ऊष्मा एवं ताप से सम्बंधित महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी, heat and temperature related most important GK Questions answers #gkpadhoindiaऊष्मा एवं ताप से सम्बंधित महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी, heat and temperature related most important GK Questions answers #gkpadhoindia


Q1. ताप युग्म तापमापी किस सिधांत पर आधारित है

A.सिबेक के प्रभाव पर

B.जूल के प्रभाव पर

C.पेल्टियर के प्रभाव पर

D.इनमे से कोई नही

Ans: सिबेक के प्रभाव पर


Q2.अत्यधिक ऊँचे तापों की माप की जाती है

A.प्लेटिनम प्रतिरोध तापमापी से

B.ताप युग्म तापमापी से

C.पूर्ण विकिरण उतापमापी से

D.नाइट्रोजन गैस तापमापी से

Ans: पूर्ण विकिरण उतापमापी से


Q3.पूर्ण विकिरण उत्तापमापी किस सिद्धांत पर आधारित है

A.सिबेक के प्रभाव पर

B.पेल्टियर के प्रभाव पर

C.स्टीफन के नियम पर

D.जूल के प्रभाव पर

Ans: स्टीफन के नियम पर


Q4.दूर की वस्तुओं जैसे सूर्य आदि का ताप किस तापमापी के द्वारा मापा जाता है

A.ताप युग्म तापमापी द्वारा

B.प्लेटिनम प्रतिरोध तापमापी द्वारा

C.पूर्ण विकिरण उतापमापी से

D.इनमे से कोई नही

Ans: पूर्ण विकिरण उतापमापी से


Q5.ठंडे देशों में पारा के स्थान पर एल्कोहल को तापमापी द्रव के रूप्प में वरीयता दी जाती है क्यूंकि-

A.एल्कोहल का द्रवांक निम्नतर होता है जा सकता है

B.एल्कोहल ऊष्मा का बेहतर संचालक होता है

C.एल्कोहोल पारा से अधिक सस्ता होता है

D.एल्कोहोल का विश्व उत्पादन पारासे अधिक होता है

Ans: एल्कोहल का द्रवांक निम्नतर होता है जा सकता है


Q6.विकिरण पायरोमीटर से कितना तापक्रम नापा है

A.100-250°C

B.100°C तक

C.250 - 500°C

D.800°C से उपर

Ans: 800°C से उपर


Q7.थर्मोकपल .... द्वारा बनाया जाता है

A.दो अधातुओं

B.दो एक सदृश धातुओं

C.दो असदृश धातुओं

D.इनमे से कोई नही

Ans: दो असदृश धातुओं


Q8.सूर्य का ताप मापा जाता है-

A.प्लेटिनम तापमापी द्वारा

B.गैस तापमापी द्वारा

C.पाईरो मीटर द्वारा

D.वाष्पन दाब तापमापी

Ans: पाईरो मीटर द्वारा


Q9.निम्नलिखित तापमापियों में से किसे पायरोमीटर कहा जाता है ?

A.ताप विद्युत तापमापी

B.विकिरण तापमापी

C.गैस तापमापी

D.द्रव तापमापी

Ans: विकिरण तापमापी


Q10.निम्न में कौन सही है?

A.F+32 /9 =C/5

B.F-32 /9=C/5

C.C-5 /9 =F/32

D.F-5 /9 =C/32

Ans: F-32 /9=C/5


Q11.सेल्सियस मापक्रम पर जल के क्वथनांक तथा हिमांक होते है क्रमश:

A.0°C तथा 100°C

B.100°C तथा 0°C

C.212°C तथा 32°C

D.32°C तथा212°C

Ans: 100°C तथा 0°C


Q12.ताप के सेल्सियस पैमाने पर परम शून्य ताप होता है-

A.0°C✗

B.32°C

C.100°C

D.-273°C'

Ans: -273°C'


Q13.केल्विन मान से मानव शरीर का समान्य ताप है-

A.280

B.290

C.300

D.310

Ans: 310


Q14.कितना तापमान होने पर पाठ्यांक सेल्सियस और फारेनहाइट तापमापियों में एक ही होंगे?

A.-40°

B.212°C

C.40 °C

D.100°C

Ans: -40°


Q15.न्यूनतम सम्भव ताप है-

A.-273°C

B.0°C

C.-300°C

D.1°C

Ans: -273°C


Q16.फारेनहाइट स्केल पर किसी वस्तु का ताप 212°F है सेल्सियस पैमाने पर उस वस्तु का ताप होगा

A.-32°C

B.40°C

C.100°C

D.112°C

Ans: 100°C


Q17.सेल्सियस पैमाने का 0°C फारेनहाइट स्केल पर यह कितना होगा

A.5०'

B.32 ०

C.64 ०

D.273 ०

Ans: 32 ०


Q18.मानव शरीर का सामान्य तापक्रम 98.4°F है | इसके बराबर°C में तापक्रम है -

A.40.16

B.36.89

C.35.72

D.32.36

Ans: 36.89


Q19.फारेनहाईट मापक्रम पर सामान्य वायुमण्डलीय दब पर उबलते पानी का ताप होता है-

A.32°F

B.100°F

C.180°F

D.212°F

Ans: 212°F


Q20.दिल्ली में जल का क्वथनांक 100°C है तो मसूरी में जल का तापमान क्या होगा?

A.100°C

B.100°C से कम

C.100°C से अधिक

D.सभी असत्य है

Ans: 100°C से कम


Q21.वस्तु को गर्म करने पर उसके अणुओं -

A.की चल बढ़ जायगी

B.की उर्जा कम हो जाएगी

C.का भार बढ़ जायेगा

D.का भार घट जायेगा

Ans: की चल बढ़ जायगी


Q22.किस वस्तु का ताप किसका सूचक है

A.उसके अणुओं की कुछ उर्जा का

B.उसके अणुओं की औसत उर्जा का

C.उसके अणुओं के कुल वेग का

D.उसके अणुओं के औसत गतिज उर्जा का

Ans: उसके अणुओं के औसत गतिज उर्जा का


Q23.वस्तु का ताप सूचित करता है की सम्पर्क करने पर ऊष्मा-

A.उस वस्तु से अपेक्षाकृत अधिक ताप पर की वस्तु में प्रवाहित होगी

B.अपेक्षाकृत कम ताप की वस्तु में उस वस्तु से प्रवाहित होगी

C.उस वस्तु से पृथ्वी में प्रवाहित होगी

D.पृथ्वी से उस वस्तु में प्रवाहित होगी

Ans: अपेक्षाकृत कम ताप की वस्तु में उस वस्तु से प्रवाहित होगी


Q24.किस वस्तु के ताप में वृद्धि का अर्थ है की वस्तु की-

A.गतिज उर्जा बढ़ गई है

B.स्थितिज ऊष्मा बढ़ गई है

C.यांत्रिक उर्जा बढ़ गई है

D.उष्मीय उर्जा बढ़ गई है

Ans: उष्मीय उर्जा बढ़ गई है


Q25.जब किसी वस्तु को ठंडा किया जाता है तब उसके अणुओं-

A.की उर्जा बढ़ जाती है

B.की चाल घट जाती है

C.का द्रव्यमान बढ़ जाता है

D.का भार बढ़ जाता है

Ans: की चाल घट जाती है


Q26.ऊष्मा एक प्रकार की उर्जा है जिसे कार्य में बदला जा सकता है इसका प्रत्यक्ष प्रमाण सबसे पहले किसने दिया?

