👉सभी प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु उपयोगी

• सबको प्रिय लगने वाला— सर्वप्रिय

• सद् आचरण रखने वाला— सदाचारी

• ज्ञान देने वाली देवी— सरस्वती

• जो अपनी पत्नी के साथ हो— सपत्नीक

• सत्य के लिए आग्रह— सत्याग्रह

• शर्तोँ के साथ काम करने का समझौता— संविदा

• जो सत्य बोलता हो— सत्यवादी/सत्यभाषी

• संहार करने वाला/मारने वाला— संहारक

• जिसका चरित्र अच्छा हो— सच्चरित्र

• न बहुत ठण्डा न बहुत गर्म— समशीतोष्ण

• जो सब कुछ खाता हो— सर्वभक्षी

• सब कुछ पाने वाला— सर्वलब्ध

• जो समस्त देशोँ/स्थानोँ से संबंधित हो— सार्वभौमिक

• रथ हाँकने वाला— सारथि

• जो पढ़ना–लिखना जानता है— साक्षर

• सप्ताह मेँ एक बार होने वाला— साप्ताहिक

• सभी लोगोँ के लिए— सार्वजनिक

• आकार से युक्त (मूर्तिमान)— साकार

• जो सब जगह विद्यमान हो— सर्वव्यापी

• जिसकी ग्रीवा सुंदर हो— सुग्रीव

• जो सोया हुआ हो— सुषुप्त

• सधवा रहने की दशा या अवस्था— सुहाग

• पसीने से उत्पन्न जीव (जैसे जूँ आदि)— स्वेदज

• किसी संस्था या व्यक्ति के पचास वर्ष पूरे करने के उपलक्ष्य मेँ होने वाला उत्सव— स्वर्ण जयंती

• स्त्री के स्वभाव जैसा— स्त्रैण

• गतिहीन रहने वाला— स्थावर

• जिसको सिद्ध करने के लिए अन्य प्रमाणोँ की जरूरत न हो— स्वयंसिद्ध/स्वतः प्रमाण

• अपनी ही इच्छानुसार पति का वरण करने वाली— स्वयंवरा

• जो स्वयं भोजन बनाकर खाता हो— स्वयंपाकी

• जो अपने ही अधीन हो— स्वाधीन

• जो अपना ही हित सोचता हो— स्वार्थी

• सौ वस्तुओँ का संग्रह— सैँकड़ा/शतक

• हमला करने वाला— हमलावर

• सेना का वह भाग जो सबसे आगे हो— हरावल

• हवन से संबंधित सामग्री— हवि

• ऐसा बयान जो शपथ सहित दिया गया हो— हलफनामा

• दूसरे के काम मेँ दखल देना— हस्तक्षेप

• ऐसा दुःख जो हृदय को चीर डाले— हृदय विदारक

• हृदय से संबंधित— हार्दिक

• जिस पर हँसी आती हो/जो हँसी का पात्र हो— हास्यास्पद

• किसी संस्था या व्यक्ति के साठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य मेँ होने वाला उत्सव— हीरक जयंती

• जो बात हृदय मेँ अच्छी तरह बैठ गई हो— हृदयंगम

• दूसरोँ का हित चाहने वाला— हितैषी

• न टलने वाली घटना/अवश्यंभावी घटना/भाग्याधीन— होनहार

• यज्ञ मेँ आहुति देने वाला— होमाग्नि


   विभिन्न प्रकार की इच्छाएँ:

• किसी वस्तु को प्राप्त करने की तीव्र इच्छा— अभीप्सा

• सांसारिक वस्तुओँ को प्राप्त करने की इच्छा— एषणा

• कार्य करने की इच्छा— चिकीर्षा

• जानने की इच्छा— जिज्ञासा

• जीतने, दमन करने की इच्छा— जिगीषा

• किसी को जीत लेने की इच्छा रखने वाला— जिगीषु

• किसी को मारने की इच्छा— जिघांसा

• भोजन करने की इच्छा— जिघत्सा

• ग्रहण करने, पकड़ने की इच्छा— जिघृक्षा

• जिँदा रहने की इच्छा— जिजीविषा

• ज्ञान प्राप्त करने की इच्छा— ज्ञानपिपासा

• तैर कर पार जाने की इच्छा— तितीर्षा

• धन की इच्छा रखने वाला— धनेच्छु

• पीने की इच्छा रखने वाला— पिपासु

• फल की इच्छा रखने वाला— फलेच्छु

• खाने की इच्छा— बुभुक्षा

• खाने का इच्छुक— बुभुक्षु

• जो अत्यधिक भूखा हो— बुभुक्षित

• मोक्ष की इच्छा रखने वाला— मुमुक्षु

• मरने की इच्छा— मुमुर्षा

• मरणासन्न अवस्था वाला/मरने को इच्छुक— मुमूर्षू

• युद्ध की इच्छा रखने वाला— युयुत्सु

• युद्ध करने की इच्छा— युयुत्सा

• शुभ चाहने वाला— शुभेच्छु

• हित चाहने वाला— हितैषी


अनेक शब्दों के लिए एक शब्द और विभिन्न प्रकार की इच्छाएँ [ anek shabdon ke liye ek shabd ] in hindi #gkpadhoindia

✅ प्रिय दोस्तों! इस वेबसाइट में प्रसारित की जाने वाले पोस्टों और सूचनाओं को जितना हो सके उतना "SHARE" करें , ताकि ये सूचनाएं कीसी जरुरतमंद के काम आ जाए . धन्यवाद !🙏
YOUTUBE : WHATSAPP GROUPS : TELIGRAM CHANNEL
ग्रुप 1 | ग्रुप 2 | ग्रुप 3 | ग्रुप 4 | ग्रुप 5 | ग्रुप 6 टेलीग्राम चैनल

AUTHOR : MR. SURAJ SINGH JOSHI

Hey, मैं Suraj Singh Joshi " #GKPADHOINDIA " का Educational Author (Founder) हूँ. जहाँ तक मेरे Education का सवाल है, मैं Diploma holder (in electrical engineering), ITI (COPA) और Maths Honours से graduate, हूँ, मुझे शिक्षा से सम्बंधित नॉलेज प्राप्त करना और #GKPADHOINDIA के माध्यम से Educational knowledge अपने प्रियजनों तक पहुँचाना मेरी प्राथमिक रूचि है। इस वेबसाइट को बनाने का उद्देश्य मेरा यह है की मै अपनी वेबसाइट के माध्यम से इन्टरनेट की दुनिया में जरुरतमंदो का कुछ HELP कर पाऊं या उन्हें संतुस्ट कर पाऊं ।कृपया इस वेबसाइट में प्रसारित की जाने वाले पोस्टों और सूचनाओं को जितना हो सके share करें , ताकि ये जानकारियां या सूचनाएं कीसी जरुरतमंद के काम आ जाए ।
This is our Educational website where can be found Education knowledge like information, Online study, technical guide, tips and tricks, earning and advice, Course selection tips, Career Guidance, General Knowledge, and Inspirational Thoughts, etc.


Let’s Get Connected: Youtube | Facebook | Twitter | Instagram | Linkedin | Pinterest