Top 170 Most IMP Questions Answers for all types exam [ ssc, upsc, cgpsc, net, set, railways, vyapam, bpsc, police etc ] competition exams, सामान्य ज्ञान general knowledge #gkpadhoindia


ऑडियो सुने विडियो देखे PDF डाउनलोड करें

1. किस भारतीय वन संगठन ने '2021 लैंड फॉर लाइफ अवार्ड' जीता है ?
Ans. फैमिलियल फेरेस्ट्री

2. भारत सरकार किसे भारत के WTO मिशन के निदेशक के रूप में नियुक्त करने का फैसला किया है ?
Ans. आशीष चंदोरकर

3. किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन ने वैक्सीन अंतर्राष्ट्रीयवाद के लिए चार दिवसीय शिखर सम्मेलन का आयोजन किया है ?
Ans. प्रोग्रेसिव इंटरनेशनल

4. किस मंत्रालय ने कोविड-19 महामारी के बाद पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए 3 मसौदा रणनीतियां जारी की हैं ?
Ans. पर्यटन मंत्रालय

5. केंद्र सरकार ने किस वर्ष तक सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों को 50% तक कम करने का लक्ष्य रखा है ?
Ans. 2024

6. 21 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans.  विश्व संगीत दिवस और अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

7. नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया ने अपना कौनसा स्थापना दिवस मनाया है ?
Ans. 18वां

8. कन्नड़ अभिनेता संचारी विजय का कितने वर्ष की उम्र में सड़क दुर्घटना में निधन हो गया है ?
Ans. 38 वर्ष

9. भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने पोलैंड ओपन में कितने किलो वर्ग में गोल्ड मैडल जीता है ?
Ans. 53 किलो वर्ग

10. मध्यप्रदेश के निशानेबाज ने पेरु इवेंट में स्वर्ण पदक मिला है उनका क्या नाम है ?
Ans. रुबीना फ्रांसिस

11. यूएस ने भारतीय मूल की नागरिक अधिकार अधिवक्ता को संघीय न्यायाधीश पद पर किसे नियुक्त किया है ?
Ans. सरला विद्या नगाला

12. भारत के किस मंत्रालय और (UNDP) द्वारा विकसित ' आदि प्रशिक्षण' पोर्टल को लांच किया है ?
Ans. जनजातीय मामलों के मंत्रालय

13. देबस्वाना डायमंड कंपनी को किस देश की जवानेंग खदान में विश्व का तीसरा सबसे बड़ा हीरा मिला है ?
Ans. बोत्सवाना

14. कट्टरपंथी माने जाने वाले इब्राहिम रईसी ईरान के कौन से राष्ट्रपति चुने गए है ?
Ans. आठवें

15. विराट कोहली कितने टेस्ट मैच में कप्तानी करने के साथ ही सबसे ज्यादा टेस्ट मैच में कप्तानी करने वाले भारतीय कप्तान बन गए है ?
Ans. 61 टेस्ट मैच

16. भारतीय नौसेना और यूरोपीय संघ नौसेना बल के बीच किस खाड़ी में संयुक्त अभ्यास आयोजित किया है ?
Ans. अदन की खाड़ी

17. भारत और किस पडोसी देश ने पर्यावरण के क्षेत्रों में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है ?
Ans. भूटान

18. 20 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. विश्व शरणार्थी दिवस

19. किस वर्ष के टोक्यो एशियाई खेलों में गोल्ड मैडल जीतने वाले फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह का निधन हो गया है ?
Ans. 1958

20. हाल ही में किसने "आम चुनाव 2019: एक एटलस" जारी की है ?
Ans. चुनाव आयोग

21.  Diffrent ways to reply when someone say -  " Thank you "
                  (कोई बोले Thank you तो कैसे Reply करे)

❒No problem.  
❒It was nothing. 
❒No worries.  
❒It's okay. 
❒You're welcome. 
❒Don't mention it. 
❒You got it. 
❒Glad to help. 
❒Anytime. 
❒That's all right. 
❒Never mention 
❒I'm happy to help you. 
❒It's my duty. 
❒That's absolutely fine. 
❒It's all gravy. 
❒My pleasure.
❒Glad to be of any assistance.

22. रात के समय जानवरों की आँखें क्यू चमकती है ? 