A.डेवी

B.रमफोर्ड

C.सेल्सियस

D.फारेनहाईट

Ans: रमफोर्ड


Q27.किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में घिसकर पिघला दिया

A.रमफोर्ड

B.जूल

C.डेवी

D.सेल्सियस

Ans: डेवी


Q28.जब कभी कार्य ऊष्मा में बदलता है या ऊष्मा कार्य में बदलती है तो किये गये कार्य व् उत्पन्न ऊष्मा का अनुपात एक स्थिरांक होता है जिसे ऊष्मा का यांत्रिक तुल्यांक कहते हैइसका मान होता है-

A.4186 जूल/किलो कैलरी

B.4.186 जूल/कैलोरी

C.4.186x10⁷

D.उपरोक्त सभी

Ans: उपरोक्त सभी


Q29.निम्न में से कौन सही है

A.w/q-j

B.W*Q=J

C.Q/W =J

D.J/Q -W

Ans: w/q-j


Q30.जब कुछ पानी का लगातार मंथन किया जाता है तब उसका ताप बढ़ जाता है एस क्रिया में

A.उष्मा उर्जा का रूपांतरण उष्मीय उर्जा में होता है

B.उष्मीय उर्जा का रूपांतरण उर्जा में होता है

C.यांत्रिक उर्जा का रूपांतरण उष्मीय उर्जा में होता है

D.उष्मीय का रूपांतरण यांत्रिक उर्जा में होता है

Ans: यांत्रिक उर्जा का रूपांतरण उष्मीय उर्जा में होता है


Q31.वाष्प इंजन में उबलते हुए जल का तापमान किस कारण से उच्च हो सकता है

A.जल में विलीन पदार्थ होते है

B.बॉयलर के अंदर निम्न दाब होता है

C.बॉयलर के अंदर उच्च दाब होता है

D.अग्नि अत्यधिक उच्च तापमान पर होती है

Ans: बॉयलर के अंदर उच्च दाब होता है


Q32.शीतकाल में हैडपम्प का पानी गर्म होता है क्यूंकि

A.शीतकालीन में हमारा शरीर ठंडा होता है.अत: जल गर्म प्रतीत होता है

B.पृथ्वी के भीतर तापमान वायुमंडल के तापमान से अधिक होता है

C.पम्पिंग क्रिया से घर्षण पैदा होता है जिससे जल गर्म हो जाता है

D.भीतर से जल बाहर निकलता है और परिवेश से उष्मा का अवशोषण कर लेता है

Ans: पृथ्वी के भीतर तापमान वायुमंडल के तापमान से अधिक होता है


Q33.SI सिस्टम में तापमान की इकाई है -

A.कैल्विन

B.डीग्री सल्सियस

C.डीग्री सेंटीग्रेट

D.डिग्री फ़ारेन्हाईट

Ans: कैल्विन


Q34.इनमे से कौन ऊष्मा का मात्रक नही है

A.कैलोरी

B.किलो कैलोरी

C.जूल

D.डिग्री सेल्सियस

Ans: डिग्री सेल्सियस


Q35.ताप का SI मात्रक है-

A.केल्विन

B.सेल्सियस

C.सेंटीग्रेड

D.फारेनहाईट

Ans: केल्विन


Q36.1 किलो कैलोरी ऊष्मा का मान होता है-

A.4.2 जूल

B.4.2 x 10² जूल

C.4.2 x 10³ जूल

D.4.2 x 10⁴ जूल

Ans: 4.2 x 10³ जूल


Q37.जल प्रपात के अधस्तल पर जल का तापमान उपर की अपेक्षा अधिक होने का कारण है

A.अधस्तल पर जल की स्थितिज उर्जा अधिक होंती है

B.अधरतल पर पृष्ठ ऊष्मा उपलब्ध कराता है

C.गिर रहे जल की गतिज उर्जा ऊष्मा में वदल जाती है

D.गिरता हुआ जल परिवेश से ऊष्मा का शोषण कर लेता है

Ans: गिर रहे जल की गतिज उर्जा ऊष्मा में वदल जाती है


Q38.गर्मियों में ताप 46°C हो जाने पर भी ऊंट गर्मी से राहत महसूस करता है

A.रेगिस्तानी पौधों को छाया में बैठकर

B.अपने शरीर के ताप को 42°C बढ़ाकर

C.अपने शरीर में पानी का संचय करके

D.उपरोक्त में से कोई नही

Ans: अपने शरीर के ताप को 42°C बढ़ाकर


Q39.बर्फ पर दाब बढ़ाने से उसका गलनांक (m.p)-

A.घट जायेगा

B.बढ़ जायेगा

C.अपरिवर्तित रहेगा

D.शून्य हो जायेगा

Ans: घट जायेगा


Q40.गैस तापमापी द्रव तापमापिओं की तुलना में ज्यादा संवेदी होती है क्यूंकि गैस-

A.की विशिष्ट ऊष्मा अधिक होती है

B.का प्रसार गुणांक अधिक होता है

C.हल्की होती है

D.की विशिष्ट ऊष्मा कम हो जाती है

Ans: का प्रसार गुणांक अधिक होता है


Q41.एक मनुष्य का तापक्रम 60°C है तो उसका तापक्रम फारेन हाईट में क्या होगा

A.140°F

B.120°F

C.130°F

D.98°F

Ans: 140°F


Q42.किसी मनुष्य के शरीर का समान्य तापक्रम होता है

A.98°F

B.98°C

C.68°F

D.66°F

Ans: 98°F


Q43.तप्त जल के थैलों में जल का प्रयोग किया जाता है क्यूंकि-

A.यह सरलता से मिल जाता है

B.यह सस्ता है और हानिकारक नही है

C.इसकी विशिष्ट ऊष्मा अधिक है

D.जल को गर्म करना आसन है

Ans: इसकी विशिष्ट ऊष्मा अधिक है


Q44.धातु की चायदनियों में लकड़ी के हैंडल क्यों लगे होते है

A.लकड़ी ऊष्मा की कुचालक होती है

B.इससे बिजली का शॉक नही लगता है

C.इससे पात्र सुंदर लगता है

D.इसमें स्वच्छता होती है

Ans: लकड़ी ऊष्मा की कुचालक होती है


Q45.जल गर्म पानी को मोटे कांच के गिलास के उपर छिड़का जाता है तो वह टूट जाता है इसका क्या कारण है

A.अचानक ही गिलास विस्तारित हो जाता है

B.अचानक ही गिलास संकुचित हो जाता है

C.जल वाष्पित हो जाता है

D.गिलास रसौनिक रूप से जल के साथ प्रतिकृत होता है

Ans: अचानक ही गिलास विस्तारित हो जाता है


Q46.पानी का घनत्व किस ताप पर अधिकतम होता है

A.0°C पर

B.4°C पर

C.-4°C पर

D.100°C पर

Ans: 4°C पर


Q47.जब बर्फ को 0°C से 10°C तक गर्म किया जाता है तो जल का आयतन-

A.इकसार रूप से बढती है

B.इकसार रूप से कम होती है

C.पहले बढती है और उसके बाद कम होती है

D.पहले कम होती है और उसके बाद बढती है

Ans: पहले कम होती है और उसके बाद बढती है


Q48.यदि जल को 10°C से 0°C तक ठंडा किया जाये तो-

A.जल का आयतन 4°C तक तो कम होगा फिर बढ़ेगा

B.जल का घनत्व लगातार बढ़ेगा और 4°C पर न्यूनतम हो जायेगा

C.जल का आयतन लगातार घटेगा और 4°C पर न्यूनतम हो जाएगा

D.जल का घनत्व 4°C तक घटेगा फिर बढ़ेगा

Ans: जल का आयतन 4°C तक तो कम होगा फिर बढ़ेगा


Q49.साइकिल के ट्यूब अधिकांशतया गर्मियों में क्यों फटते है

A.गर्मी के कारण ट्यूब में उपस्थित वायु फैलती है और इस फैलाव के कारण ट्यूब फट जाता है।

