WHAT IS "I-P-O CYCLE" ?
कंप्यूटर सिस्टम में कार्य तिन पदों में संपन्न होता है जिसे हि short रूप में आईपीओ साईकल ( IPO cycle ) के नाम से जाना जाता है .
I = inpute , P = PROCESSING , O = outpute
1. INPUT unit :
input वह प्रक्रिया है जिसमे कंप्यूटर सिस्टम को डाटा या सूचना प्रदान किया जाता है . कंप्यूटर सिस्टम को इनपुट प्रदान करने के लिए विभिन्न प्रकार के inpute उपकरणों का उपयोग किया जाता है . जैसे - की बोर्ड , माउस , सकैनेर etc .
2. PROCESS या prosessing unit :
प्रोसेसिंग का कार्य कंप्यूटर सिस्टम में cpu के द्वारा किया जाता है . cpu को सेंट्रल प्रोसेसिंग unit के नाम से जाना जाता है . हिंदी में इसे केन्द्रीय संसाधन इकाई कहा जाता है .
cpu मुख्यतः तीन unit से मिलकर बना होता होता है जिसे - कंट्रोल unit ( CU) , मेमोरी unit ( MU) और ALU या अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट के नाम से जाना जाता है .
inpute द्वारा डाटा या निर्देश को cpu के अरिथमेटिक लॉजिक unit द्वारा ग्रहण किया जाता है . व मेमोरी के उचित स्थान पर स्टोर कर दिया जाता है तथा आवश्यकता पड़ने पर मेमोरी से हि डाटा या निर्देश को ले लिया जाता है . जिन पर cpu के आदेश से विभिन्न क्रियाएँ किया जाता है . तत्पशचात आउटपुट unit को रिजल्ट या परिणाम भेज दिया जाता है . इसी परिणाम या रिजल्ट को कंप्यूटर के मेमोरी unit में SAVE करके भी रखा जा सकता है ताकि भविष्य में उसका दोबारा उपयोग किया जा सके .
अन्य सभी यूनिट्स कंट्रोल unit के नियंत्रण में कार्य करते है . cpu को या प्रोस्सिंग unit का कंप्यूटर का मस्तिस्क या दिमाग कहा जाता है .
3. आउटपुट ( output ) unit :
आउटपुट (output ) unit वे unit है जिसमे किसी भी input डाटा का कंप्यूटर सिस्टम द्वारा प्रोस्सिंग हो जाने के उपरांत रिजल्ट या परिणाम को जिसमे प्राप्त किया जा सके . आउटपुट unit prosessing के पश्चात् रिजल्ट या परिणाम को accept करते है . जो की 0 और 1 के रूप में होते है . इसे यूजर या उपयोगकर्ता के समझने योग्य भाषा ( ऑडियो , विडियो , चित्र , text आदि ) में change या परिवर्तन करने का कार्य भी आउट पूट unit या आउटपुट device के द्वारा किया जाता है .
आउटपुट device के कुछ उदहारण निम्न लिखित है -
मॉनिटर , pointer , स्पीकर , प्रिंटर etc .
1. "I-P-O CYCLE" क्या है? [ WHAT IS "I-P-O CYCLE" ? ]
2. कंप्यूटर का कार्य विधि [WORKING of computer In hindi ] हिंदी में #gkpadhoindia
1 टिप्पणियाँ
THAN YOU!
जवाब देंहटाएं