1. CTRL + T ( कंट्रोल + टी ) : 

दोस्तों ! यदि आप किसी भी कंप्यूटर सिस्टम में वर्क करते है और यदि आप ब्राउज़र पर कार्य करते है तो आपके लिए ये  [ ctrl + t ] कीबोर्ड शॉर्टकट कि आपके टाइम को बचाएगा . 

आप इन्टरनेट के ब्राउज़र के उपयोग करते वक़्त इस शोर्ट कट key का उपयोग "ब्राउज़र में न्यू टैब ( new tab ) ओपन" करने के लिए कर सकते है .  

2. CTRL + Shift + T :

ये key भी काफी useful है किसी भी इन्टरनेट यूजर या उपयोगकर्ता के लिए . क्योकि इस कीबोर्ड शॉर्टकट key की मदद से आप ब्राउज़र में किसी भी बंद tab को आसानी से तुरंत ओपन कर सकते है . बिना माउस का यूज़ या उपयोग किये . 

उदहारण के लिए , मानलो की आप किसी ब्राउज़र में काम कर रहे है , और आपने 4 या 5 tab open कर के रखे है . अब यदि किसी कारण से किसी tab यदि क्लोज हो जाता है तो आप इस शॉर्टकट key के हेल्प से उन्हें दुबारा पुनः ओपन कर सकते है .  और अपना कार्य जारी रख सकते है .

3. File + F2 :

सबसे पहले दोस्तों , हम आपको बता दे की फाइल बटन कीबोर्ड में ctrl और alt बटन के बिच में होता है . इसे विंडोज key भी कहा जाता है . इस key की मदद से आप अपने कंप्यूटर के किसी भी फाइल या फोल्डर के नाम को change (बदल ) सकते है . 
यानि आप mouse के लम्बे प्रोसेस से बच सकते है . आप सिर्फ F2 key से भी नाम change कर सकते है . मगर यह प्रत्येक जगर वर्क नही करता है .

4. Shift + Home :

पैराग्राफ के किसी लाइन को एक साथ कॉपी करने के लिए shift + home key का यूज़ या उपयोग किया जाता है . अगर आप किसी भी पैराग्राफ में पूरी लाइन कॉपी करना करना चाहते है तो इस key को यूज़ या उपयोग करें . 

5. CTRL + Left or Right :

इस key का उपयोग या कार्य हम आपको एक उदाहरण से समझाते है - 
मान लीजिए की आप किसी पेज पर टाइपिंग कर रहे है और आपसे कोई वर्ड गलत हो गया है , लेकिन आपने ध्यान नही दिया है और आगे बढ़ गये है , अब आपको गलत या मिस्टेक वर्ड तक जाना हैतो आप left / right mouse key का उपयोग करके जाएँगे . 

लेकिन आप ctrl + left / right key का उपयोग करके डायरेक्ट एक वर्ड से वर्ड left या right mouse cursur को ले जाया जा सकता है . जिससे आप उस गलती या मिस्टेक को सुधार सकते है . 

6. CTRL + Up or Down :

आप किसी जगह टाइपिंग कर रहे है उस दौरान किसी पैराग्राफ के प्रथम या अंतिम लाइन पर जाने के लिए ctrl + up / down key का यूज़ / उपयोग करते है . 

7. Window + M

अब दोस्तों इस key की मदद से आपको किसी भी फाइल या फोल्डर या ब्राउज़र को minimize करने के लिए mause का उपयोग नही करना पड़ेगा . या mouse के लम्बी प्रोसेस से नही गुजरना पड़ेगा . 

इसके लिए आप simple windows + M key को press करके सीधे सभी file या folder या ब्राउज़र जो की open है , उन्ही सभी को आप इस शॉर्टकट key के हेल्प से minimize कर सकते है . 


8
. CTRL + Shift + Left or Right :

Ctrl + Shift + Left/ Right key के मदद से आप किसी page के words को copy कर सकते है मान लीजिए की आप किसी पेज (page ) में है और आप को cursor के  position से left या right के सभी words को कॉपी करना है तो आप Ctrl + Shift + Left / Right key का use या उपयोग कर सकते है 


9. CTRL + Shift + Up or Down :

जैसे left और right के सभी words को कॉपी करने के लिए ctrl + shift + left / right key का यूज़ करना कहते है .. वैसे ही अगर कर्सर की पोजीशन ( position) से ऊपर या निचे तक कॉपी करना हो तो हम Ctrl + Shift + Up/ Down key का use करते है . 