B.गर्मी के कारण रबड़ कमजोर हो जाता है

C.गर्मी के कारण कड़ा हो जाता है और हवा को जगह देने के लिए फैलता नही है

D.उपरोक्त में से कोई नही

Ans: गर्मी के कारण ट्यूब में उपस्थित वायु फैलती है और इस फैलाव के कारण ट्यूब फट जाता है।


Q50.शीशे की छड़ जब भाप में रखी जाती है इसकी लम्बाई बढ़ जाती है परन्तु इसकी चौड़ाई-

A.अप्रभावित रहती है

B.घटती है

C.बढती है

D.अव्यवस्थित होती है

Ans: अव्यवस्थित होती है


Q51.लोलक घड़ियाँ गर्मियों में क्यों सुस्त हो जाती है

A.गर्मियों के दिन लम्बे होने के कारण

B.कुंडली में घर्षण के कारण

C.लोलक की लम्बाई बढ़ जाती है जिससे इकाई दोलन में लगा हुआ समय बढ़ जाता है

D.गर्मी में लोलक का भार बढ़ जाता है

Ans: लोलक की लम्बाई बढ़ जाती है जिससे इकाई दोलन में लगा हुआ समय बढ़ जाता है


Q52.एक धातु की ठोस गेंद के अंदर कोटर है जब इस धातु के गंद को गर्म क्या जायेगा तो कोटर का आयतन

A.बढ़ेगा

B.घटेगा

C.नही बदलेगा

D.दो गुना हो जाएगा

Ans: बढ़ेगा


Q53.जब किसी बोतल में पानी भरा जाता है और उसे जमने दिया जाता है तो बोतल टूट जाती है क्यूंकि-

A.पानी जमने पर फैलता है

B.बोतल हिमांक पर सिकुड़ती है

C.बोतल के बाहर का तापक्रम अंदर से ज्यादा होता है

D.पानी गर्म करने पर फैलता है

Ans: पानी जमने पर फैलता है


Q54.अत्यधिक शीत ऋतू में पहाड़ो पर पानी की पाइपलाइने फट जाती है इसका कारण है

A.पाइप ठण्डक से सिकुड़ जाता है

B.पाइप में पानी जमने पर सिकुड़ जाता है

C.पाइप में पानी जमने पर फ़ैल जाता है

D.पाइप ठंडक पाकर बढ़ जाता है

Ans: पाइप में पानी जमने पर फ़ैल जाता है


Q55.दो रेल पटरियों के मध्य जोड़ पर एक छोटा सा स्थान क्यों छोड़ा जाता है

A.क्यूंकि ऐसे स्थान छोड़ने से कुछ लागत बचेगी

B.क्यूंकि धातु गर्म करने पर फैलती है तथा ठंडी होने पर संकुचित होती है

C.आवश्यक गुरुत्व बल उत्पन्न करने के लिए

D.इनमे से कोई नही

Ans: क्यूंकि धातु गर्म करने पर फैलती है तथा ठंडी होने पर संकुचित होती है


Q56.किसी झील की सतह का पानी जमने ही वाला है झील के अध्: स्तल में जल का क्या तापमान होगा

A.0°C

B.1°C

C.2°C

D.4°C

Ans: 4°C


Q57.शीतकाल में जब ठंड से जल जम जाता है तब मछलियाँ और अन्य जलीय जीव-

A.जीवित रह सकते है क्यूंकि जल का केवल उपरी परत ही जमता है

B.अन्य गर्म स्थानों पर चले जाते है

C.सुरक्षित जीवित रह सकते है क्यंकि उनमे ठण्ड बर्दाश्त करने की अंतनिर्मित प्रणाली होती है

D.मर जाते है

Ans: जीवित रह सकते है क्यूंकि जल का केवल उपरी परत ही जमता है


Q58.ऊष्मा के संचरण की विधि है-

A.चालन (Conduction)

B.संवहन (Convection)

C.विकिरण (Radiation)

D.उपरोक्त सभी

Ans: उपरोक्त सभी


Q59.ऊष्मा के संचरण की किस विधि में पदार्थ के अणु एक स्थान से दुसरे स्थान तक स्वयम नही जाते ?

A.चालन

B.संवहन

C.विकिरण

D.तीनो

Ans: चालन


Q60.द्रवों तथा गैसों में ऊष्मा का स्थान्तरण निम्नलिखित में से किस विधि द्वारा होता है

A.चालन

B.संवहन

C.विकिरण

D.इनमे से सभी

Ans: संवहन

Q61.विद्युत केतली में पानी गर्म होता है

A.चालन के कारन

B.संवहन के कारण

C.विकिरण के कारण

D.इनमे से सभी

Ans: संवहन के कारण


Q62.सूर्य की ऊष्मा पृथ्वी पर निम्नलिखित में से किस प्रकार के संचार माध्यम से आती है

A.संवहन

B.विकिरण

C.संन्यन

D.ताप विनियम

Ans: विकिरण


Q63.ऊष्मा के स्थानातरण की किस विधि में माध्यम के कण गति नही करते है कौन सी है

A.चालन

B.संवहन

C.विकिरण

D.इनमे से कोई नही

Ans: विकिरण


Q64.ऊष्मा संचरण की वह विधि जिसमे माध्यम के कण गति नही करते है कौन सी है

A.चालन

B.संवहन

C.विकिरण

D.इनमे से कोई नही

Ans: विकिरण


Q65.निम्नलिखित में से कौन ऊष्मा का सर्वोतम चालक है

A.जल

B.पारा

C.लकड़ी

D.चमड़ा

Ans: पारा


Q66.चांदी की उष्मीय चालकता ताबे की उष्मीय चालकता की अपेक्षा-

A.कम होती है

B.अधिक होती है

C.बराबर होती है

D.इनमे से कोई नही

Ans: अधिक होती है


Q67.बोलोमीटर मापन की एक युक्ति है -

A.दाब के

B.पौधों में वृद्धि के

C.उष्मीय विकिरण के

D.वायु की गति के

Ans: उष्मीय विकिरण के


Q68.ठंड के दिनों में लोहे के गुटके और लकड़ी के गुटके को प्राप्त:काल में छुएँ तो लोहे का गुटका ज्यादा ठंडा लगता है क्यूंकि-

A.लोहे के गुटके का ताप लकड़ी गुटने से कम होता है

B.लकड़ी की तुलना में लोहा ऊष्मा का अच्छा चालक है

C.लकड़ी की तुलना में लोहा ऊष्मा का ख़राब चालक है

D.लोहे का गुटका लकड़ी से भारी होती है

Ans: लकड़ी की तुलना में लोहा ऊष्मा का अच्छा चालक है


Q69.कड़े जोड़े में झील की सतह हिमशितित हो जाती है किन्तु उसके तल में जल द्रव अवस्था में बना रहता है यह किस कारण से होता है

A.बर्फ ऊष्मा की कुचालक है

B.झील की सतह और वायु का तापमान एक जैसा होने के कारण ऊष्मा की कोई हानि नही होती है