👉बिल्ली की आँखों पर किये गए प्रयोग से पता चलता है कि उसकी आंखों के पर्दे के पीछे एक चमकदार पदार्थ की परत होती है, जिसे ल्यूमिनियस टेपटम (Lumious tepetum) कहते हैं।'

👉यह पदार्थ प्रकाश को परावर्तित करता है, इस परत के कारण बहुत कम रोशनी में भी बिल्ली आसानी से चीजों को देख लेती है। वे सभी जानवर जिनकी आंखें रात में चमकती है, वे अंधेरे में भलीभांति देख सकते हैं।

👉इसके अलावा एक और बात गौर करने लायक है कि जिन जानवरो की आँखे रात में चमकती है, उन सबकी चमक का रंग एक जैसा नहीं होता है। "

👉इसका कारण यह है कि जिन जानवरों की आंखों में खून की नसें अधिक होती हैं, उनकी आंखों की चमक लाल रंग की होती है। वहीं, जिन जानवरों की आंखों में खून की नसें कम होती हैं, उनकी आंखों की चमक सफेद या हल्का पीलापन लिए हुए होती है। 

23 . प्रश्‍न – कार्बन डेटिंग विधि किसकी आयु निर्धारित करने के लिए अपनाई जाती है? 

उत्‍तर – जीवाश्‍मों की

प्रश्‍न 24 – अत्‍यधिक शराब का सेवन करने से शरीर का कौन सा अंग विशेष रूप से प्रभावित होता है? 

उत्‍तर – यकृत  (Liver)

प्रश्‍न 25 – शरीर में रक्‍त बैंक का काम कौनसा अंग करता है? 

उत्‍तर – तिल्‍ली (Spleen)

प्रश्‍न 26 – हरे पौधों में प्रकाश संश्‍लेषण की इकाई क्‍या कहलाती है?

 *उत्‍तर – क्‍वाण्‍टोसोम (Quanta some)*

प्रश्‍न  27– शरीर में रक्‍त की सफेद कोशिकाओं का मुख्‍य कार्य क्‍या होता है? 

उत्‍तर – शरीर को बीमारियों से बचाना।


प्रश्‍न 28 – मछली के हृदय में कितने प्रकोष्‍ठ होते हैं? 

उत्‍तर – दो (Two-Chambered)


प्रश्‍न 29– मानव शरीर में रक्‍त से अवांछनीय पदार्थों को पृथक करने का कार्य कौनसा अंग करता है? 

उत्‍तर – वृक्‍क (Kedney)


प्रश्‍न 30– चालीस वर्ष पूरे हो जाने पर चर्चित ‘अप्‍सरा’ क्‍या हे? 

उत्‍तर – न्‍यूक्‍लीयर रियेक्‍टर


प्रश्‍न 31– डायनमो का क्‍या कार्य है?

 *उत्‍तर – यांत्रिक ऊर्जा से विद्युत ऊर्जा का उत्‍पादन*


प्रश्‍न 32– पिचब्‍लेण्‍डी से कौनसा रेडियोएक्टिव तत्‍व प्राप्‍त किया गया था? 

उत्‍तर – रेडियम


प्रश्‍न 33– गिरगिट की त्‍वचा में रंग बदलने का कारण क्‍या है? 

उत्‍तर – उसकी त्‍वचा में मेलेनोफोर नामक असंख्‍य रंगद्रव्‍य कोशिकाओं की उपस्थिति के कारण


प्रश्‍न 34– प्रकृति में सबसे अधिक मात्रा में पाए जाने वाला कार्बनिक यौगिक कौनसा है? 

उत्‍तर – सेल्‍यूलोज


प्रश्‍न 35– समुद्र के किनारे उगने वाले वृक्षों में वार्षिक वलय (Annual rings) क्‍यों नहीं होते? 

उत्‍तर – क्‍योंकि यहाँ की जलवायु में स्‍पष्‍ट भिन्‍नता नहीं होती है।


प्रश्‍न 36– वृद्धावस्‍था का अध्‍ययन विज्ञान की किस शाखा के अन्‍तर्गत किया जाता है? 

उत्‍तर – जिरेन्‍टोलॉजी


प्रश्‍न 37– डोलोमाइट (CaCO3) किसका अयस्‍क है?

 *उत्‍तर – कैल्सियम का*


प्रश्‍न 38– खट्टे फलों में कौनसा विटामिन पाया जाता है?

 उत्‍तर – विटामिन C


प्रश्‍न 39– ध्‍वनि की तीव्रता मापने वाला यंत्र क्‍या कहलाता है? 