10. CTRL + Backspace :

टाइपिंग (Typing) करते समय हमसे अक्सर गलती होती है और हम गलत या मिस्टेक वर्ड को डिलीट ( delete ) करने के लिए बार बार Backspace key दबाते है लेकिन दोस्तों अगर हम Ctrl + Backspace key use करते है तो डायरेक्ट direct एक पूरा word delete कर सकते है . इससे आपका काफी समय बच सकता है . 

11. Window + PrintScreen :

Is key ke help se aap apne computer ya laptop ki screen ko directly capture kar sakte hai. Yaani direct screen shot le sakte hai, aur ye screenshot, libraries ke ander pictures wali folder me save ho jaati hai.


12. Window + L :

Computer ya Laptop ko lock karne ke liye is command ka use karte hai. Aap computer par koi work kar rahe hai, achanak aapko koi other work ke liye kain jana pada ya maan lijiye toilet jana hai, aur aap chahte hai ki mere P.C se koi cherkhani na kare, to aap is command ko use kar sakte hai.




13. CTRL + Plus or Minus :

इस Command की मदद से आप browser में screen को zoom in aur zoom out कर सकते है .  Ctrl + Plus key से screen zoom in कर सकते है और Ctrl + Minus key से screen को zoom out कर सकते है . 

14. CTRL + Tab :

ये कमांड बहुत उपयोगी है . सबसे पहले इन्टरनेट यूजर या उपयोगकर्ता के लिए क्योंकि ये कमांड भी ब्राउज़र से रिलेटेड / सम्बंधित है . इन्टरनेट यूज़ करते समय हम कई सरे tab ओपन open रखते है . और डायरेक्ट एक tab से दुसरे tab में जाने के लिए ctrl + tab key का यूज़ / उपयोग करके जा सकते है . 

15. CTRL + Shift + Esc :

टास्क मेनेजर ( task manager ) को open करने के लिए ctrl + Sift + Esc key का उपयोग किया जाता है . जब pc या कंप्यूटर की कोई फाइल या फोल्डर हैंग ( hang) करने लगता है यानि ( not Responding ) लिखा होता है तो वह close नहीं होता है . 

इस situation/ स्थिति में हम Task Manager को Open करके उस program , file या folder को 
close करते है . इस shortcut key के help से आप direct task manager open कर सकते है . 

इस पोस्ट में आपने पढ़ा : 

Computer Keyboard Ke Top 15 Shortcut Keys  ( कंप्यूटर कीबोर्ड के टॉप 15 शॉर्टकट की ) #gkpadhoindia
✅ प्रिय दोस्तों! इस वेबसाइट में प्रसारित की जाने वाले पोस्टों और सूचनाओं को जितना हो सके उतना "SHARE" करें , ताकि ये सूचनाएं कीसी जरुरतमंद के काम आ जाए . धन्यवाद !🙏
YOUTUBE : WHATSAPP GROUPS : TELIGRAM CHANNEL
ग्रुप 1 | ग्रुप 2 | ग्रुप 3 | ग्रुप 4 | ग्रुप 5 | ग्रुप 6 टेलीग्राम चैनल

AUTHOR : MR. SURAJ SINGH JOSHI

Hey, मैं Suraj Singh Joshi " #GKPADHOINDIA " का Educational Author (Founder) हूँ. जहाँ तक मेरे Education का सवाल है, मैं Diploma holder (in electrical engineering), ITI (COPA) और Maths Honours से graduate, हूँ, मुझे शिक्षा से सम्बंधित नॉलेज प्राप्त करना और #GKPADHOINDIA के माध्यम से Educational knowledge अपने प्रियजनों तक पहुँचाना मेरी प्राथमिक रूचि है। इस वेबसाइट को बनाने का उद्देश्य मेरा यह है की मै अपनी वेबसाइट के माध्यम से इन्टरनेट की दुनिया में जरुरतमंदो का कुछ HELP कर पाऊं या उन्हें संतुस्ट कर पाऊं ।कृपया इस वेबसाइट में प्रसारित की जाने वाले पोस्टों और सूचनाओं को जितना हो सके share करें , ताकि ये जानकारियां या सूचनाएं कीसी जरुरतमंद के काम आ जाए ।
This is our Educational website where can be found Education knowledge like information, Online study, technical guide, tips and tricks, earning and advice, Course selection tips, Career Guidance, General Knowledge, and Inspirational Thoughts, etc.


Let’s Get Connected: Youtube | Facebook | Twitter | Instagram | Linkedin | Pinterest