार्क
◆ हरियाणा
╰─────╯
1. सुलतानपुर राष्ट्रीय पार्क
2. कलेशर राष्ट्रीय पार्क
◆ उत्तर प्रदेश
╰──────╯
1. दूदवा राष्ट्रीय पार्क
2. चन्द्रप्रभा वन्यजीव विहार
◆ झारखंड
╰─────╯
1. बेतला राष्ट्रीय पार्क
2. हजारीबाग राष्ट्रीय पार्क
3. धीमा राष्ट्रीय पार्क
◆ मणिपुर
╰─────╯
1. काइबुल लाम्झो राष्ट्रीय पार्क
2. सिरोही राष्ट्रीय पार्क
◆ सिक्किम
╰─────╯
1. खांचनजोंगा राष्ट्रीय पार्क
◆ त्रिपुरा
╰───╯
1. क्लाउडेड राष्ट्रीय पार्क
◆ तमिलनाडु
╰──────╯
1. गल्फ आफ मनार राष्ट्रीय पार्क
2. इन्दिरा गांधी ( अन्नामलाई ) राष्ट्रीय पार्क
3. प्लानी हिल्स राष्ट्रीय पार्क
4. मुकुरूथी नेशनल पार्क
5. गुनीडे नेशनल पार्क
◆ ओडिसा
╰─────╯
1. भीतरगनिका राष्ट्रीय पार्क
2. सिंमली राष्ट्रीय पार्क
3. नन्दनकानन राष्ट्रीय चिड़ीयाघर
4. चिल्का झील अभयारण्य
◆ मिजोरम
╰─────╯
1. माउन्टेन राष्ट्रीय पार्क
2. मुरलेन राष्ट्रीय पार्क
3. फांगपुई नेशनल पार्क
4. डाम्फा अभ्यारण्य
◆ जम्मू-कश्मीर
╰───────╯
1. दाचीग्राम राष्ट्रीय पार्क
2. सलीम अली राष्ट्रीय पार्क
3. किस्तवाड़ राष्ट्रीय पार्क
4. हैमनिश नेशनल पार्क
5. जैव मण्डल रीजर्व , श्रीनगर
◆ पश्चिम बंगाल
╰───────╯
1. सुन्दरवन राष्ट्रीय पार्क
2. बुक्सा राष्ट्रीय पार्क
3. जलधपारा राष्ट्रीय पार्क
4. गोरूवारा राष्ट्रीय पार्क
5. सिंघालिला राष्ट्रीय पार्क
6. नियोरा वैली नेशनल पार्क
◆ असम
╰───╯
1. मानस राष्ट्रीय पार्क
2. काजीरंगा राष्ट्रीय पार्क
3. नामेरी राष्ट्रीय पार्क
4. राजीव गांधी ओरांग पार्क
5. डिब्रूगढ़ शेखोवाल राष्ट्रीय पार्क
◆ आंध्र प्रदेश
╰──────╯
1. कसरू ब्रह्मानंदा रेड्डी नेशनल पार्क
2. इन्दिरा गाँधी प्राणी विज्ञान पार्क
3. मरूग
⚔🛡भारत और विश्व के देशों के बीच सेना युद्धाभ्यास🛡⚔
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
▪️ गरुड़ : भारत-फ्रांस
▪️ हैण्ड इन हैण्ड : भारत-चीन
▪️ इंद्र : भारत-रूस
▪️ जिमेक्स : भारत-जापान
▪️ मालाबार : अमेरिका-भारत
▪️ शेड : भारत, जापान और चीन के नौसैनिक बलों
▪️ सूर्य किरण : भारत और नेपाल
▪️ वरुण : फ्रांस और भारत
▪️ सिम्बेक्स : गणतंत्र सिंगापुर नौसेना के साथ भारतीय नौसेना
▪️ कोंकण : भारतीय नौसेना और ब्रिटेन की रॉयल नेवी
▪️ औसीइंडेक्स : भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई नौसेना
▪️ इंद्रधनुष : भारत-ब्रिटेन के वायु अभ्यास
▪️ नोमेडिक एलीफैंट : मंगोलिया के साथ भारतीय सेना का अभ्यास
▪️ एकुवेरिन : मालदीव और भारत
▪️ गरुड़ शक्ति : भारत और इंडोनेशिया
▪️ मित्र शक्ति : भारत-श्रीलंका
▪️ नसीम अल बह्र : भारत-ओमान
▪️ स्लिनेक्स : भारत और श्रीलंका के बीच नौसेना में संयुक्त अभ्यास
▪️ कैजिन संधि अभ्यास : भारत और जापान के तटरक्षकों का सहयोग
▪️ मालाबार : भारत और अमेरिका
▪️ युद्ध अभ्यास : भारत और अमेरिका
▪️ रेड फ्लैग : भारत और अमेरिका
▪️ कोप : भारत और अमेरिका
▪️ सम्प्रिती : भारत एवं बांग्लादेश
0 टिप्पणियाँ