उत्‍तर – ऑडियोमीटर


प्रश्‍न 40– दूध का खट्टा होना किसके द्वारा होता है? 

उत्‍तर – जीवाणु द्वारा


प्रश्‍न 41– श्‍वेत प्रकाश के वर्णक्रम (Spectrum) में प्रिज्‍म द्वारा सर्वाधिक विचलित (Deviate) होने वाला कौनसा रंग है? 

उत्‍तर – बैंगनी


प्रश्‍न 42– रेफ्रीजेरेटर में प्रशीतक (Regrigerant) क्‍या होता है? 

उत्‍तर – फ्रीयोन


प्रश्‍न 43– दूध से दही बनाने में कौनसा बैक्‍टीरिया सहायक होता है? 

उत्‍तर – लैक्‍टोबैसिलस (Lacto-bacillus)


प्रश्‍न 44– किस अंग के कार्य न करने पर डाइलेसिस (Dialysis) किया जाता है? 

उत्‍तर – वृक्‍क (Kidney)

45. पृथ्वी अपने अक्ष पर कितना झुकी है ?

►23.30

46.सौर मंडल का एक मात्र ग्रह जिस पर जीवन है ?
►पृथ्वी

47.सौर मंडल के बड़े ग्रहों में पृथ्वी का स्थान कौन-सा है ?
►पांचवां

48.पृथ्वी का विषुवतीय व्यास कितना है ?
►12756 किलोमीटर । इसी तरह इसका ध्रुवीय व्यास 12714 किलोमीटर है ।

49.पृथ्वी अपने अक्ष पर किस दिशा में धूमती है ?
►पश्चिम से पूरब

50. पृथ्वी अपनी धुरी का चक्कर किस रफ्तार से और कितने समय में पूरा करती है ?
►1610 किलोमीटर प्रति घंटे की चाल से 23 घंटे 56 मिनट 4 सेकेंड में ।

51. पृथ्वी की किस गति से दिन और रात होता है ?
►घुर्णन

52. पृथ्वी की किस गति से साल बनते हैं ?
►परिक्रमण

53. सूर्य की परिक्रमा करने में पृथ्वी को कितना समय लगता है ?
►365 दिन 5 घंटे 48 मिनट 46 सेकेंड यानी 365 दिन 6 घंटे ।

54. पृथ्वी को सूर्य की एक परिक्रमा करने में लगे वक्त को क्या कहते हैं ?
►सौर वर्ष

55. प्रत्येक सौर वर्ष या कैलेंडर वर्ष में कितना समय बढ़ जाता है ?
►6 घंटे

56. आकार और बनावट की दृष्टि से पृथ्वी किस ग्रह के समान है ?
►शुक्र

57. पृथ्वी को नीला ग्रह किस कारण से कहा जाता है ?
►पानी की उपस्थिति के कारण ।

58. सूर्य के बाद पृथ्वी का सबसे निकट का तारा कौन-सा है ?
►प्रॉक्सिमा सेंचुरी

59. पृथ्वी का एक मात्र उपग्रह कौन-सा है ?
►चंद्रमा

60. चंद्रमा की सतह और उसकी आंतरिक स्थिति का अध्ययन करने वाला विज्ञान कहलाता है ?
►सेनेनोलॉजी

61. चंद्रमा पर धूल के मैदान को क्या कहते हैं ?
►शांति सागर

18. जीवाश्म ग्रह किसे कहा जाता है ?
►चंद्रमा

62. चंद्रमा किसकी रोशनी से चमकता है ?
►सूर्य

63. समुद्र में उठने वाले ज्वार भाटे की वजह क्या है ?
►अपेक्षित सौर्य एवं चंद्रमा की शक्तियों का अनुपात 11:5 होता है ।

64. चंद्रमा पर पाए जाने वाले चट्टानों में किस धातु की मात्रा सबसे अधिक है ?
►टाइटेनियम

65. पृथ्वी से चंद्रमा का कितना प्रतिशत भाग दिखाई देता है ?
►57 प्रतिशत

66. चंद्रमा धरती की परिक्रमा एवं घुर्णन कितने दिनों में करता है ?
►27 दिन 8 घंटे

67. चंद्रमा का सबसे ऊंचा पर्वत कौन-सा है ?
►लीबनिट्ज पर्वत

68. चंद्रमा पर सबसे पहले पहुंचने वाले अंतरिक्ष यात्री कौन थे ?
►नील आर्मस्ट्रांग एवं सर एडविन एल्डिन

69. चंद्रमा पर कब अंतरिक्ष यात्रियों ने पहुंचने में सफलता पाई ?
►21 जुलाई 1969 ई.