C.जल की सघनता 4°C पर अधिकतम होती है

D.उपरोक्त में से कोई भी सही नहीं है

Ans: जल की सघनता 4°C पर अधिकतम होती है


Q70.एक टेबल पंखे को बंद कमरे में चलाने पर कमरे की हवा

A.गर्म होगी

B.ठंडी होगी

C.कोई प्रभाव नही पड़ेगा

D.उपरोक्त में से कोई नही

Ans: गर्म होगी


Q71.कमरे में रखे हुए रेफ्रिजरेटर के दरवाजे खुले छोड़ दिए जाये तो-

A.कमरा रेफ्रिजरेटर के भीतर के ताप तक ठंडा हो जायेगा

B.कमरा रेफ्रिजरेटर के अंदर से भी अधिक ताप तक ठंडा हो जायेगा

C.कमरा धीरे धीरे गर्म हो जायेगा

D.कमरे में वायु का ताप अपरिवर्तित रहेगा

Ans: कमरा धीरे धीरे गर्म हो जायेगा


Q72.यदि किसी धातु को खाना पकाने के बर्तन बनाने में प्रयुक्त किया जाता है तो ताप चालकता-

A.कम होनी चाहिए

B.अधिक होनी चाहिए

C.विद्युत चालकता कम होनी चाहिए

D.घनत्व अधिक होनी चाहिए

Ans: कम होनी चाहिए


Q73.निम्नलिखित में कौन ऊष्मा का सबसे अच्छा सुचालक है

A.ठंडा पानी

B.गर्म पानी

C.समुद्र का पानी

D.आस्वित पानी

Ans: समुद्र का पानी


Q74.आणविक संघटन के द्वारा ऊष्मा का सम्प्रेषण क्या कहलाता है

A.चालन

B.संवहन

C.विकिरण

D.प्रकीर्णन

Ans: संवहन


Q75.निम्नलिखित द्रवों में कौन सा ऊष्मा का बहुत अच्छा चालक है

A.पारा

B.पानी

C.इथर

D.बेंजीन

Ans: पारा



Q76.सूर्य विकिरण का कौन सा भाग सोलर कुकर को गर्म कर देता है

A.पैराबेंगनी किरण

B.अवरक्त किरण

C.कास्मिस्क किरण

D.प्रकाशीय किरण

Ans: अवरक्त किरण


Q77.शीतकाल में कपडे हमे गर्म रखते है क्यूंकि-

A.ऊष्मा प्रदान करते है

B.ऊष्मा का विकीर्ण नही करते है

C.वायु को शरीर के सम्पर्क में आने से रोकते है

D.शरीर की ऊष्मा को बाहर जाने से रोकते है

Ans: शरीर की ऊष्मा को बाहर जाने से रोकते है


Q78.धुप से बचने के लिए छाते में रंग संयोजन निम्न में से कौन सा सबसे उचित है

A.उपर काला नीचे सफेद

B.उपर सफेद नीचे काला

C.उपर व् नीचे दोनों काला

D.उपर व् नीचे दोनों सफेद

Ans: उपर सफेद नीचे काला


Q79.अफ्रीका के काली त्वचा वाले व्यक्ति ब्रिटेन के सफेद त्वचा वाले व्यक्तियों की तुलना में

A.अधिक गर्मी महसूस करते है

B.कम गर्मी महसूस करते है

C.समान गर्मी महसूस करते है

D.गर्मी महसूस नही करते है

Ans: अधिक गर्मी महसूस करते है


Q80.सुबह का सूरज इतना गर्म नही होता है जितना दोपहर का क्यूंकि-

A.सूरज की किरणे सुबह के समय धीरे चलती है

B.सुबह के समय सूरज ठंडा होता है

C.सुबह के समय पृथ्वी सूरज से अधिक दूर होती है

D.सुबह के समय सूरज की किरणों को अन्तरिक्ष में अधिक दूरी तय करनी पड़ती है

Ans: सुबह के समय सूरज की किरणों को अन्तरिक्ष में अधिक दूरी तय करनी पड़ती है



Q81.काले वस्त्रों के मुकाबले श्वेत वस्त्र शीतल क्यों होते है

A.अपने पास पहुचने वाले सभी प्रकाश को अवशोषित करते है

B.उनके पास जो भी प्रकाश पहुचता है उसे वे परावर्तित करते है

C.प्रकाश भेदक नही होने देते है

D.सूर्य के प्रकाश को पूर्णतया शीतल कर देते है

Ans: उनके पास जो भी प्रकाश पहुचता है उसे वे परावर्तित करते है


Q82.उनी कपड़े सूती वस्त्रो की अपेक्षा गर्म होते है क्यूंकि वे-

A.ताप के अच्छे शोषक होते है

B.ताप के अच्छे वितरक होते है

C.सूती वस्त्रो से भारी होते है

D.ताप के अच्छे रोधक होते है

Ans: ताप के अच्छे रोधक होते है


Q83.उबलते जल द्वारा जलने की तुलना में भाप द्वारा जलना अधिक कष्टदायक (गंभीर) होता है -

A.भाप में गुप्त ताप होता है

B.भाप में एक प्रकार से गैस है तथा यह काय की शीघ्रतापूर्वक निमग्न करती है

C.शरीर के काय में उपस्थित छिद्रों द्वारा भाप आसानी से प्रवेश कर जाती है

D.भाप का ताप बहुत अधिक होता है

Ans: भाप में गुप्त ताप होता है


Q84.वायुमंडल में आर्द्रता की उपस्थिति एक ऐसे स्टील के गिलास की बाह्य सतह पर जल की बुँदे देखकर सुनिश्चित की जाती है जो भरा हो-

A.गर्म दूध से

B.गर्म जल से

C.ठन्डे जल से

D.सामान्य जल से

Ans: ठन्डे जल से


Q85.अच्छे उत्सर्जक अच्छे अवशोषक होते है' यह नियम है-

A.किरचाफ का नियम

B.स्टीफन का नियम

C.न्यूटन का शीतलन नियम

D.ऊष्मागतिकी का नियम

Ans: किरचाफ का नियम


Q86.किसी कृष्णिका के एकांक पृष्ठीय क्षेत्रफल से प्रति सेकंड उत्सर्जित विकिरण उर्जा उसमे परम ताप के चतुर्थ धात के अनुक्रमानुपाती होती है' यह नियम है-

A.न्यूटन का शीतलन नियम

B.किरचिरौफ़ का नियम

C.स्टीफन का नियम

D.ऊष्मा गतिकी का नियम

Ans: स्टीफन का नियम


Q87.स्टीफन का विकिरण नियम है -

A.E α 1/T⁴

B.E α T²

C.E α T⁴

D.E α 1/T²

Ans: E α T⁴


Q88.किसी वस्तु के ठन्डे होने की दर वस्तु तथा उसके चारों ओर के माध्यम के तापान्तर के अनुक्रमानुपाती होती है '-यह नियम है-

A.न्यूटन का शीतलन नियम

B.स्टीफन का विकिरण नियम

C.कीरचाफ का नियम

D.उष्मागतिकी का शुन्यांक नियम

Ans: न्यूटन का शीतलन नियम


Q89.न्यूटन का शीतलन नियम लागु तभी होता है जब-

A.ताप में अंतर बहुत ज्यादा न हो

B.ताप में अंतर बहुत ज्यादा हो

C.ताप के अंतर पर निर्भर नही करता है

D.इनमे से कोई नही

Ans: ताप में अंतर बहुत ज्यादा न हो


Q90.गर्म जल 90°C से 80°C तक ठंडा होने में 10 मिनट लेता है तो 80°C से 70°C तक ठंडा होने में लेगा

