RAM क्या है?

RAM का Full Form, यानी पूरा नाम है- “Random Access Memory“, और इसे “Direct Access Memory” भी कहा जाता है। किसी भी एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर को चलाने के लिए RAM का इस्तेमाल किआ जाता है।

RAM और ROM क्या  है? RAM और रोम के प्रकार , RAM और ROM में अंतर की पूरी जानकारी [ What is RAM and ROM? Types of RAM and ROM, difference between RAM and ROM]  #gkpadhoindia

RAM में डाटा और निर्देश Cells में Store रहता हैं. प्रत्येक Cell कुछ Rows एवं Columns से मिलकर बना होता हैं, जिसका अपना Unique Address होता हैं. इसे Cell Path भी कहते है. CPU इन Cells से अलग-अलग डाटा प्राप्त कर सकता है।

RAM कितने प्रकार के होते है ?

RAM दो Type या प्रकार के होती हैं।

1- Static RAM– Static RAM SRAM का फुल फॉर्म है। इस प्रकार की रैम में, डेटा छह ट्रांजिस्टर मेमोरी सेल की स्थिति का उपयोग करके संग्रहीत किया जाता है। स्टेटिक रैम का उपयोग ज्यादातर प्रोसेसर (सीपीयू) के लिए कैश मेमोरी के रूप में किया जाता है।

2- Dynamic RAM- DRAM का मतलब dynamic random access memory है। यह एक प्रकार की रैम है जो आपको एक विशिष्ट संधारित्र सर्किट के भीतर एक अलग संधारित्र में प्रत्येक बिट डेटा को संग्रहीत करने की अनुमति देता है। डायनेमिक रैम कई आधुनिक डेस्कटॉप कंप्यूटरों की एक मानक कंप्यूटर मेमोरी है।

ROM क्या है?

ROM का फुल फॉर्म “Read Only Memory” होता है। यह एक प्रकार की कंप्यूटर मेमोरी होती है जिसका उपयोग Data को store करने के लिए किया जाता है | ROM एक प्रकार की स्थाई मेमोरी होती है। मतलब कंप्यूटर को ऑफ कर देने पर भी इसमें Data store रहेगा, इसलिए इसे Non-Volatile memory कहाँ जाता है।


इसमें एक पीसी शुरू करने के लिए आवश्यक प्रोग्रामिंग है, जो बूट-अप के लिए आवश्यक है; यह प्रमुख इनपुट / आउटपुट कार्य करता है और प्रोग्राम या सॉफ्टवेयर निर्देश रखता है।


रोम के प्रकार : 

1. PROM- (PROGRAMMABLE READ-ONLY MEMORY)

2. MRON- (MASKED READ-ONLY MEMORY)

3. EPROM- (ERASABLE AND PROGRAMMABLE READ-ONLY MEMORY)

4. EEPROM- (ELECTRICALLY ERASABLE AND PROGRAMMABLE READ-ONLY MEMORY)

5. EAROM- (ELECTRIC ALTERABLE READ-ONLY MEMORY)


RAM और ROM में क्या अंतर है?

१.  RAM किसी भी मोबाइल और कंप्यूटर की स्पीड के लिए जरुरी होता है, और वहीं ROM को किसी भी डिवाइस में स्टोरेज के तौर पर यूज़ किआ जाता है।

2.  RAM में डाटा केवल कुछ ही समय के लिए या जब तक डिवाइस को रिफ्रेश या रिस्टार्ट ना किया जाए तब तक रहता है, वहीं ROM का डाटा जब तक चाह कर डिलीट ना किया जाए तब तक मौजूद रहता है।

3.  ROM मे आप Data को MB यानि megabyte मे स्टोर कर सकते हैं. वही RAM में डाटा को GB मे स्टोर कर सकते हैं.

4.  रैम उस डाटा को स्टोर करने के लिए उपयोग लीआ जाता है जिसे अभी सीपीयू द्वारा चलाया जाना है। रोम केवल सीपीयू द्वारा पढ़ा जा सकता है सीपीयू इसमे कोई बदलाव नहीं कर सकता।

