स्वतंत्रता सेनानियों के प्रसिद्ध नारे | Famous Slogans of Freedom Fighters, Hindi and english . #GKPADHOINDIA

1. सत्यमेव जयते (Satyamev Jayate )

― मदन मोहन मालवीय (Madan Mohan Malviya)

2. आराम, हराम है. ( Rest is haram. )
― जवाहर लाल नेहरू (Jawaharlal Nehru )

3. वेदों की ओर लौटो  ( Return to the Vedas )

― स्वामी दयानन्द सरस्वती (Swami Dayanand Saraswati )

4. इंकलाब जिंदाबाद (Inquilab Zindabad )
― भगत सिंह (Bhagat Singh )

5. आज़ादी मिलती नहीं है बल्कि इसे छीनना पड़ता है. (Freedom is not gained but it has to be snatched. )
― सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose )

6. सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है (Sarfaroshi's desire is now in our heart)
― रामप्रसाद बिस्मिल Ramprasad Bismil

7. मैं आजाद था, आजाद हूं और आजाद ही रहूंगा. (I was free, am free and will remain free. )
― चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad )

8. सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा (Saare Jahan Se Achcha  Hindustan Hamara Om )
― इकबाल Iqbal

9. अब भी जिसका खून न खौला खून नहीं वो पानी है. जो ना आये देश के काम वो बेकार जवानी है. ( Even  now whose blood does not boil, it is not water. Those who do not come for the work of the country are useless youth. )
― चन्द्रशेखर आज़ाद (Chandrashekhar Azad)

10. भारतीय एकता का मुख्य आधार इसकी संस्कृति ही है, इसका उत्साह कभी भी नहीं टूटा और यही इसकी सबसे बड़ी खासियत है। भारतीय संस्कृति अक्षुण्ण है, क्योंकि भारतीय संस्कृति की धारा निरंतर बहती रहती है, और हमेशा बहती रहेगी. (The main basis of Indian unity is its culture, its enthusiasm has never been lost and this is its biggest feature. Indian culture is intact, because the current of Indian culture is continuously flowing, and will always be flowing. )
― मदन मोहन मालवीय (Madan Mohan Malviya )

11. राख का हर कण मेरी गर्मी से गतिमान है, मैं एक ऐसा पागल हूं, जो जेल में भी आजाद है. (Every particle of ash is moving by my heat, I am such a lunatic, who is free even in jail.)
― भगत सिंह ( Bhagat Singh)

12. पूर्ण स्वराज (Poorna Swaraj )
― जवाहरलाल नेहरु (Jawaharlal Nehru )

13. दुश्मनों की गोलियों का हम डटकर सामना करेंगे, आज़ाद हैं, आज़ाद ही रहेंगे. ( We will face the bullets of the enemies firmly, we are free, we will remain free. )
― चन्द्रशेखर आज़ाद (Chandrashekhar Azad )

14. मेरे सिर पर लाठी का एक-एक प्रहार, अंग्रेजी शासन के ताबूत की कील साबित होगा. (Every hit with a stick on my head will prove to be a nail in the coffin of British rule.)
― लाला लाजपत राय (Lala Lajpat Rai )

15. मारो फिरंगी को (Hit Firangi )
― मंगल पांडे (Mangal Pandey )

16. नेहरू देश भक्त हैं और जिन्ना राजनीतिज्ञ (Nehru is patriot and Jinnah politician )
― अब्दुल कलाम आजाद ( Abdul Kalam Azad )

17. मेरा रंग दे बसंती चोला,माय रंग दे बसंती चोला (Mera Rang De Basanti Chola, My Rang De Basanti Chola Om )
― सुखदेव (Sukhdev )

18. स्वतंत्रता जन्मसिद्ध हक नहीं, कर्म सिद्ध हक है. (Freedom is not a birthright, it is a right to action. )
― विनोबा भावे (Vinoba Bhave)

19. विजयी विश्व तिरंगा प्यारा (Victorious World Tricolor Lovely)
― श्याम लाल गुप्त (Shyam Lal Gupta )

20. भारत का विभाजन मेरी लाश पर होगा, जब तक मैं जीवित रहूंगा, तब तक भारत का विभाजन नहीं होने दूंगा. (The partition of India will happen on my dead body, as long as I live, I will not allow the partition of India. )
― महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi )

