गाय अपने सामान्य जीवन में लगभग कितना दूध देती है -
लगभग 2 लाख गिलास दूध
ध्रुविय भालू किस हाथ से काम करता है -
बॉए हाथ से
शेर और शेरनी में कौन ज्यादा शिकार करता है -
शेरनी शेर से 90 प्रतीशत अधिक शिकार करती है।
बिल्ली रात्री में कितना और क्यो देख पाती है -
बिल्ली रात्री मे मानव से 6 गुना देख सकती है, क्योकि उसकी आंखो में प्रतिबिम्ब वाली विशेष कोशिका रहती है जो रौशनी को अपने भीतर सोख लेती है ।
विशाल काय पशु पॉडा का बच्चा जन्म के समय कितना छोटा होता है -
नवजाद पॉडा का आकार चूहे से भी छोटा होता है, आकार 120 ग्राम हाेता है. ।
जेब्रा कौन सा रंग नही देख सकता -
नारंगी रंग
क्या गाय सिढ़ियॉ चढ़ उतर सकते है -
केवल गाय सिढ़ी चढ़ सकता है, उतर नही सकता ।
यदि शेर और ध्रुविय भालू की लडाई हो जाए तो कौन जीतेगा -
ध्रुविय भालू
0 टिप्पणियाँ