July 2021 Current Affairs in Hindi ❇️👇👇👇👇

1. किसने अनुमान लगाया है कि भारत का वित्तीय वर्ष 2021 में जीडीपी 10% रहने वाली है ?

Ans. फिच रेटिंग


2. केंद्र सरकार ने सहकारी संस्थाओं को मजबूत बनाने के लिए कौनसा मंत्रालय बनाया है ?

Ans. सहकारिता मंत्रालय


3. पागल वैज्ञानिक के नाम से मशहूर किस अमेरिकी- सर्बियाई आविष्कारक के जन्मदिवस पर 10 जुलाई को दिवस मनाया जाता है ?

Ans. निकोला टेस्ला दिवस


4. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन और किसने रक्षा प्रौद्योगिकी में एक नियमित M.Tech कार्यक्रम शुरू किया है ?

Ans. अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद


5. भारत के किस राज्य से अमेरिका और दुबई को भौगोलिक संकेत प्रमाणित मद्रै चमेली के फूल का निर्यात किया है ?

Ans. तमिलनाडु


6. भारतीय गोल्फर उदयन माने टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए क्वालीफाई करने वाले कौनसे भारतीय गोल्फर बन गए है ?

Ans. दूसरे


7. भुगतान समाधान प्रदाता रेजरपे और किस कंपनी ने मिलकर MandateHQ भुगतान इंटरफ़ेस लांच किया है ?

Ans. मास्टरकार्ड


8. किस राज्य के केंद्रीय विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने अंटार्कटिका में पौधों की एक नई प्रजाति की खोज की है ?

Ans. पंजाब


9. आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिन्हें तत्काल प्रभाव से क्रिकेट की वैश्विक संस्था से हटा दिया गया है ?

Ans. मनु साहनी


10. केंद्र सरकार ने देश में स्वास्थ्य आधारभूत ढांचा मजबूत बनाने के उद्देश्य से कितने करोड़ रुपये के पैकेज को मंजूरी दी है ?

Ans. 23,123 करोड़ रूपये


11. किस भारतीय एजेंसी ने "वर्ल्ड मोस्ट इन्नोवेटिव इन्वेस्टमेंट प्रमोशन पुरस्कार 2021" को अपने नाम किया है ?

Ans. इन्वेस्ट इंडिया


12. चीन ने मौसम की सटीक भविष्यवाणी के लिए नया उपग्रह लांच किया है ? 

Ans. Fengyun -3E


13. कलकत्ता हाईकोर्ट ने ममता बनर्जी पर कितने लाख रूपये का जुर्माना लगाया है ?

Ans. 5 लाख रुपए


14. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है ?

Ans. 98 वर्ष


15. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कैबिनेट विस्तार से पहले कौनसा नया मंत्रालय बनाया है ?

Ans. सहकारिता मंत्रालय


16. भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2021 का आयोजन 20 - 28 नवंबर के बीच किस राज्य में किया जायेगा ?

Ans. गोवा


17. केंद्र सरकार ने मछली पालक किसानों के लिए कौन सा मोबाइल एप्प पेश किया है ?

Ans. मत्स्य सेतु


18. किस मंत्रालय ने राजस्थान में चौथे बाघ अभयारण्य  "रामगढ़ विषधारी अभयारण्य" को मंजूरी दी है ?

Ans. पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय


19. तृणमूल कांग्रेस सरकार ने संविधान के किस अनुछेद के तहत विधान परिषद बनाने के लिए प्रस्ताव पारित किया है ?

Ans. अनुच्छेद 169


20. किस देश की विदेश विभाग द्वारा व्यक्तियों की तस्करी रिपोर्ट 2021 जारी की गयी है ?

Ans. अमेरिका


21. "ब्रिक्स संस्कृति मंत्रियों की बैठक 2021" भारत की तरफ से अध्यक्षता किसके द्वारा की गई ?

Ans. प्रहलाद सिंह पटेल


22. तीनों प्रकार के मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर कौन बन गई हैं ?

Ans. मिताली राज


23. केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत को किस राज्य का नया गवर्नर नियुक्त किया है ?

Ans. कर्नाटक


24. किस अन्तरिक्ष एजेंसी ने क्षुद्रग्रह 162173 रयुगु का पहला नमूना प्राप्त किया है ?

Ans. नासा


25. किसने बाजार की स्थितियों और सरकार के बाजार उधार कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए G-Sec नीलामी पद्धति में बदलाव किया है ?

Ans. भारतीय रिजर्व बैंक


26. किस कंपनी के स्थापना करने वाले जेफ बेजोस  कंपनी के सीईओ पद से रिटायर हो गया है ?

Ans. अमेजन


27. पुरुष हॉकी टीम के कप्तान और कौन टोक्यो ओलंपिक 2021 के उद्धाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक होंगे ?

Ans. मैरी कॉम


28. भारत के किस राज्य में "बोन डेथ" नाम की बीमारी का पहला मामला सामने आया है ?

Ans.  महाराष्ट्र


29. किस शहर में विश्व का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाएगा ?

Ans. जयपुर


30. 7 जुलाई को विश्वभर में कौनसा दिवस मनाया जाता है ?

Ans. विश्व चॉकलेट दिवस


इस पोस्ट  में आपने जाना : 

जुलाई 2021 समसामयिकी प्रश्नोत्तरी [ July 2021 Current Affairs in Hindi ] #gkpadhoindia

✅ प्रिय दोस्तों! इस वेबसाइट में प्रसारित की जाने वाले पोस्टों और सूचनाओं को जितना हो सके उतना "SHARE" करें , ताकि ये सूचनाएं कीसी जरुरतमंद के काम आ जाए . धन्यवाद !🙏
YOUTUBE : WHATSAPP GROUPS : TELIGRAM CHANNEL
ग्रुप 1 | ग्रुप 2 | ग्रुप 3 | ग्रुप 4 | ग्रुप 5 | ग्रुप 6 टेलीग्राम चैनल

AUTHOR : MR. SURAJ SINGH JOSHI

Hey, मैं Suraj Singh Joshi " #GKPADHOINDIA " का Educational Author (Founder) हूँ. जहाँ तक मेरे Education का सवाल है, मैं Diploma holder (in electrical engineering), ITI (COPA) और Maths Honours से graduate, हूँ, मुझे शिक्षा से सम्बंधित नॉलेज प्राप्त करना और #GKPADHOINDIA के माध्यम से Educational knowledge अपने प्रियजनों तक पहुँचाना मेरी प्राथमिक रूचि है। इस वेबसाइट को बनाने का उद्देश्य मेरा यह है की मै अपनी वेबसाइट के माध्यम से इन्टरनेट की दुनिया में जरुरतमंदो का कुछ HELP कर पाऊं या उन्हें संतुस्ट कर पाऊं ।कृपया इस वेबसाइट में प्रसारित की जाने वाले पोस्टों और सूचनाओं को जितना हो सके share करें , ताकि ये जानकारियां या सूचनाएं कीसी जरुरतमंद के काम आ जाए ।
This is our Educational website where can be found Education knowledge like information, Online study, technical guide, tips and tricks, earning and advice, Course selection tips, Career Guidance, General Knowledge, and Inspirational Thoughts, etc.


Let’s Get Connected: Youtube | Facebook | Twitter | Instagram | Linkedin | Pinterest