21. मैं स्वभाव से ही समाजवादी हूं. ( I am socialist by nature. )
― जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru )

22. मैं अपनी झाँसी नहीं दूँगी ( I will not give up my Jhansi )
― रानी लक्ष्मीबाई (Rani Laxmibai )

23. हिन्दी, हिन्दू और हिन्दुस्तान (Hindi, Hindu and Hindustan )
― भारतेन्दु हरिश्चन्द्र (Bhartendu Harishchandra )

24. अगर लोगों को स्वराज और सच्चा लोकतंत्र हासिल करना है , तो वे इसे कभी असत्य और हिंसा के द्धारा प्राप्त नहीं कर सकते हैं. (If people have to achieve Swaraj and true democracy, they can never achieve it through falsehood and violence.)
― लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri)

25. शेर की तरह एक दिन जीना बेहतर है, लेकिन भेड़ की तरह लम्बी जिन्दगी जीना अच्छा नहीं है. (it is  better to live one day like a lion, but it is not better to live a long life like a sheep )
― टीपू सुल्तान (Tipu Sultan)

26. आलसी व्यक्तियों के लिए भगवान कभी अवतार नहीं लेते, वे हमेशा मेहनती व्यक्ति के लिए ही अवतरित होते हैं , इसलिए काम करना शुरु करें. (God never incarnates for lazy people, he always incarnates only for hardworking person, so start working.)
― बाल गंगाधर तिलक ( Bal Gangadhar Tilak)

27. देश के बालू से कांग्रेस से भी बड़ा आंदोलन खड़ा कर दूंगा (  I will create a bigger movement than the Congress from the sand of the country)
― महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi)

28. विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा. (The  victorious world tricolor is lovely, our flag stays high. )
― श्याम लाल गुप्ता (Shyam Lal Gupta 

29. जब तक गलती करने की स्वतंत्रता ना हो, तब तक स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं है. (Freedom has no meaning unless there is freedom to make mistakes)
― महात्मा गाँधी (Mahatma Gandhi )

30. हिन्दुस्तान तलवार के बल पर ही जीता गया है तथा तलवार के बल पर ही इसकी रक्षा की जाएगी (ndia has been won by the sword and it will be defended only by the sword )
― एल्गिन द्वितीय (Elgin II )

31. जो स्वदेशी राज्य होता है वह सर्वोपरि एवं उत्तम होता है. (he  indigenous state is the most important and the best.)
― स्वामी दयानन्द सरस्वती (Swami Dayanand Saraswati )

32. हम दया की भीख नहीं मांगते, हम तो केवल न्याय चाहते हैं, ब्रिटिश नागरिक के समान अधिकारों का जिक्र नहीं करते, हम स्वशासन चाहते हैं. (We do not beg for mercy, we only want justice, not to mention equal rights of British citizens, we want self-government.)
― स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda )

33. स्वराज मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है, और मैं इसे लेकर रहूँगा. (Swaraj is my birthright, and I will have it.
―बाल गंगाधर तिलक (Bal Gangadhar Tilak )

34. जय जवान जय किसान (Jai Jawan Jai Kisan )
― लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri ) 52. मैं अंग्रेजों को समुद्र तक खदेड़ सकता हूं, पर समुद्र को तो नहीं सुखा सकता ( I can drive the British to the sea, but I cannot dry the sea)

― सिराजुद्दौला (Siraj-ud-daula )

35. पहले तो वो आप पर बिल्कुल ध्यान नहीं देंगे, और फिर वो आप पर जमकर हंसेंगे, फिर वो आप से लड़ेंगे और फिर आप जीत जाएंगे (At  first he will not pay any attention to you, and then he will laugh hard at you, then he will fight with you and then you will win)
― महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi )

36. ज़िंदगी तो अपने दम पर जी जाती है। दूसरों के कंधों पर तो सिर्फ जनाजे उठाये जाते हैं. (Life is lived on its own. Only funerals are raised on the shoulders of others.)
― भगत सिंह (Bhagat Singh ) 