70. चंद्रमा पर पहली बार पहुंचने वाले अंतरिक्ष यात्री किस यान से गए थे ?
►अपोलो-11

71. प्रकाश चक्र क्या है ?
►वैसी काल्पनिक रेखा जो पृथ्वी के प्रकाशित और अप्रकाशित हिस्सों को बांटती है ।

72. पृथ्वी के परिभ्रमण की दिशा क्या है ?
►पश्चिम से पूर्व

73. जिस कक्षा में पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करती है उसे क्या कहते हैं ?
►दीर्घवृत्तीय

74. एपसाइड रेखा क्या है ?
►उपसौरिक एवं अपसौरिक को मिलानने वाली काल्पनिक रेखा सूर्य के केंद्र से गुजरती है, इसे एपसाइड रेखा कहते हैं ।

75. उपसौरिक क्या है ?
►3 जनवरी को सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी कम हो जाती है जिसे उपसौरिक कहते हैं ।

76. अपसौरिक क्या है ?
►जुलाई को पृथ्वी सूर्य से कुछ दूर चली जाती है इसे अपसौरिक कहते हैं ।

77. अक्षांश क्या है ?
यह ग्लोब पर पश्चिम से पूरम की ओर खींची गई काल्पनिक रेखा है, जिसे अंश में प्रदर्शित किया जाता है ।

78. किस रेखा को शून्य अंश की स्थिति माना जाता है ?
►विषवत रेखा

79. देशांतर क्या है ?
►यह ग्लोब पर उत्तर से दक्षिण की ओर खींची जाने वाली काल्पनिक रेखा है ।

80. किसी स्थान का समय ज्ञात किन रेखाओं के आधार पर किया जाता है ?
► देशांतर

81. दो देशांतर रेखाओं के बीच की दूरी को क्या कहते हैं ?
►गोरे

82. सूर्यग्रहण क्या है ?
►जब कभी दिन के समय सूर्य तथा पृथ्वी के बीच चंद्रमा आ जाता है तो सूर्य की चमकती सतह चंद्रमा की वजह से दिखाई नहीं पड़ती है, इसे सूर्यग्रहण कहते हैं ।

83. पूर्ण सूर्यग्रहण किस दिन होता है ?
►अमावस्या के दिन

84. चंद्रग्रहण क्या है ?
►जब सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है तो सूर्य की पूरी रोशनी चंद्रमा पर नहीं पड़ती है, इसे चंद्रग्रहण कहते हैं ।

85. पूर्ण चंद्रग्रहण किस रात होता है ?
►पूर्णिमा की रात

86. समय का निर्धारण कैसे किया जाता है ?
►एक देशांतर का अंतर होने पर समय में चार मिनट का अंतर होता है । चूंकि पृथ्वी पश्चिम से पूरब की ओर घूमती है इसलिए पूरब की ओर बढ़ने पर प्रत्येक देशांतर पर चार मिनट बढ़ जाता है और पश्चिम जाने पर प्रत्येक देशांतर पर चार मिनट घट जाता है ।

87. अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा क्या है ?
►180 डिग्री दे

प्रश्‍न 88. भारत में पुर्तगालियों का प्रथम व्यापार केंद्र कौन-सा था ?
उत्तर – गोवा

प्रश्‍न 89. किस पर्व वाले दिन 1883 में स्वामी दयानंद की मृत्यु हुई थी ?
उत्तर – दिवाली

प्रश्‍न 90. कादम्बरी किसकी रचना है ?
उत्तर – बाणभट्ट

प्रश्‍न 91. भारत के किस राज्य में जनसंख्या घनत्व सबसे कम है ?
उत्तर – अरुणाचल प्रदेश

प्रश्‍न 92. विश्व बैंक का मुख्यालय कहाँ है ?
उत्तर – वाशिंगटन

प्रश्‍न 93. पेंसिल की लीड किसकी बनी होती है ?
उत्तर – ग्रेफाइट

प्रश्‍न 94. संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई ?
उत्तर – 9 दिसंबर, 1946

