✍ Most important HIstorical GK Questions Answers 🔰 

1.चौदहवीं शताब्दी में मोरक्को का यात्री इब्न बतूता किसके शासनकाल में भारत आया था ?

(A) जलालुद्दीन खिलजी
(B) फिरोजशाह तुगलक
(C) मोहम्मद बिन तुगलक
(D) अलाउद्दीन खिलजी
उत्तर: (C) मोहम्मद बिन तुगलक

2.प्राचीन भारत में वाकाटक राजवंश के संस्थापक कौन थे ?
(A) रूद्रसेन प्रथम
(B) विंध्यशक्ति
(C) सर्वसेन
(D) प्रवरसेन प्रथम
उत्तर: (B) विंध्यशक्ति

3.निम्नलिखित में से कौन सी वस्तु आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 में सम्मिलित नहीं है ?
(A) लकड़ी का फर्नीचर
(B) सीमेंट
(C) स्कूटर टायर
(D) साबुन
उत्तर: (A) लकड़ी का फर्नीचर

4.16 वीं शताब्दी में किस भारतीय शासक में चांदी का सिक्का जारी किया और इससे रुपए का नाम दिया ?
(A) कृष्णदेव राय
(B) अकबर
(C) हेमू
(D) शेरशाह सूरी
उत्तर: (D) शेरशाह सूरी

5.निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक ने सापेक्षता का सिद्धांत प्रतिपादित किया था ?
(A) अर्नेस्ट रदरफोर्ड
(B) अल्बर्ट आइंस्टाइन
(C) जे जे थॉमसन
(D) अलफ्रेड नोबेल
उत्तर: (B) अल्बर्ट आइंस्टाइन

6.कोलेरू झील निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है ?
(A) केरल
(B) तमिल नाडु
(C) आंध्र प्रदेश
(D) कर्नाटक
उत्तर: (C) आंध्र प्रदेश

7.प्रख्यात संगीतकार पंडित किशन महाराज निम्नलिखित में से किस वाद्य यंत्र से संबंधित थे ?
(A) तबला
(B) मृदंगम
(C) संतूर
(D) सितार
उत्तर: (A) तबला

8.अनंतगिरी पहाड़ियां किस राज्य में स्थित है ?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) केरल
(D) तेलंगाना
उत्तर: (D) तेलंगाना

9.तापमान का एस आई मात्रक निम्नलिखित में से कौन सा है ?
(A) केल्विन
(B) कैंडेला
(C) डिग्री सेल्सियस
(D) डिग्री फारेनहाइट
उत्तर: (A) केल्विन

10.सरहुल त्योहार किस राज्य में मनाया जाता है ?
(A) छत्तीसगढ़
(B) गुजरात
(C) झारखंड
(D) असम
उत्तर: (C) झारखंड

❇️ Most Science important questions❇️

Q11. जब कांच की छड़ को रेशम से रगड़ा जाता है तो छड-
A.ऋनावेशित हो जाती है
B.धनावेशित हो जाती है ✅✅
C.उदासीन रहती है
D.पहले ऋणावेशित होती है फिर धनावेशित

Q12. किसी आवेशित चालक का सम्पुर्ण आवेश उसके-
A.आंतरिक पृष्ठ पर रहता है
B.बाहरी पृष्ठ पर✅✅
C.कुछ आन्तरिक व कुछ बाहरी पृष्ठ पर रहता है
D.सभी सत्य है

Q13. दो विद्युत आवेशों के बीच लगने वाले बल से सम्बन्धित है
A.एम्पीयर का नियम
B.कुलॉम का नियम✅✅
C.फैराडे का नियम
D.ओम का नियम

Q14. यदि दो विद्युत आवेशों के मध्य दूरी को आधा कर दिया जाये तो उनके मध्य विद्युत बल का मान हो जायेगा
A.आधा
B.दूना
C.चौगुना✅✅
D.एक चौथाई

Q15. समान आवेशों में होता है
A.आकर्षण
B.आसंजन
C.विकर्षण✅✅
D.संसंजन

✍ Top 10 GK Questions Answers 🔰

Q.16 निम्नलिखित में से किसने ‘ऋषि आन्दोलन’ चलाया था?
A. शेख़ नुरुद्दीन ✅
B. चैतन्य महाप्रभु
C. रामानन्द
D. बिठोवा

