नमस्कार दोस्तों ! आपका हमारे हिंदी ब्लॉग "gkpadhoindia" में स्वागत है मै हूँ आपका दोस्त , "सूरज सिंह जोशी " . आपके लिए आज मै अभी जो पोस्ट लेकर आया हूँ उस पोस्ट का शीर्षक है या वह पोस्ट है -
क्या है कर्क रेखा ? कर्क रेखा विश्व के किन देशों से होकर गुजरती है ?
[ What is Tropic of Cancer? Through which countries of the world does the Tropic of Cancer pass? Cancer Line Information.]
दोस्तों !
कर्क रेखा के बारे में तो आप जानते है होंगे . चलिए नहीं जानते है तो जान लीजिए -
1. कर्क रेखा क्या होता है ?
कर्क रेखा (Cancer Line) उत्तरी गोलार्द्ध में भूमध्य रेखा के समांतर 23°30′ पर स्थित है। यह पश्चिम से पूर्व की ओर खींची गई एक कल्पनिक रेखा है। यह रेखा पृथ्वी पर उन पांच प्रमुख अक्षांश रेखाओं में से एक है, जो पृथ्वी के मानचित्र पर स्थित है।
कर्क रेखा (Cancer Line) पर सूर्य दोपहर के समय लम्बवत चमकता हैं।
कर्क रेखा की स्थिति स्थायी नहीं है इसमें समय के अनुसार बदलाव होता रहता है।
उत्तरी गोलार्ध में 21 जून का दिन सबसे लंबा व रात सबसे छोटी होती है।क्योकि 21 जून को सूर्य इस रेखा के एकदम ऊपर होता है !
भारत में कर्क रेखा (Cancer Line) 8 राज्यों (गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा तथा मिज़ोरम) से होकर गुज़रती है।
दोस्तो कर्क रेखा विश्व के 18 देशों से होकर गुजरती है , इन देशों के नाम आसानी से याद करने के लिये हम आपको एक ट्रिक बता रहे हैं जिससे कि आपको आसानी से ये याद हो जायेंगे !
कर्क रेखा (Cancer Line) पर सूर्य दोपहर के समय लम्बवत चमकता हैं।
कर्क रेखा की स्थिति स्थायी नहीं है इसमें समय के अनुसार बदलाव होता रहता है।
उत्तरी गोलार्ध में 21 जून का दिन सबसे लंबा व रात सबसे छोटी होती है।क्योकि 21 जून को सूर्य इस रेखा के एकदम ऊपर होता है !
भारत में कर्क रेखा (Cancer Line) 8 राज्यों (गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा तथा मिज़ोरम) से होकर गुज़रती है।
दोस्तो कर्क रेखा विश्व के 18 देशों से होकर गुजरती है , इन देशों के नाम आसानी से याद करने के लिये हम आपको एक ट्रिक बता रहे हैं जिससे कि आपको आसानी से ये याद हो जायेंगे !
2. कर्क रेखा विश्व के किन देशों से होकर गुजरती है ?
दोस्तों ! कर्क रेखा विश्व के विभिन्न देशों से होकर के गुजरती है , जिनकी संख्या लगभग - 18 है . अर्थात कर्क रेखा विश्व में 18 देशों से होकर के गुजरती है . इन देशों के नाम आप बड़ी आसानी से याद रख सकते है . इन 18 देशों के नामों को याद रखने के लिए हम आपको एक एसी ट्रिक दे रहे है जिससे आपको इन्हें याद रखने में कोई समस्या न हो .
ट्रिक है - Trick
” में अल्जीरिया बाले मामा के साथ इनाम लेने UAE गई थी , तो बताओ चाची बाग में मोर को कैसे संभाली होगी “
Explanation ( अर्थात ) :
में – मेक्सिकोअल्जीरिया – अल्जीरिया
मा – माली
मा – मारीतिनिया
इ – इजिप्ट ( मिस्त्र )
ना – नाइजर
म – म्यांमार
UAE – UAE ( संयुक्त अरब अमीरात )
ब – बहामास
ता – ताईबान
ओ – ओमान
चा – चाड
ची – चीन
बाग – बांग्लादेश
मोर – मोरक्को
स – सऊदी अरब
भा – भारत
ली – लीबिया
दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !
0 टिप्पणियाँ