प्रश्‍न 95. अशोक के अधिकांश शिलालेख किस लिपि में लिखे है ?
उत्तर – ब्राह्मी

प्रश्‍न 96. ‘रिवर्स-फ्लिक’ का संबंध किस खेल से है ?
उत्तर – हॉकी

प्रश्‍न 97. ‘शुष्क सेल’ में क्या होता है ?
उत्तर – अमोनियम क्लोराइड

प्रश्‍न 98. मानस अभयारण्य किस राज्य में है ?
उत्तर – असम

प्रश्‍न 99. विश्व में सबसे बड़ा डाकतंत्र किस देश का है ?
उत्तर – भारत

प्रश्‍न 100. ‘लाल-तिकोन’ किसका प्रतीक चिह्न है ?
उत्तर – परिवार नियोजन कार्यक्रम

प्रश्‍न 101. श्रीनगर की स्थापना किसने की ?
उत्तर – अशोक

प्रश्‍न 102. गाँधी-इरविन समझौता किस वर्ष हुआ ?
उत्तर – 3 मार्च, 1931 को

प्रश्‍न 103. भारतीय संघ का राष्ट्रपति किसके परामर्श से कार्य करता है ?
उत्तर – प्रधानमंत्री

प्रश्‍न 104. गंधक के साथ रबड को गर्म करने की क्रिया क्या कहलाती है ?
उत्तर – वल्कनीकरण

प्रश्‍न 105. पश्चिमी और पूर्वी घाट किन पहाड़ियों में मिलते है ?
उत्तर – नीलगिरि

प्रश्‍न 106. जवाहरलाल नेहरु के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन कब हुआ ?
उत्तर – सितम्बर 1946 में

प्रश्‍न 107. क्रिकेट पिच की लम्बाई कितनी होती है ?
उत्तर – 22 गज या 66 फुट

108. रौलट एक्ट क्या था ?
►-ऐसा कानून जिसके तहत किसी भी संदेहास्पद व्यक्ति को बिना मुकदमा चलाए गिरफ्तार किया जा सकता था । उसके खिलाफ ने तो कोई अपील, न कोई दलील और न कोई वकील किया जा सकता था।

109. गांधी जी ने रौलेट एक्ट के विरोध में देश व्यापी हड़ताल कब शुरु की ?
►-6 अप्रैल 1919 ई.

110. जालियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ ?
►-13 अप्रैल 1919 ई.

111. जालियांवाला बाग हत्याकांड कहां हुआ ?
►-अमृतसर

112. जालियांवाला बाग हत्याकांड का नेतृत्व किसने किया ?
►-जनरल डायर

113. जालियांबाला बाग हत्याकांड के पीछे वजह क्या थी ?
►-डॉ सतपाल और सैफुद्दीन किचलू की गिरफ्तारी के विरोध में हो रही जनसभा पर जनरल डायर ने अंधाधुंध गोली चलाई ।

114. कंचनजंगा भारत के किस राज्‍य में स्थित है? 
-- सिक्किम में

115. भारत की सबसे प्राचीन पर्वत श्रेणी कौन सी है? 
-- अरावली

116.अरावली पर्वत का सर्वोच्‍च शिखर क्‍या कहलाता है?
-- गुरू शिखर

117. सबसे बडा हिमनद (ग्‍लेशियर) कौन सा है?
-- सियाचिन

118. हिमालय के सर्वोच्‍च शिखर की ऊँचाई कितनी है?
-- 8850 मीटर

119. कौन सी पहाडि़यॉं नर्मदा और ताप्‍ती नदियों के बीच है?
-- सतपुडा की पहाडि़यॉ

120. खैबर दर्रा कहॉ स्थित है?
-- पाकिस्‍तान व अफगानिस्‍तान के बीच

121. पालधार दर्रा किन दो राज्‍यों को जोड़ता है?
-- केरल व तमिलनाडु

122. नाथूला दर्रा किस राज्‍य में स्थित है?
-- उत्‍तराखण्‍ड में

123. जम्‍मू से श्रीनगर का मार्ग किस दर्रें से होकर जाता है?
-- बनिहाल दर्रा

124. किस नदी के किनारे पर प्रसिद्ध महाकालेश्‍वर मंदिर है?
-- नर्मदा नदी

125. विश्‍व का सबसे बडा डेल्‍टा किन नदियों द्वारा निर्मित होता है?
-- गंगा एवं ब्रम्‍हपुत्र द्वारा

126. किस स्‍थान पर भागीरथी और अलकनंदा मिलकर गंगा का निर्माण करती है?
-- देवप्रयाग में