5.  ROM और RAM दोनों ही Motherboard के ही हिस्से हैं लेकिन रैम के बिना मदरबोर्ड कार्य नहीं कर सकता, लेकिन रोम का होना, मदरबोर्ड के कार्य करने के लिए अनिवार्य नहीं है। यानी कि रोम किसी भी डिवाइस के लिए उतना मायने नहीं रखती, जितना कि रैम।

6.  ROM चिप में इनफोर्मेशन स्टोर करने के लिए किसी भी तरह की पावर सप्लाई की जरूरत नहीं होती है जबकि RAM के लिए पावर सप्लाई हटने पर स्टोर इनफोर्मेशन भी डिलीट हो जाती है।

7.  ROM और RAM में एक बड़ा अंतर यह है कि ROM में डेटा बिना पावर के भी सेव हो सकता है जबकि RAM में ऐसा नहीं होता है।

8.  रैम रोम के मुकाबले अपेक्षाकृत ज्यादा तेज होती है, रोम काफी ज़्यादा सुस्त होती है। इसका कारण यह भी है कि रैम किसी भी डाटा की केवल एक इमेज ही सेव करती है, वहीं रोम डाटा को पूरी तरह से कॉपी कर लेती है।

9.  अगर आप रोम में डाटा को सेव करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इसके लिए आपको एक लम्बी प्रक्रिया से गुजरना होता है। हालाँकि रैम में इसका उल्टा होता है, इसमें आप बड़ी तेजी से डाटा को सेव कर सकते हैं।

10.  ROM मे data store करने की Process काफी लंबी है और RAM मे ये Process काफी तेजी से की जाती है.

11.  RAM और ROM मिलते जुलते नाम लगते हैं और इनका काम भी मिलता जुलता है लेकिन दोनो में फर्क है और दोनो का इस्तेमाल अलग-अलग कारण से किया जाता है। इनका इस्तेमाल कंप्यूटर, टैबलेट आदि में किया जाता है।


RAM और ROM क्या  है? RAM और रोम के प्रकार , RAM और ROM में अंतर की पूरी जानकारी [ What is RAM and ROM? Types of RAM and ROM, difference between RAM and ROM]  #gkpadhoindia

✅ प्रिय दोस्तों! इस वेबसाइट में प्रसारित की जाने वाले पोस्टों और सूचनाओं को जितना हो सके उतना "SHARE" करें , ताकि ये सूचनाएं कीसी जरुरतमंद के काम आ जाए . धन्यवाद !🙏
YOUTUBE : WHATSAPP GROUPS : TELIGRAM CHANNEL
ग्रुप 1 | ग्रुप 2 | ग्रुप 3 | ग्रुप 4 | ग्रुप 5 | ग्रुप 6 टेलीग्राम चैनल

AUTHOR : MR. SURAJ SINGH JOSHI

Hey, मैं Suraj Singh Joshi " #GKPADHOINDIA " का Educational Author (Founder) हूँ. जहाँ तक मेरे Education का सवाल है, मैं Diploma holder (in electrical engineering), ITI (COPA) और Maths Honours से graduate, हूँ, मुझे शिक्षा से सम्बंधित नॉलेज प्राप्त करना और #GKPADHOINDIA के माध्यम से Educational knowledge अपने प्रियजनों तक पहुँचाना मेरी प्राथमिक रूचि है। इस वेबसाइट को बनाने का उद्देश्य मेरा यह है की मै अपनी वेबसाइट के माध्यम से इन्टरनेट की दुनिया में जरुरतमंदो का कुछ HELP कर पाऊं या उन्हें संतुस्ट कर पाऊं ।कृपया इस वेबसाइट में प्रसारित की जाने वाले पोस्टों और सूचनाओं को जितना हो सके share करें , ताकि ये जानकारियां या सूचनाएं कीसी जरुरतमंद के काम आ जाए ।
This is our Educational website where can be found Education knowledge like information, Online study, technical guide, tips and tricks, earning and advice, Course selection tips, Career Guidance, General Knowledge, and Inspirational Thoughts, etc.


Let’s Get Connected: Youtube | Facebook | Twitter | Instagram | Linkedin | Pinterest