A.10 मिनट

B.10 मिनट से कम

C.10 मिनट से अधिक

D.निश्चित नही

Ans: 10 मिनट से अधिक


Q91.थर्मल फ्लास्क के अविष्कारक है

A.डीवार

B.स्टीफन

C.किरचाफ

D.न्यूटन

Ans: डीवार


Q92.थर्मल फ्लास्क में ऊष्मा का क्षय रोका जा सकता है

A.संवहन से

B.विकिरण से

C.चालन से

D.चलन संवहन व् विकिरण से

Ans: चलन संवहन व् विकिरण से


Q93.थर्मल फ्लास्क की आंतरिक दीवारें चमकीली होती है

A.संवहन द्वारा होने वाली ऊष्मा हानि का रोकने के लिए

B.विकिरण द्वारा होने वाली ऊष्मा हानि को रोकने के लिए

C.चालन द्वारा होने वाली ऊष्मा हानि को रोकने के लिए

D.इनमे से कोई नही

Ans: विकिरण द्वारा होने वाली ऊष्मा हानि को रोकने के लिए


Q94.थर्मल फ्लास्क तरल पदार्थों को लम्बे समय तक गरम रखता है क्यूंकि-

A.उसमे गैस भरी रहती है जो ऊष्मा उत्सर्जित करती है

B.उसमे आंतरिक तापन होता है

C.चमकदार आंतरिक दिवार तथा बाह्य आवरण की दोहरी दीवारे ऊष्मा को निकलने से या प्रविष्ट होने से रोकती है

D.उपरोक्त में से कोई नही

Ans: चमकदार आंतरिक दिवार तथा बाह्य आवरण की दोहरी दीवारे ऊष्मा को निकलने से या प्रविष्ट होने से रोकती है


Q95.किस विधि से ऊष्मा स्थान्तरण को न्यूनतम करने के लिए थर्मल फ्लास्क की दीवारों पर कलई की जाती है

A.चालन

B.संवहन

C.विकिरण

D.इनमे से सभी

Ans: विकिरण


Q96.किसी पदार्थ के एकांक द्रव्यमान का ताप एक डिग्री सेल्सियस बढ़ाने में लगी ऊष्मा है

A.विशिष्ट ऊष्मा

B.ऊष्मा धारिता

C.जल तुल्यांक

D.गुप्त ऊष्मा

Ans: विशिष्ट ऊष्मा


Q97.निम्नलिखित में से किसमेविशिष्ट ऊष्मा का मान होता है

A.कांच

B.तांबा

C.सीसा

D.जल

Ans: जल


Q98.दिन के समय पृथ्वी समुद्र के जल की अपेक्षा बहुत जल्दी गर्म हो जाती है क्यूंकि-

A.पृथ्वी का धनत्व जल की अपेक्षा अधिक होता है

B.समुद्र में रहने वाले जलीय जन्तुओं के कारण

C.जल की विशिष्ट ऊष्मा धारिता काफी अधिक है

D.जल हाइड्रोजन से बना है

Ans: जल की विशिष्ट ऊष्मा धारिता काफी अधिक है


Q99.मोटरगाड़ी के रेडियेटर को ठंडा करने के लिए पानी का व्यवहार किया जाता है क्यूंकि-

A.पानी की विशिष्ट ऊष्मा अधिक होती है

B.पानी का घनत्वकम होता है

C.पानी सस्ता होता है

D.पानी कम ताप पर मिलता है

Ans: पानी की विशिष्ट ऊष्मा अधिक होती है


Q100.निम्न तापी इंजनों का अनुप्रयोग होता है

A.पनडुब्बी नोदन में

B.तुषारमुक्त प्रशितित्रों में

C.राकेट प्रोद्योगिकी

D.अतिचालकता विषयक अनुसन्धानो में

Ans: राकेट प्रोद्योगिकी


Q101.निम्न्तापी परीक्षण किस ताप पर किया जाता है

A.-20°C

B.-40°C

C.-100°C

D.-196°C

Ans: -196°C


Q102.न्यूनतापमानों का अनुप्रयोग होता है

A.अन्तरिक्ष यात्रा,शल्य कर्म,एवं चुम्बकीय प्रोत्थापन में

B.शल्य कर्म चुम्बकीय प्रोत्थापन में

C.अन्तरिक्ष यात्रा शल्य कर्म एवं दूरमिति में

D.अन्तरिक्ष यात्रा चुम्बकीय यात्रा चुम्बकीय प्रोत्थापन एवं दूरमिति में

Ans: अन्तरिक्ष यात्रा,शल्य कर्म,एवं चुम्बकीय प्रोत्थापन में


Q103.किसी ठोस पदार्थ के बिना द्रव में बदले सीधे वाष्प अवस्था में परिवर्तित होने को कहते है

A.क्वथन

B.आसवन

C.उर्ध्वपातन

D.बहुलीकरण

Ans: उर्ध्वपातन


Q104.उर्ध्वपातज (Sublimate)पदार्थ है

A.कपुर

B.नेप्थलीन

C.अमोनियम क्लोराइड

D.उपरोक्त सभी

Ans: उपरोक्त सभी


Q105.जिस ताप पर कोई ठोस पदार्थ ऊष्मा पाकर द्रव में परिणत होता हैकहलाता है-

A.क्वथनांक

B.गलनांक

C.वाष्पन

D.इनमे से कोई नही

Ans: गलनांक


Q106.जिस ताप पर कोई द्रव ऊष्मा पाकर वाष्प में बदलता है कहलाता है-

A.गलनांक

B.द्रवनांक

C.क्वथनांक

D.इनमे से कोई नही

Ans: क्वथनांक


Q107.शुद्ध पदार्थ में कोई अन्यपदार्थ मिला देने पर उसके गलनांक पर क्या प्रभाव पड़ता है