127.अरावली पर्वत श्रृंखला किस नदी प्रणाली से विभाजित होती है?
-- चम्‍बल एवं साबरमती

128. लूनी नदी कहा गिरती है?
-- कच्‍छ का रन में

129. तिब्‍बत में मानसरोवर झील के पास से कौन सी नदियां निकलती है?
-- सतलज,सिन्‍धु, ब्रम्‍हपुत्र

130. कौन सी नदी बांग्‍लादेश में जमुना के नाम से जानी जाती है?
-- ब्रम्‍हपुत्र

131. किस नदी को दूसरी गंगा के नाम से जाना जाता है?
-- कावेरी नदी को

132. शुष्क भूमि के लिए सर्वाधिक उचित फ़सल कौन-सी है?
-- मूँगफली

133. राजस्थान की राजधानी कौन-सी है?
-- जयपुर

134. उदयपुर की जवारा खानें किस खनिज के उत्खनन के लिए प्रसिद्ध हैं?
-- जस्ता

135. महासागरीय एवं महाद्वीपीय परतों में किसके आधार पर अंतर पाया जाता है?
-- घनत्त्व

136. प्रायद्वीपीय भारत का कौन-सा तट शीतऋतु में अधिकतम वर्षा प्राप्त करता है?
-- कोरोमण्डल तट

137. खनिज पदार्थों की दृष्टि से कौन-सा भारतीय क्षेत्र अधिक समृद्ध है?
-- छोटा नागपुर पठार

138. ‘टिहरी बाँध’ को किस नदी से जल प्राप्त होता है?
-- भागीरथी

139. किस हवा में चक्रवतीय गति का अभाव पाया जाता है?
-- टारनैडो

140. भारत में निम्न में से कौन-सी वनस्पति प्रमुख है?
-- पतझड़ वन

141. बहुचर्चित 'सरदार सरोवर परियोजना' निम्नलिखित में से किस राज्य में है?
-- गुजरात

142. भारत के पश्चिमी घाट पर्वतीय क्षेत्र में निम्न में से किस प्रकार की वनस्पति पायी जाती है?
-- सदाबहार

143. भारत में जल विद्युत शक्ति के विकास में कौन-सा राज्य अग्रणी है?
-- उत्तर प्रदेश

144. किस तिथि को दिन और रात बराबर होते हैं?
-- 23 सितम्बर

145. भारत में नमक की प्राप्ति मुख्य रूप से किस स्रोत से होती है?
-- सागरीय जल--  चट्टानी नमक की परतें, झील एवं मृदा जल

146. किस नदी को वृहद गंगा के नाम से भी जाना जाता है
-- गोदावरी को   

147. कौन सी नदी अपना मार्ग बदलने के लिए प्रसिद्ध है
-- कोसी   

148. कौन सी नदी कपिल जलधारा प्रपात का निर्माण करती है
-- नर्मदा   

149. कौन सी नदी ओडिशा का शोक कही जाती है
-- ब्राम्‍हणी   

150. वैन गंगा और पैन गंगा किस की सहायक नदी है
-- गोदावरी की   

151. किस नदी पर सबसे लम्‍बा सडक पुल बना है
-- गंगा   

152. कौन सी नदी विश्‍व का सबसे बड़ा नदी द्वीप मजुली बनाती है
-- ब्रम्‍हपुत्र   

153. नर्मदा नदी का अधिकांश भाग भारत के किस राज्‍य में बहता है
-- मध्‍यप्रदेश में   

154. कौन सी नदी रिफ्ट घाटी से होकर बहती है
-- ताप्‍ती नदी   

155. कौन सी नदी पर भारत व पाकिस्‍तान का जल समझौता हुआ है
-- सिन्‍धु   

156. सिन्‍धु समझौते के अनुसार भारत सिन्‍धु नदी के कितने प्रतिशत जल का प्रयोग कर सकता है
-- 20 प्रतिशत   

157. कौन सी नदी भारत के केवल जम्‍मू कश्‍मीर राज्‍य से होकर बहती है
-- सिन्‍धु नदी   

158. पंचगंगा तथा दूधगंगा किसकी सहायक नदियॉ है
-- कृष्‍णा नदी की   

159. दमोदर नदी कहा से निकलती है
-- छोटा नागपुर के पठार से   

160. किस प्रकार की मिट्टी के लिए न्यूनतम उर्वरक की आवश्यकता होती है?
-- जलोढ़ मिट्टी