37. इंकलाब जिंदाबाद ( Inquilab Zindabad
― शहीद भगतसिंह (Shaheed Bhagat Singh )

38. मेरे शरीर पर पड़ी एक-एक लाठी ब्रिटिश साम्राज्य के ताबूत में कील सिद्ध होगी। (Every stick lying on my body will prove to be a nail in the coffin of the British Empire.)
― लाला लाजपत राय (Lala Lajpat Rai)

39. जय हिन्द (Jai Hind )
― सुभाष चन्द्र बोस (Subhash Chandra Bose )

40. करो या मरो (Do or Die )
― महात्मा गाँधी (Mahatma Gandhi )

41. सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है देखना है ज़ोर कितना बाज़ु-ए-कातिल में है. (Sarfaroshi's desire is now in our heart, we have to see how much power is in Baaju-e-Katil.
―राम प्रसाद बिस्मिल (Ram Prasad Bismil )

42. चलो दिल्ली (Let's go to Delhi )
― नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose )

43. क्रांति की तलवार में धार वैचारिक पत्थर पर रगड़ने से होती है. (The sword of revolution is sharpened by rubbing it on an ideological stone. )
― भगत सिंह (Bhagat Singh )

44. अंग्रजों भारत छोड़ो (British leave India )
― महात्मा गाँधी (Mahatma Gandhi )

45. एक सच्चे और वीर सैनिक को सैन्य और आध्यात्मिक दोनों ही प्रशिक्षण की जरूरत होती है. (A true and brave soldier needs both military and spiritual training )
― सुभाष चन्द्र बोस (Subhash Chandra Bose )

46. तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आज़ादी दूंगा. (You give me blood, I will give you freedom.)
― सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose )

47. साइमन वापस जाओ (Simon Go Back )
― युसूफ मेहर अली (Yusuf Mehr Ali ) 

48. बंदेमातरम्  (Bande Mataram )
― बंकिम चन्द्र चटर्जी (Bankim Chandra Chatterjee )

49. समय आ गया है जब हमारे सम्मान के चिन्ह के साथ ही मौजूद अपमान के कारण हमारे लिए शर्मनाक हो जाते हैं. (the  time has come when the humiliation present along with our mark of respect becomes shameful for us. )
― दादाभाई नौरोजी (Dadabhai Naoroji )

✅ प्रिय दोस्तों! इस वेबसाइट में प्रसारित की जाने वाले पोस्टों और सूचनाओं को जितना हो सके उतना "SHARE" करें , ताकि ये सूचनाएं कीसी जरुरतमंद के काम आ जाए . धन्यवाद !🙏
YOUTUBE : WHATSAPP GROUPS : TELIGRAM CHANNEL
ग्रुप 1 | ग्रुप 2 | ग्रुप 3 | ग्रुप 4 | ग्रुप 5 | ग्रुप 6 टेलीग्राम चैनल

AUTHOR : MR. SURAJ SINGH JOSHI

Hey, मैं Suraj Singh Joshi " #GKPADHOINDIA " का Educational Author (Founder) हूँ. जहाँ तक मेरे Education का सवाल है, मैं Diploma holder (in electrical engineering), ITI (COPA) और Maths Honours से graduate, हूँ, मुझे शिक्षा से सम्बंधित नॉलेज प्राप्त करना और #GKPADHOINDIA के माध्यम से Educational knowledge अपने प्रियजनों तक पहुँचाना मेरी प्राथमिक रूचि है। इस वेबसाइट को बनाने का उद्देश्य मेरा यह है की मै अपनी वेबसाइट के माध्यम से इन्टरनेट की दुनिया में जरुरतमंदो का कुछ HELP कर पाऊं या उन्हें संतुस्ट कर पाऊं ।कृपया इस वेबसाइट में प्रसारित की जाने वाले पोस्टों और सूचनाओं को जितना हो सके share करें , ताकि ये जानकारियां या सूचनाएं कीसी जरुरतमंद के काम आ जाए ।
This is our Educational website where can be found Education knowledge like information, Online study, technical guide, tips and tricks, earning and advice, Course selection tips, Career Guidance, General Knowledge, and Inspirational Thoughts, etc.


Let’s Get Connected: Youtube | Facebook | Twitter | Instagram | Linkedin | Pinterest