A.बढ़ जाता है

B.घट जाता है

C.अपरिवर्तित रहता है

D.पहले बढ़ता फिर घटता है

Ans: घट जाता है


Q108.मिश्रधातुओं के गलनांक उनके अवयवी धातुओं की अपेक्षा -

A.निम्न होते है

B.उच्च होते है

C.बराबर होते है

D.इनमे से कोई नही

Ans: निम्न होते है


Q109.द्रव से वाष्प में पदार्थ के अवस्था परिवर्तन को कहते है

A.गलन

B.वाष्पन

C.क्वथन

D.इनमे से कोई नही

Ans: वाष्पन


Q110.ठोस से द्रव में पदार्थ के अवस्था परिवर्तन को कहते है

A.गलन

B.वाष्पन

C.क्वथन

D.इनमे से कोई नही

Ans: गलन


Q111.दाब बढने से किसी द्रव का क्वथनांक-

A.घटेगा

B.बढ़ेगा

C.अपरिवर्तित रहेगा

D.कभी घटेगा कभी बढ़ेगा

Ans: बढ़ेगा


Q112.अपद्रव्यों को मिलाने से गलनांक पर क्या प्रभाव पड़ता है

A.बढ़ता है

B.घटता है

C.अपरिवर्तित रहता है

D.इनमे से कोई नही

Ans: घटता है


Q113.पानी कब उबलता है

A.जब इसका वाष्प दाब एक ग्राम प्रति वर्ग सेमी होता है

B.हब इसका वाष्प दाब पारे के 76 सेमी के बराबर होता है

C.जल का स्थितीय वाष्प दाब वातावरणीय दाब के बराबर होता है

D.जब पानी का तापमान 100°C तक पहुच जाता है

Ans: जल का स्थितीय वाष्प दाब वातावरणीय दाब के बराबर होता है


Q114.पानी का त्रिगुणात्मक बिंदु होता है

A.273.16°C

B.273.16°F

C.273.16K

D.373.16K

Ans: 273.16K


Q115.किस द्रव का वाष्पीकरण होने से उसका तापमान-

A.बढ़ेगा

B.घटेगा

C.तेजी से बढ़ेगा

D.अपरिवर्तित रहेगा

Ans: घटेगा


Q116.वह ताप जिस पर बर्फ पानी और वाष्प संतुलन में रहता है कहा जाता है

A.हिमांक

B.क्वथनांक

C.क्रांतिक ताप

D.त्रिक बिंदु

Ans: त्रिक बिंदु


Q117.वाष्पीकरण की दर निर्भर नही करती है

A.द्रव के ताप पर

B.द्रव के पृष्ठ क्षेत्रफल पर

C.द्रव की सम्पूर्ण मात्रा पर

D.वायुदाब पर

Ans: द्रव की सम्पूर्ण मात्रा पर


Q118.चावल को पकाने में कहाँ अधिक समय लगेगा

A.समुद्र तट पर

B.समुद्र की गहराई पर

C.शिमला में

D.माउन्ट एवरेस्ट पर

Ans: माउन्ट एवरेस्ट पर


Q119.किसी निश्चित द्रव के लिए वाष्पन की दर निर्भर करती है

A.द्रव के ताप पर

B.वायु ताप पर

C.द्रव की खुली सतह के क्षेत्रफल पर

D.उपरोक्त सभी

Ans: उपरोक्त सभी


Q120.जल का क्वथनांक-

A.सदैव 100°C होता है

B.पात्र के पदार्थ पर निर्भर करता है

C.आपेक्षित आर्द्रता पर निर्भर करता है

D.जल की खुली सतह के उपर के दाब पर निर्भर करता है

Ans: जल की खुली सतह के उपर के दाब पर निर्भर करता है


Q121.ऊँची पहाड़ियों पर हिमपात क्यों होता है

A.ऊँची पहाड़ियों पर कुछ दस जलवाष्प को जमा कर देती है

B.बादल पहाड़ियों पर धरती के निकट होते है अत: जलवाष्प जमकर बर्फ बन जाती है

C.ऊँची पहाड़ियों पर तापमान हिमांक से कम होता है अत: जलवाष्प जमकर बर्फ बन जाती है

D.उपरोक्त में से कोई नही

Ans: ऊँची पहाड़ियों पर तापमान हिमांक से कम होता है अत: जलवाष्प जमकर बर्फ बन जाती है


Q122.पर्वतों पर आच्छदित हिम सूर्य की गर्मी द्वारा एक साथ न पिघलने का कारण है

A.यह अति कठोर हो जाती है

B.यह सूर्य से प्राप्त अधिकांश ऊष्मा को परावर्तित कर देती है

C.इसकी विशिष्ट ऊष्मा क्षमता कम होती है

D.इसमेंसंगलन की गुप्त ऊष्मा उच्च होती है

Ans: यह सूर्य से प्राप्त अधिकांश ऊष्मा को परावर्तित कर देती है


Q123.पहाड़ की चोटियों पर आलुओं को पकाने में अधिक समय लगता है क्यूंकि-

A.पहाड़ की चोटी पर का ताप समुद्रतल के ताप से कम होता है

B.पहाड़ की चोटी पर का ताप उच्चतर होता है

C.वायुमंदालीय दाब उच्च होता है

D.वायुमण्डलीय दाब कम होता है

Ans: वायुमण्डलीय दाब कम होता है


Q124.तेज हवा वाली रात्रि में ओस नही बनती है क्यूंकि-

A.वाष्पीकरण की दर तेज होती है

B.हवा में नमी कम होती है

C.तापमान ऊँचा रहता है

D.आकाश साफ नही होता है

Ans: वाष्पीकरण की दर तेज होती है


Q125.ठोस कपूर से कपूर वाष्प बनाने की प्रकिया को कहते है

A.वाष्पीकरण

B.हिमीकरण

C.पिघलना

D.उर्ध्वपातन

Ans: उर्ध्वपातन


Q126.गर्मी के दिनों के दौरान मिटटी के बर्तन में रखा पानी ठंडा हो जाता है निम्नलिखित संवृति के कारण

A.विसरण

B.वाष्पोत्सर्जन

C.आस्मोसिस

D.वाष्पीकरण

Ans: वाष्पीकरण


Q127.बर्फ के दो टुकडो को आपस में दबाने पर टुकड़े आपस में चिपक जाते है

A.दाब अधिक होने से वर्फ गलनांक घट जाता है

B.दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक बढ़ जाता है

C.दाब अधिकहोने से बर्फ का गलनांक पहले घटता है फिर बढ़ता है

D.दाब गलनांक में कोई सम्बन्ध नही है

Ans: दाब अधिक होने से वर्फ गलनांक घट जाता है


Q128.बर्फ में स्केटिंग करना प्रदर्शित करता है की दाब बढ़ाने पर बर्फ का गलनांक-

A.बढ़ जाता है

B.अपरिवर्तित रहता है

C.घट जाता है

D.पहले घटता है फिर बढ़ता है

Ans: घट जाता है


Q129.पानी से भरे गिलास में बर्फ का एक टुकड़ा तैर रहा है टुकड़े का पूरा पिघल जाने पर गिलास में पानी का तल

A.बढ़ जाता है

B.घट जाता है

C.अपरिवर्तित रहता है

D.इनमे से कोई नही

Ans: अपरिवर्तित रहता है


Q130.प्रेशर कुकर में भोजन कम समय में तैयार हो जाता है , क्यूंकि -

A.जल का क्वथनांक बढ़ जाता है

B.जल का क्वथनांक घट जाता है

C.भोजन कम ऊष्मा लेता है

D.उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans: जल का क्वथनांक बढ़ जाता है


Q131.मनुष्य आर्द्रता से परेशानी महसूस करता है इसका निम्न में से उपयुक्त कारण क्यों है

A.अधिक पसीना आना

B.कम पसीना आना

C.पसीना का आर्द्रता के कारण वाष्पित नही होना

D.उपरोक्त में से कोई नही

Ans: पसीना का आर्द्रता के कारण वाष्पित नही होना


Q132.किसी द्रव का उसने क्वथनांक से पूर्व उसके वाष्प में बदलने की प्रकिया को क्या कहते है

A.वाष्पीकरण

B.संघनन

C.हिमीकरण

D.इनमे से कोई नही

Ans: वाष्पीकरण


Q133.पहाड़ों पर पानी निम्नलिखित तापमान पर उबलने लगता है

A.100°C से कम

B.100°C से अधिक

C.100°C

D.इनमे से कोई नही

Ans: 100°C से कम


Q134.वह उत्सर्जित या अवशोषित ऊष्मा जो पदार्थ का अवस्था परिवर्तन तो करती है परन्तु ताप में किसी प्रकार का परिवर्तन नही करती है,कहलाती है-

A.विशिष्ट ऊष्मा

B.अवशोषित ऊष्मा

C.उत्सर्जित ऊष्मा

D.इनमे से कोई नही

Ans: इनमे से कोई नही


Q135.किसी ठोस पदार्थ के एकांक द्रव्यमान को उसके गलनांक पर ठोस से द्रव में बदलने के लिए आवश्यक ऊष्मा को कहते है

