WHAT IS  "I-P-O CYCLE" ?

कंप्यूटर सिस्टम में कार्य तिन पदों में संपन्न होता है जिसे हि short रूप में आईपीओ साईकल ( IPO cycle ) के नाम से जाना जाता है .
"I-P-O CYCLE" क्या है? कंप्यूटर का कार्य विधि [ WHAT IS  "I-P-O CYCLE" ? WORKING of computer In hindi ]  हिंदी में  #gkpadhoindia

आईपीओ साईकल का पूरा नाम - inpute , processing और output होता है . 

I = inpute , P = PROCESSING , O = outpute 

1. INPUT unit : 

input वह प्रक्रिया है जिसमे कंप्यूटर सिस्टम को डाटा या सूचना प्रदान किया जाता है . कंप्यूटर सिस्टम को इनपुट प्रदान करने के लिए विभिन्न प्रकार के inpute उपकरणों का उपयोग किया जाता है . जैसे - की बोर्ड , माउस , सकैनेर etc .

2. PROCESS या prosessing unit  : 

प्रोसेसिंग का कार्य कंप्यूटर सिस्टम में cpu के द्वारा किया जाता है . cpu को सेंट्रल प्रोसेसिंग unit के नाम से जाना जाता है . हिंदी में इसे केन्द्रीय संसाधन इकाई कहा जाता है . 

cpu मुख्यतः तीन unit से मिलकर बना होता होता है  जिसे - कंट्रोल unit ( CU) , मेमोरी unit ( MU) और ALU या अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट के नाम से जाना जाता है . 

inpute द्वारा डाटा या निर्देश को cpu के अरिथमेटिक लॉजिक unit द्वारा ग्रहण किया जाता है . व मेमोरी के उचित स्थान पर स्टोर कर दिया जाता है  तथा आवश्यकता पड़ने पर मेमोरी से हि डाटा या निर्देश को ले लिया जाता है . जिन पर cpu के आदेश से विभिन्न क्रियाएँ किया जाता है . तत्पशचात आउटपुट unit को रिजल्ट या परिणाम भेज दिया जाता है . इसी परिणाम या रिजल्ट को कंप्यूटर के मेमोरी unit में SAVE करके भी रखा जा सकता है ताकि भविष्य में उसका दोबारा उपयोग किया जा सके . 

अन्य सभी यूनिट्स कंट्रोल unit के नियंत्रण में कार्य करते है . cpu को या प्रोस्सिंग unit का कंप्यूटर का मस्तिस्क या दिमाग कहा जाता है .

3. आउटपुट ( output ) unit  : 

आउटपुट (output ) unit वे unit है जिसमे किसी भी input डाटा का कंप्यूटर सिस्टम द्वारा प्रोस्सिंग हो जाने के उपरांत रिजल्ट या परिणाम को जिसमे प्राप्त किया जा सके . आउटपुट unit prosessing के पश्चात् रिजल्ट या परिणाम को accept करते है . जो की 0 और 1 के रूप में होते है . इसे यूजर या उपयोगकर्ता के समझने योग्य भाषा ( ऑडियो , विडियो , चित्र , text आदि ) में change या परिवर्तन करने का कार्य भी आउट पूट unit या आउटपुट device के द्वारा किया जाता है . 

आउटपुट device के कुछ उदहारण निम्न लिखित है - 
मॉनिटर , pointer , स्पीकर , प्रिंटर etc . 

इस post में आपने जाना :

1. "I-P-O CYCLE" क्या है? [ WHAT IS "I-P-O CYCLE" ? ]
2. कंप्यूटर का कार्य विधि [WORKING of computer In hindi ] हिंदी में #gkpadhoindia

✅ प्रिय दोस्तों! इस वेबसाइट में प्रसारित की जाने वाले पोस्टों और सूचनाओं को जितना हो सके उतना "SHARE" करें , ताकि ये सूचनाएं कीसी जरुरतमंद के काम आ जाए . धन्यवाद !🙏
YOUTUBE : WHATSAPP GROUPS : TELIGRAM CHANNEL
ग्रुप 1 | ग्रुप 2 | ग्रुप 3 | ग्रुप 4 | ग्रुप 5 | ग्रुप 6 टेलीग्राम चैनल

AUTHOR : MR. SURAJ SINGH JOSHI

Hey, मैं Suraj Singh Joshi " #GKPADHOINDIA " का Educational Author (Founder) हूँ. जहाँ तक मेरे Education का सवाल है, मैं Diploma holder (in electrical engineering), ITI (COPA) और Maths Honours से graduate, हूँ, मुझे शिक्षा से सम्बंधित नॉलेज प्राप्त करना और #GKPADHOINDIA के माध्यम से Educational knowledge अपने प्रियजनों तक पहुँचाना मेरी प्राथमिक रूचि है। इस वेबसाइट को बनाने का उद्देश्य मेरा यह है की मै अपनी वेबसाइट के माध्यम से इन्टरनेट की दुनिया में जरुरतमंदो का कुछ HELP कर पाऊं या उन्हें संतुस्ट कर पाऊं ।कृपया इस वेबसाइट में प्रसारित की जाने वाले पोस्टों और सूचनाओं को जितना हो सके share करें , ताकि ये जानकारियां या सूचनाएं कीसी जरुरतमंद के काम आ जाए ।
This is our Educational website where can be found Education knowledge like information, Online study, technical guide, tips and tricks, earning and advice, Course selection tips, Career Guidance, General Knowledge, and Inspirational Thoughts, etc.


Let’s Get Connected: Youtube | Facebook | Twitter | Instagram | Linkedin | Pinterest