Q.17 ‘आर्य’ शब्द का शाब्दिक अर्थ क्या है?
A. वीर
B. श्रेष्ठ या कुलीन ✅
C. विद्वान
D. यज्ञकर्ता

Q.18 वैष्णव मत किन शासकों के संरक्षण में अपने चरमोत्कर्ष पर पहुँचा?
A. मौर्य
B. कुषाण
C. शुंग
D. गुप्त ✅

Q.19 ऋग्वेद के दसवें मण्डल में किसका उल्लेख पहली बार मिलता है?
A. योद्धा
B. पुरोहित
C. शूद्र ✅
D. चाण्डाल

Q.20 जैन परम्परा के अनुसार जैन धर्म में कुल कितने तीर्थंकर हुए हैं?
A. 25
B. 20
C. 24 ✅
D. 23

Q.21 बाबा रामचन्द्र ने कहाँ पर किसानों को संगठित किया?
A. अवध ✅
B. बिहार
C. बंगाल
D. आन्ध्र प्रदेश

Q.22 निम्न इतिहासकारों में से किसने अकबर को इस्लाम धर्म का शत्रु कहा है?
A. अब्बास ख़ाँ सरवानी
B. बदायूंनी ✅
C. अहमद ख़ाँ
D. मीर अलाउद्दौला कजवीनी

Q.23 ‘महरोली का स्तम्भ लेख’ किस शासक से सम्बन्धित है?
A. चन्द्रगुप्त द्वितीय ✅
B. चन्द्रगुप्त मौर्य
C. अशोक
D. समुद्रगुप्त

Q.24गुप्त काल के किस शासक को ‘कविराज’ कहा गया है?
A. श्रीगुप्त
B. चन्द्रगुप्त द्वितीय
C. समुद्रगुप्त ✅
D. स्कन्दगुप्त

Q.25 गुप्त कालीन सोने की मुद्रा को क्या कहा जाता था?
A. दीनार ✅
B. कर्षापण
C. निष्क
D. काकिनी

✍ Most important Historical, Science and Top 10 GK Questions Answers 🔰 #gkpadhoindia
✅ प्रिय दोस्तों! इस वेबसाइट में प्रसारित की जाने वाले पोस्टों और सूचनाओं को जितना हो सके उतना "SHARE" करें , ताकि ये सूचनाएं कीसी जरुरतमंद के काम आ जाए . धन्यवाद !🙏
YOUTUBE : WHATSAPP GROUPS : TELIGRAM CHANNEL
ग्रुप 1 | ग्रुप 2 | ग्रुप 3 | ग्रुप 4 | ग्रुप 5 | ग्रुप 6 टेलीग्राम चैनल

AUTHOR : MR. SURAJ SINGH JOSHI

Hey, मैं Suraj Singh Joshi " #GKPADHOINDIA " का Educational Author (Founder) हूँ. जहाँ तक मेरे Education का सवाल है, मैं Diploma holder (in electrical engineering), ITI (COPA) और Maths Honours से graduate, हूँ, मुझे शिक्षा से सम्बंधित नॉलेज प्राप्त करना और #GKPADHOINDIA के माध्यम से Educational knowledge अपने प्रियजनों तक पहुँचाना मेरी प्राथमिक रूचि है। इस वेबसाइट को बनाने का उद्देश्य मेरा यह है की मै अपनी वेबसाइट के माध्यम से इन्टरनेट की दुनिया में जरुरतमंदो का कुछ HELP कर पाऊं या उन्हें संतुस्ट कर पाऊं ।कृपया इस वेबसाइट में प्रसारित की जाने वाले पोस्टों और सूचनाओं को जितना हो सके share करें , ताकि ये जानकारियां या सूचनाएं कीसी जरुरतमंद के काम आ जाए ।
This is our Educational website where can be found Education knowledge like information, Online study, technical guide, tips and tricks, earning and advice, Course selection tips, Career Guidance, General Knowledge, and Inspirational Thoughts, etc.


Let’s Get Connected: Youtube | Facebook | Twitter | Instagram | Linkedin | Pinterest