A.ठोस का गलनांक

B.ठोस का क्वथनांक

C.ठोस के गलन की गुप्त ऊष्मा

D.वाष्पन

Ans: ठोस के गलन की गुप्त ऊष्मा


Q136.बर्फ के गलन की गुप्त ऊष्मा का मान होता है

A.0.8 CAL/G

B.8 Cal/g

C.80 Cal/g

D.536 Cal/g

Ans: 80 Cal/g


Q137.वाष्प की गुप्त ऊष्मा होती है-

A.536 Cal/g

B.336 Cal/g

C.542 Cal/g

D.340 Cal/g

Ans: 536 Cal/g


Q138.भाप से हाथ अधिक जलता है अपेक्षाकृत उबलते जल से क्यूंकि-

A.भाप में गुप्त ऊष्मा होती है

B.भाप शरीर के भीतर घुस जाती है

C.भाप में अधिक मारक क्षमता होती है

D.भाप हल्की होती है

Ans: भाप में गुप्त ऊष्मा होती है


Q139.उष्मागतिकी के प्रथम नियम से संरक्षित होता है

A.संवेग

B.उर्जा

C.संवेग और उर्जा दोनों

D.इनमे से कोई नही

Ans: उर्जा


Q140.आंतरिक उर्जा की की संकल्पना उष्मागतिकी के किस नियम से मिलती है

A.शुन्यांक नियम

B.प्रथम नियम

C.द्वितीय नियम

D.तृतीय नियम

Ans: प्रथम नियम


Q141.रूद्धोषम (Adiabatic Change) परिवर्तन में-

A.ऊष्मा अपरिवर्तित रहती है

B.ताप अपरिवर्तित रहती है

C.ऊष्मा व् ताप दोनों बदलने है

D.इनमे से कोई नही

Ans: ऊष्मा अपरिवर्तित रहती है


Q142.समतापीय (Thermostat) परिवर्तन में-

A.ऊष्मा अपरिवर्तित रहती है

B.ताप अपरिवर्तित रहती है

C.ऊष्मा और ताप दोनों बदलने है

D.इनमे से नही

Ans: ताप अपरिवर्तित रहती है


Q143.रेफ्रिजरेटर में थर्मोस्टेट का कार्य है

A.तापमान को कम करना

B.हिमालयन ताप को बढ़ाना

C.एकसमान तापमान बनाये रखना गलनांक घटना

D.गलनांक को घटाना

Ans: एकसमान तापमान बनाये रखना गलनांक घटना


Q144.तापगतिकी का प्रथम नियम सामान्यतया किससे सम्बद्ध मामला है ?

A.चार्ल्स नियम

B.उर्जा के संरक्ष्ण के नियम

C.उष्मा विनियम के नियम

D.न्यूटन के शीतलन नियम

Ans: उर्जा के संरक्ष्ण के नियम


Q145.सूर्य की सतह का ताप होता है

A.600K

B.2000K

C.6000K

D.7000K

Ans: 6000K


Q146.जब पानी में नमक मिलाया जाता है तो निम्नलिखित में से कौन सा परिवर्तन होता है

A.क्वथनांक बढ़ता है और जमाव बिंदु घटता है

B.क्वथनांक घटता है और जमाव बिंदु बढ़ता है

C.क्वथनांक और जमाव बिंदु दोनों घटते है

D.क्वथनांक और जमाव बिंदु दोनों बढ़ते है

Ans: क्वथनांक बढ़ता है और जमाव बिंदु घटता है


Q147.गर्म मौसम में पंखा चलाने से आराम महसूस होता है क्यूंकि-

A.पंखा ठंडी हवा देता है

B.हमारा पसीना तेजी से वाष्पीकृत होता है

C.हमारे शरीर से अधिक ऊष्मा विकरित होती है

D.हवा की संवाहकता बढ़ जाती है

Ans: हमारा पसीना तेजी से वाष्पीकृत होता है


Q148.कमरे को ठंडा किया जा सकता है-

A.पानी के बहने से

B.सम्पीडित गैस छोड़ने से

C.रसोई गैस से

D.ठोस को पिघलाने से

Ans: सम्पीडित गैस छोड़ने से


Q149.कोई पिंड ऊष्मा का सबसे अधिक अवशोषण करता है जब वहहो-

A.कला और खुरदरा

B.कला और मसृण

C.सफेद और खुरदरा

D.अफेद और मसृण

Ans: कला और खुरदरा


Q150.किस बिंदु पर फारेनहाईट तापक्रम का दोगुना होता है

A.-6.7°F

B.-12.3°F

C.135°F

D.160°F

Ans: 160°F


Q151.थर्मामीटर में आमतौर पर पारद का प्रयोग किया जाता है क्यूंकि इसमें

A.उच्च तरलता होती है

B.उच्च सघनता होती है

C.उच्च चालकता होती है

D.उच्च विशिष्ट ऊष्मा होती है

Ans: उच्च चालकता होती है


Q152.अशुद्धियों के कारण द्रव का क्वथनांक (B.P)-

A.बढ़ जाता है

B.घट जाता है

C.वही रहता है

D.कोई सम्बन्ध नही

Ans: बढ़ जाता है


Q153.एक स्वस्थ मनुष्य के शरीर का ताप होता है

A.37°C

B.37°F

C.98.4°C

D.98.4०K

Ans: 37°C


Q154.प्रेशर कुकर में खाना कम समय में क्यू पकता है

A.अधिक दाब के कारण उबलते पानी का ताप कम हो जाता है

B.चारों ओरसे बंद होने के कारण वायु का प्रभाव नही पड़ता हैचारों ओर से बंद होने के कारण वायु का प्रभाव नही पड़ता है✗

C.अधिक दाब के कारण उबलते पानी का ताप बढ़ जाता है

D.प्रयुक्त पानी का वाष्पन बहुत कम होता है

Ans: अधिक दाब के कारण उबलते पानी का ताप बढ़ जाता है


Q155.किसी वस्तु की विशिष्ट ऊष्मा किस पर निर्भर करती है

A.पिंड के द्रव्य पर

B.पिंड को उपलब्ध करायी गई ऊष्मा पर

C.पिंड के द्रव्यमान पर

D.पिंड के तापमान पर

Ans: पिंड के द्रव्य पर


Q156.गर्मियों के सफेद कपड़े पहनना आरामदेह ही क्यूंकि-

A.ये अपने उपर पड़ने वाली सभी ऊष्मा को परावर्तित कर देते है

B.ये शरीर से स्थानांतरित होने वाली सारी ऊष्मा को विकसित कर देते है

C.ये पसीना सोख लेते है

D.ये आँखों को शीतलता प्रदान करते है

Ans: ये अपने उपर पड़ने वाली सभी ऊष्मा को परावर्तित कर देते है


Q157.खाना पकाने के बर्तनों के नीचे का बाहरी हिस्सा काला क्यों छोड़ा जाता है

A.उसे रोजाना साफ करना मुश्किल होता है

B.काली सतह ऊष्मा का सुचालक होती है

C.काली सतह ऊष्मा की कुचलक होती है

D.काली सतह ऊष्मा की अच्छी अवशोषक होती है

Ans: काली सतह ऊष्मा की अच्छी अवशोषक होती है


Q158.एक श्वेत और चिकनी सतह कैसी होती है

A.ताप का ख़राब अवशोषक तथा खराब परावर्तक

B.ताप की अच्छी अवशोषक तथा अच्छी परावर्तक

C.ताप की खराब अवशोषक तथा अच्छी परावर्तक

D.ताप की अच्छी अवशोषक तथा ख़राब प्रवर्तक

Ans: ताप की खराब अवशोषक तथा अच्छी परावर्तक


Q159.निम्न में से कौन सा कथन सही नही है

A.AC और एयर कूलर दोनों तापक्रम नियंत्रित करते है

B.AC और एयर कूलर दोनों आर्द्रता नियंत्रित करते है

C.AC आर्द्रता नियंत्रित करता है परन्तु एयर कूलर आर्द्रता नियंत्रित नही करता

D.दोनों वायु की गति नियंत्रित करते है

Ans: AC आर्द्रता नियंत्रित करता है परन्तु एयर कूलर आर्द्रता नियंत्रित नही करता


Q160.एक थर्मामीटर हो 2000°C मापने हेतु उपयुक्त हो वह है-

A.वाष्प दबाब थर्मामीटर

B.पारे का थर्मामीटर

C.पूर्णविकिरण पाईरोमीटर

D.गैस थर्मामीटर

Ans: पूर्णविकिरण पाईरोमीटर


Q161.जल सिले बिस्कुटों को थोड़ी देर के लिए फ्रिज के अंदर रखा जाता है तो वह कुरकुरे हो जाते है क्यूंकि-

