❇️ 11 June 2021 Current Affairs ❇️

Q.1. ऑस्ट्रेलिया में खोजे गए एक बड़े डायनासोर का उपनाम क्या रखा गया है ? [ What is the name of a large dinosaur discovered in Australia? ]

☑️Ans. कूपर [cooper]


Q.2. किस ने छात्रों को इंटरनेट पैक खरीदने के लिए  1000₹ देने की घोषणा की है, ताकि ऑनलाइन शिक्षा पूरी हो सकें ? [Which has announced to give 1000 ₹ to the students to buy internet packs, so that online education can be completed? ]

☑️Ans. नवी मुंबई नगर निगम [Navi Mumbai Municipal Corporation ]


Q.3. किस देश ने एक वैश्विक पहल-मिशन इनोवेशन क्लीनटेक एक्सचेंज लॉन्च किया है ? [Which country has launched a global initiative – Mission Innovation Cleantech Exchange? ]

☑️Ans. भारत [ INDIA ]


Q.4. इजरायल कोरोनाकाल में 15 जून से विश्व का कौन सा देश मास्क-फ्री देश बन जाएगा ? [Which country of the world will become a mask-free country from June 15 during the Israel Corona period? ]

☑️Ans. पहला [ FRIST ]


Q.5. केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय रेल को कितने मेगाहट्ट्ज फ्रीक्वेंसी बैंड में 5 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के आवंटन को मंजूरी दी है ? [The Union Cabinet has approved the allocation of 5 MHz spectrum in how many MHz frequency band to Indian Railways? ]

☑️Ans. 700 मेगाहट्र्ज [ 700 MHZ ]


Q.6. भारत के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम कारोबार क्षेत्र के लिए विश्व बैंक ते कितने मिलियन डॉलर के कार्यक्रम को मंजूरी दी है ? [The World Bank has approved how many million dollar program for India's micro, small and medium enterprise business sector? ]

☑️Ans.  500 मिलियन डॉलर [500 million dollars ]


Q.7. जून, 2021 से 2024 के लिए रंजीतसिंह दिसाले को किस विशिष्ट संस्था का नया शिक्षा सलाहकार नियुक्त किया ? [Ranjitsinh Disale has been appointed as the new education advisor of which specialized institution for June, 2021 to 2024? ]

☑️Ans. विश्व बैंक [world Bank ]


Q.৪. किस हाईकोर्ट ने फैसला सुनाते हुए अब से लीगल की जगह A-4 साइज पेपर यूज किये जाने की घोषणा की है ? [Which High Court has announced the use of A-4 size paper in place of legal from now on while giving its verdict? ]

☑️Ans. इलाहाबाद हाईकोर्ट [ Allahabad High Court ]


Q.9. किस राज्य के मुख्य सचिव रहे अनूप चंद्र पांडेय देश के नए इलेक्शन कमिश्नर नियुक्त किया है ? [Anoop Chandra Pandey, the Chief Secretary of which state has been appointed as the new Election Commissioner of the country? ]

☑️Ans. उत्तर प्रदेश [ Uttar Pradesh ]


Q.10. क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 के टॉप 200 में कितने भारतीय विश्वविद्यालयों को स्थान मिला है ? [How many Indian universities have been ranked in the top 200 of QS World University Rankings 2022? ]

❇️ 11 June 2021 Current Affairs IN HINDI AND ENGLISH , 11 जून करंट अफेयर्स हिंदी एवं इंग्लिस BY MR. SURAJ SINGH JOSHI #GKPADHOINDIA☑️Ans. 3 विश्वविद्यालयों  [3 universities ]

✅ प्रिय दोस्तों! इस वेबसाइट में प्रसारित की जाने वाले पोस्टों और सूचनाओं को जितना हो सके उतना "SHARE" करें , ताकि ये सूचनाएं कीसी जरुरतमंद के काम आ जाए . धन्यवाद !🙏
YOUTUBE : WHATSAPP GROUPS : TELIGRAM CHANNEL
ग्रुप 1 | ग्रुप 2 | ग्रुप 3 | ग्रुप 4 | ग्रुप 5 | ग्रुप 6 टेलीग्राम चैनल

AUTHOR : MR. SURAJ SINGH JOSHI

Hey, मैं Suraj Singh Joshi " #GKPADHOINDIA " का Educational Author (Founder) हूँ. जहाँ तक मेरे Education का सवाल है, मैं Diploma holder (in electrical engineering), ITI (COPA) और Maths Honours से graduate, हूँ, मुझे शिक्षा से सम्बंधित नॉलेज प्राप्त करना और #GKPADHOINDIA के माध्यम से Educational knowledge अपने प्रियजनों तक पहुँचाना मेरी प्राथमिक रूचि है। इस वेबसाइट को बनाने का उद्देश्य मेरा यह है की मै अपनी वेबसाइट के माध्यम से इन्टरनेट की दुनिया में जरुरतमंदो का कुछ HELP कर पाऊं या उन्हें संतुस्ट कर पाऊं ।कृपया इस वेबसाइट में प्रसारित की जाने वाले पोस्टों और सूचनाओं को जितना हो सके share करें , ताकि ये जानकारियां या सूचनाएं कीसी जरुरतमंद के काम आ जाए ।
This is our Educational website where can be found Education knowledge like information, Online study, technical guide, tips and tricks, earning and advice, Course selection tips, Career Guidance, General Knowledge, and Inspirational Thoughts, etc.


Let’s Get Connected: Youtube | Facebook | Twitter | Instagram | Linkedin | Pinterest