161. भारत के समस्त स्थल भाग का कितना प्रतिशत जलोढ़ मिट्टी से आच्छादित है?
-- 24%

162. जलोढ़ मिट्टी में जब बालू के कणों और चीका की मात्रा लगभग बराबर होती है तो उसे क्या नाम दिया जाता है?
-- दोमट

163] बोस-आइंस्टीन कन्डनसेट (Bose Einstein Condensate) : 

★इसको जानने से पहले यह बोसॉन कण के बारे में जानना जरूरी है। ब्रह्मांड में प्रत्येक कण को दो श्रेणियों में से एक में रखा जा सकता है - फर्मियन (fermions) और बोसोन्स (bosons ) ।

☆आपके आस-पास के अधिकांश पदार्थों के लिए फर्मियन ज़िम्मेदार हैं, क्योंकि उनमें इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन और न्यूट्रॉन शामिल हैं। जब आप एक साथ कई फर्मियन मिलते हैं, तो वे एक बोसोन बन सकते हैं।

★बोस आइंस्टाइन संघनित पदार्थ की एक अवस्था जिसमें बोसॉन की तनु गैस को परमशून्य ताप (0 K या -273.15 °C) के बहुत निकट के ताप तक ठण्डा कर दिया जाता है। पदार्थ की इस अवस्था की सबसे पहले भविष्यवाणी 1924-25 में सत्येन्द्रनाथ बोस ने की थी अतः उन्हीं के नाम पर इस पदार्थ का नाम रखा गया हैं।

164] प्लाजमा (Plasma)➜➜

★यह एक गर्म आयनित गैस है जिसमें धनात्मक आयनों और ऋणात्मक आयनों की लगभग बराबर संख्या होती है | प्लाज्मा की विशेषताएं सामान्य गैसों से काफी अलग हैं|इसलिए प्लाज्मा को पदार्थ की चौथी अवस्था माना जाता है।

☆उदाहरण के लिए, क्योंकि प्लाज्मा विद्युत रूप से आवेशित कणों से बने होते हैं।

★वे विद्युत और चुंबकीय क्षेत्रों से काफी प्रभावित होते हैं। जबकि सामान्य गैस ऐसा नहीं करते हैं।

☆- प्लाज्मा में धनावेश और ऋणावेश की स्वतंत्र रूप से गमन करने की क्षमता प्लाज्मा को विद्युत चालक बनाती है। गैस की तरह प्लाज्मा का कोई निश्चित आकार या निश्चित आयतन नहीं होता।

★- लेकिन गैस के विपरीत किसी चुंबकीय क्षेत्र के प्रभाव में यह एक फिलामेंट, पुंज या दोहरी परत जैसी संरचनाओं का निर्माण करता है।

165 ]. गैस (Gas)➜➜

☆गैस पदार्थ की वह अवस्था है, जिसमें उसके आकार और आयतन दोनों अनिश्चित होते हैं। जैसे- वायु, हाइड्रोजन, नाइट्रोजन,ऑक्सीजन, क्लोरीन आदि।।

★- गैस अवस्था में पदार्थ का न तो कोई आकार होता है और न कोई आयतन।  गैस का कोई पृष्ठ-तल नही होता है। गैस भी द्रव की भाँति एक बर्तन से दूसरे बर्तन में डाली जा सकती है। इसी कारण गैस को भी द्रव जैसा, बहने वाला द्रव (Fluid) कहते हैं।

☆- जब पदार्थ के अणुओं मे परस्पर आकर्षण बल, पृथक्कारी बल की अपेक्षा काफी कमजोर होता है, तो पदार्थ गैस अवस्था में रहता है। इस तरह गैसीय पदार्थ के अणुओं में परस्पर आकर्षण बल ठोस एवं द्रव पदार्थ दोनों की अपेक्षा कमजोर होता है। अत्यंत कमजोर आकर्षण बल के कारण गैसीय पदार्थ के अणु ठोस एवं द्रव पदार्थ के अणुओं की तुलना में एक-दूसरे से काफी दूर दूर रहते हैं तथा सभी संभव दिशाओं में गति करने के लिए स्वतंत्र रहते हैं। इसी कारण गैसीय पदार्थ का न तो कोई निश्चित आकार होता है और न ही निश्चित आयतन।