A.ठण्ड से अतिरिक्त नमी बाहर आती है

B.फिज के अंदर आर्द्रता कम होती है इसलिय अतिरिक्त नमी अवशोषित हो जाती है

C.फ्रिज के अंदर आर्द्रता अधिक होती है और इसलिय अतिरिक्त पानी अवशोषित हो जाती है

D.फ्रिज के अंदर दाब अधिक होता है जिससे अधिक नमी बाहर आने में मदद मिलती है

Ans: फिज के अंदर आर्द्रता कम होती है इसलिय अतिरिक्त नमी अवशोषित हो जाती है


Q162.शीतकाल में एक मोटी कमीज की अपेक्षा दो पतली कमीजे हमे अधिक गर्म क्यों रखा सकती है

A.दो पतली कमीजे अधिक मोती हो जाती है अत: ऊष्मा के संचरण को रोकती है

B.दो कमीजों के बीच वायु की परत सुचालक के रूप में काम करती है

C.दो कमीजों के बीच वायु की परतरोधी के माध्यम के रूप में काम करती है

D.ऊष्मा का विकिरण नही होता

Ans: दो कमीजों के बीच वायु की परतरोधी के माध्यम के रूप में काम करती है


Q163.निम्नलिखित में से किसकी ऊष्मा धारिता अधिक है

A.लोहे का टुकड़ा

B.जल

C.स्वर्ण का टुकड़ा

D.बेंजीन

Ans: जल


Q164.यदि किसी स्थान के तापमान में सहसा वृद्धि होती है तो आपेक्षित आर्द्रता -

A.बढती है

B.घटती है

C.स्थिर रहती है

D.घटती बढती रहती है

Ans: घटती है


Q165.सेल्सियस में माप का कौन सा तापक्रम 300K के बराबर है

A.30°C

B.27°C

C.300°C

D.इनमे से कोई नही

Ans: 27°C


Q166.बिना किसी ताप परिवर्तन के किसी पदार्थ को द्रव में गैस में परिवर्तित करने के लिए अपेक्षित ऊष्मा को किसकी गुप्त ऊष्मा कहा जाता है

A.वाष्पन

B.उर्ध्वपातन

C.संघनन

D.वाष्पीकरण

Ans: वाष्पन


Q167.ब्लैक बॉडी किसकी विकिरण को अवशोषित कर सकती है

A.केवल उच्च तरंगदैर्घ्य

B.केवल मध्यवर्ती तरंगदैर्घ्य

C.केवल उच्च तरंगदैर्घ्य

D.सभी तरंगदैर्घ्य

Ans: केवल उच्च तरंगदैर्घ्य


Q168.शीत ऋतू के दिनों में हम मौसम किस प्रकार का होने पर ज्यदा ठण्ड महसूस करते है

A.साफ़ मौसम

B.मेघाच्छन्न मौसम

C.आर्द्र मौसम

D.अनार्द्र मौसम

Ans: साफ़ मौसम


Q169.निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है

A.निरपेक्ष आर्द्रता को वायु के प्रति घन मीटर में ग्राम से व्यक्त किया जाता है

B.प्रति 165 मीटर की उचाई के साथ ताप में 1°C की कमी हो जाती है

C.वायु के ताप में बढोतरी से वायु की नमी धारण करने की क्षमता कम हो जाती है

D.ताप में वृद्दि से वायुदाब कम हो जाता है

Ans: वायु के ताप में बढोतरी से वायु की नमी धारण करने की क्षमता कम हो जाती है


Q170.बर्फ को बुरादे में फैंक क्यों किया जाता है ?

A.बुरादा बर्फ से पिघलने नहीं देता |

B.बुरादा आसानी से पिघलने नहीं देता |

C.बुरादा ऊष्मा का कुचाल्क होता है

D.बुरादा ऊष्मा का सुचालक होता है

Ans: बुरादा ऊष्मा का कुचाल्क होता है


Q171.मिटटी के घड़े में निम्न में से किस क्रिया के कारण जल ठंडा रहता है

A.द्रवण

B.वाष्पीकरण

C.उर्ध्वपातन

D.उपरोक्त में से कोई नही

Ans: वाष्पीकरण


Q172.शीतलन की दर किस पर निर्भर करती है ?

A.बॉडी और उसके आस-पास की चीजों के बीच तापमान में अंतर

B.विकिरणकारी सतह का क्षेत्रफल

C.विकिरणकारी सतह की प्रकृति

D.उपर्युक्त सभी

Ans: बॉडी और उसके आस-पास की चीजों के बीच तापमान में अंतर


Q173.गैसों के दो विशिष्ट ताप इसके द्वारा संबंधित है -

A.Cᵨ - Cᵥ = R/J

B.Cᵨ + Cᵥ = RJ

C.Cᵨ - Cᵥ = RJ

D.Cᵨ / Cᵥ = R

Ans: Cᵨ - Cᵥ = R/J


Q174.पसीना शरीर को ठंडा करता है, क्यूंकि -

A.त्वचा पर पानी की मौजूदगी शीतलता देती है

B.वाष्पीकरण के लिए गुप्त ऊष्मा की आवश्यकता होती है

C.पानी की विशिष्ट ऊष्मा होती है

D.पानी ऊष्मा का हीन चालक है

Ans: वाष्पीकरण के लिए गुप्त ऊष्मा की आवश्यकता होती है


✅ प्रिय दोस्तों! इस वेबसाइट में प्रसारित की जाने वाले पोस्टों और सूचनाओं को जितना हो सके उतना "SHARE" करें , ताकि ये सूचनाएं कीसी जरुरतमंद के काम आ जाए . धन्यवाद !🙏
YOUTUBE : WHATSAPP GROUPS : TELIGRAM CHANNEL
ग्रुप 1 | ग्रुप 2 | ग्रुप 3 | ग्रुप 4 | ग्रुप 5 | ग्रुप 6 टेलीग्राम चैनल

AUTHOR : MR. SURAJ SINGH JOSHI

Hey, मैं Suraj Singh Joshi " #GKPADHOINDIA " का Educational Author (Founder) हूँ. जहाँ तक मेरे Education का सवाल है, मैं Diploma holder (in electrical engineering), ITI (COPA) और Maths Honours से graduate, हूँ, मुझे शिक्षा से सम्बंधित नॉलेज प्राप्त करना और #GKPADHOINDIA के माध्यम से Educational knowledge अपने प्रियजनों तक पहुँचाना मेरी प्राथमिक रूचि है। इस वेबसाइट को बनाने का उद्देश्य मेरा यह है की मै अपनी वेबसाइट के माध्यम से इन्टरनेट की दुनिया में जरुरतमंदो का कुछ HELP कर पाऊं या उन्हें संतुस्ट कर पाऊं ।कृपया इस वेबसाइट में प्रसारित की जाने वाले पोस्टों और सूचनाओं को जितना हो सके share करें , ताकि ये जानकारियां या सूचनाएं कीसी जरुरतमंद के काम आ जाए ।
This is our Educational website where can be found Education knowledge like information, Online study, technical guide, tips and tricks, earning and advice, Course selection tips, Career Guidance, General Knowledge, and Inspirational Thoughts, etc.


Let’s Get Connected: Youtube | Facebook | Twitter | Instagram | Linkedin | Pinterest