13 June 2021 Current Affairs in Hindi

Q.1. किस देश के जेंटलमैन कैडेट को भारतीय सैन्य अकादमी में प्रतिष्ठित मोटिवेशनल ट्राफी से सम्मानित किया है ?
Ans. भूटान

Q.2. किसने दिल्ली के चांदनी चौक में पुनर्निर्मित हरदयाल म्यूनिसिपल हेरिंटेज पब्लिक लाइब्रेरी का उद्धाटन किया है ?
Ans. डॉ. हर्षवर्धन

Q.3. किसने "न्यूज ऑन एयर रेडियो लाइव स्ट्रीम" रैंकिंग जारी की है ?
Ans. प्रसार भारती ऑडियंस रिसर्च

Q.4. 12 जून को विश्वभर में कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. विश्व बाल श्रम निषेध दिवस

Q.5. संयुक्त राष्ट्र के अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद ने किस भारतीय को अपना "शेफ डी कैबिनेट" नियुक्त किया है ?
Ans. के. नागराज नायडू

Q.6. जो बाइडन ने वीचैट और किस एप्प पर लगे प्रतिबंध को हटाने की घोषणा की है ?
Ans. टिकटोक

Q.7. एनीमिया मुक्त भारत सूचकांक 2020-21 की राष्ट्रीय रैंकिंग में किस राज्य को 57.1 स्कोर के साथ तीसरा स्थान मिला ?
Ans. हिमाचल प्रदेश

Q.৪. देश-विदेश के प्रसिद्ध न्यूरोलॉजिस्ट और किस पुरस्कार से सम्मानित डॉ. अशोक पनगड़िया का निधन हो गया है ?
Ans. पद्मश्री

Q.9. फोर्ब्स की भारत श्रेणी में विश्व के सर्वश्रेष्ठ बैंकों की सूची 2021 में भारतीय स्टेट बैंक का रैंक क्या है ?
Ans. 7वी

Q.10. कौनसा देश, जापानी और ऑस्ट्रेलियाई सरकारों के साथ, 'ब्लू डॉट नेटवर्क' अवसंरचना पहल को पुनर्जीवित कर रहा है ?
Ans. अमेरीका

🎯 Daily Current Affairs 13-06-2021

Q.1. Which country's Gentleman Cadet has been honored with the prestigious Motivational Trophy at the Indian Military Academy?
Ans. Bhutan

Q.2. Who has inaugurated the renovated Hardayal Municipal Heritage Public Library in Chandni Chowk, Delhi?
Ans. Dr. Harsh Vardhan

Q.3. Who has released the "News on Air Radio Live Stream" ranking?
Ans. Prasar Bharati Audience Research

Q.4. Which day is celebrated all over the world on 12th June?
Ans. World Child Labor Prohibition Day

Q.5. Which Indian has been appointed by UN President Abdullah Shahid as his "Chef de Cabinet"?
Ans. K. Nagraj Naidu

Q.6. Joe Biden has announced the removal of the ban on WeChat and which app?
Ans. Tiktok

Q.7. Which state was ranked third in the national ranking of Anemia Free India Index 2020-21 with a score of 57.1?
Ans. Himachal Pradesh

Q.8. Dr. Ashok Panagariya, the famous neurologist of the country and abroad and honored with which award has passed away?
Ans. Padma Shri

Q.9. What is the rank of State Bank of India in the Forbes India category list 2021 of the world's best banks?
Ans. 7th

Q.10. Which country, along with the Japanese and Australian governments, is reviving the 'Blue Dot Network' infrastructure initiative?
Ans. America
✅ प्रिय दोस्तों! इस वेबसाइट में प्रसारित की जाने वाले पोस्टों और सूचनाओं को जितना हो सके उतना "SHARE" करें , ताकि ये सूचनाएं कीसी जरुरतमंद के काम आ जाए . धन्यवाद !🙏
YOUTUBE : WHATSAPP GROUPS : TELIGRAM CHANNEL
ग्रुप 1 | ग्रुप 2 | ग्रुप 3 | ग्रुप 4 | ग्रुप 5 | ग्रुप 6 टेलीग्राम चैनल

AUTHOR : MR. SURAJ SINGH JOSHI

Hey, मैं Suraj Singh Joshi " #GKPADHOINDIA " का Educational Author (Founder) हूँ. जहाँ तक मेरे Education का सवाल है, मैं Diploma holder (in electrical engineering), ITI (COPA) और Maths Honours से graduate, हूँ, मुझे शिक्षा से सम्बंधित नॉलेज प्राप्त करना और #GKPADHOINDIA के माध्यम से Educational knowledge अपने प्रियजनों तक पहुँचाना मेरी प्राथमिक रूचि है। इस वेबसाइट को बनाने का उद्देश्य मेरा यह है की मै अपनी वेबसाइट के माध्यम से इन्टरनेट की दुनिया में जरुरतमंदो का कुछ HELP कर पाऊं या उन्हें संतुस्ट कर पाऊं ।कृपया इस वेबसाइट में प्रसारित की जाने वाले पोस्टों और सूचनाओं को जितना हो सके share करें , ताकि ये जानकारियां या सूचनाएं कीसी जरुरतमंद के काम आ जाए ।
This is our Educational website where can be found Education knowledge like information, Online study, technical guide, tips and tricks, earning and advice, Course selection tips, Career Guidance, General Knowledge, and Inspirational Thoughts, etc.


Let’s Get Connected: Youtube | Facebook | Twitter | Instagram | Linkedin | Pinterest