166 . द्रव (Liquid):-

★ द्रव पदार्थ की वह अवस्था है, जिसमें उसका आयतन निश्चित होता है, परन्तु आकार अनिश्चित होता हैं जैसे- दूध , पानी, तेल ,शराब आदि।

☆-द्रव पदार्थ की सभी स्थितियों में ऊपरी सतह हमेशा समतल होती है। द्रव पदार्थ को बहने वाला द्रव (Fluid) भी कहते हैं। जब पदार्थ में आकर्षण बल, पृथक्कारी बल से कुछ ही सबल होता है, तो पदार्थ द्रव अवस्था में रहता है। इस तरह द्रव पदार्थ के अणुओं में परस्पर आकर्षण बल, ठोस अवस्था की अपेक्षा कमजोर होता है। इसी कारण द्रव पदार्थ में अणु कम घने रूप में संकुलित होते है तथा ये गति करने के लिए स्वतंत्र हो जाते हैं परन्तु ये अणु पदार्थ के अंदर ही इधर-उधर गति कर सकते हैं।

★- द्रव पदार्थ के अणु ठोस पदार्थ की अपेक्षा दूर-दूर रहते हैं। फिर भी इनमे बीच की दूरी बहुत अधिक नहीं होती है। अतः द्रव पदार्थ अपना आकार आसानी से बदल सकते हैं, परन्तु उनका आयतन नही बदलता है। इसी कारण द्रव पदार्थ का आयतन निश्चित. परन्तु आकार अनिश्चित होता है। द्रव पदार्थ का घनत्व गैस से अधिक किन्तु ठोस से कम होता हैं।


प्रश्‍न 167– मनुष्‍य के मस्तिष्‍क का सबसे बड़ा भाग क्‍या होता है? 

उत्‍तर – प्रमस्तिष्‍क (Cerebrum)


प्रश्‍न 168– राइफल चलाने पर लगने वाला झटका किसके संरक्षण का उदाहरण है? 

उत्‍तर – रेखीय संवेग के संरक्षण (Conservation of linear momentum) का


प्रश्‍न 169 – प्रयोगशाला में सर्वप्रथम जीन का संश्‍लेषण करने वाला वैज्ञानिक कौन है? 

उत्‍तर – हरगोविन्‍द खुराना


Top Most IMP Questions Answers for all types exam [ ssc, upsc, cgpsc, net, set, railways, vyapam, bpsc, police etc ] compaction exams,  सामान्य ज्ञान general knowledge #gkpadhoindia
✅ प्रिय दोस्तों! इस वेबसाइट में प्रसारित की जाने वाले पोस्टों और सूचनाओं को जितना हो सके उतना "SHARE" करें , ताकि ये सूचनाएं कीसी जरुरतमंद के काम आ जाए . धन्यवाद !🙏
YOUTUBE : WHATSAPP GROUPS : TELIGRAM CHANNEL
ग्रुप 1 | ग्रुप 2 | ग्रुप 3 | ग्रुप 4 | ग्रुप 5 | ग्रुप 6 टेलीग्राम चैनल

AUTHOR : MR. SURAJ SINGH JOSHI

Hey, मैं Suraj Singh Joshi " #GKPADHOINDIA " का Educational Author (Founder) हूँ. जहाँ तक मेरे Education का सवाल है, मैं Diploma holder (in electrical engineering), ITI (COPA) और Maths Honours से graduate, हूँ, मुझे शिक्षा से सम्बंधित नॉलेज प्राप्त करना और #GKPADHOINDIA के माध्यम से Educational knowledge अपने प्रियजनों तक पहुँचाना मेरी प्राथमिक रूचि है। इस वेबसाइट को बनाने का उद्देश्य मेरा यह है की मै अपनी वेबसाइट के माध्यम से इन्टरनेट की दुनिया में जरुरतमंदो का कुछ HELP कर पाऊं या उन्हें संतुस्ट कर पाऊं ।कृपया इस वेबसाइट में प्रसारित की जाने वाले पोस्टों और सूचनाओं को जितना हो सके share करें , ताकि ये जानकारियां या सूचनाएं कीसी जरुरतमंद के काम आ जाए ।
This is our Educational website where can be found Education knowledge like information, Online study, technical guide, tips and tricks, earning and advice, Course selection tips, Career Guidance, General Knowledge, and Inspirational Thoughts, etc.


Let’s Get Connected: Youtube | Facebook | Twitter | Instagram | Linkedin | Pinterest